पटना, 3 जून (हि.स.)। बिहार के पटना, गयाजी और दरभंगा जिले के एयरपोर्ट से संचालित होने वाले विमानों के टिकट के दाम सस्ते होने वाले हैं। नीतीश कैबिनेट ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर में 25 प्रतिशत की कटौती की है। एटीएफ पर वैट की दर 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दी गयी है। लंबे समय से बिहार के लोगों की शिकायत थी कि यहां आने वाले विमानों की टिकट दर काफी अधिक है। अब नीतीश सरकार ने उनकी शिकायतों को दूर कर दिया है।

नीतीश कैबिनेट की ओर से लिये गये फैसले के बाद जहां एटीएफ पर पहले 29 प्रतिशत वैट लगता था, वहीं अब सिर्फ 4 प्रतिशत लगेगा। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद बिहार के तीनों एयरपोर्ट पटना, गयाजी और दरभंगा से उड़ान भरने वाले विमानों के टिकट के दाम आने वाले दिनों में सस्ते होंगे। साथ ही विमानों की संख्या भी बढ़ेगी।

47 एजेंडों पर मुहर लगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इसमें कुल 47 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें एक फैसला वाणिज्य एवं कर विभाग का भी रहा। इसके तहत बिहार में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एविएशन टर्बाइन फ्यूल की दर को एक (1) प्रतिशत पर यथावत रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही अन्य मामलों में एटीएफ की बिक्री पर राज्य सरकार द्वारा आगे से 4 प्रतिशत वैट ही लगाया जाएगा।

दर 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दी है
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विमान ईंधन- एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ ( ATF) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दी है। यह कदम बिहार में हवाई सेवाओं को प्रोत्साहन देने और निवेश के माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय बिहार को उन अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाएगा, जिन्होंने पहले ही एटीएफ पर वैट घटाकर हवाई यातायात को विस्तार देने में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने कहा कि इसके पहले केवल रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत 1 प्रतिशत और गया एयरपोर्ट के लिए 4 प्रतिशात वैट दर लागू थी। अब यह सुविधा दूसरे सभी हवाई अड्डों को भी मिलेगी।

अभी तक बिहार में एटीएफ पर वैट की दर 29 फीसदी थी। इससे विभिन्न एयरलाइन्स को विमानों का फ्यूल महंगा खरीदना पड़ रहा था। इसका असर यात्रियों के फ्लाइट किराये पर भी देखने को मिलता है। वैट कम होने से बिहार में हवाई यात्रा का किराया भी घटेगा। विमान कंपनियों को भी इससे फायदा मिलेगा और वह दूसरी चीजों में बेहतर सुविधायें देंगे।

0Shares

बिहार के सीवान में आंधी-तूफान से तबाही,सात लाेगाें की माैत, अनुग्रह राशि की घोषणा

पटना: बिहार में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश से चौतरफा तबाही हुई है। साेमवार देरशाम राज्य के सीवान जिले में इस प्राकृति आपदा में सात लाेगाें की जान चली गई। मृतकाें में दो महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं। आंधी-तूफान के बीच हुई तेज बरसात के बीच बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए हैं। घरों की दीवारें और छतें भरभरा कर ढह गईं।

सीवान के बरहड़िया थाना के बहादुर गांव में 30 वर्षीय मजदूर शाहिद अख्तर की माैत तेज आंधी-तूफान में छत पर काम करते हुए संतुलन बिगड़ने से गिरकर हाे गई। बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव गांव के 55 वर्षीय नंदकिशोर सिंह पर एक नीम का पेड़ गिर गया। उनकी मौके पर मौत हो गई। बसंतपुर थाना क्षेत्र विशुनपुरा गांव में 40 वर्षीय अलीमुन बेगम पर महुआ का पेड़ गिर गया। वह मौके पर जान गंवा बैठे। लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र बाजितपुर गांव के 35 वर्षीय व्यवसायी यूसुफ अली के कार पर बरगद का पेड़ गिर गया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई।

लखनौरा गांव में 52 वर्षीय कलपती देवी घर की दीवार गिरने से मलबे में दब गईं और उनकी जान चली गई। माधोपुर गांव में विजय प्रसाद की पत्नी चंद्रवंती देवी आंगन में थीं। तभी आम का पेड़ उन पर गिर गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में 75 वर्षीय श्रीराम प्रसाद की झोपड़ी ढह गई। वह बाहर नहीं निकल सके और उनके प्राण पखेरू उड़ गए।

राज्य सरकार ने आपदा राहत कोष से पीड़ित प्रत्येक परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। साथ ही आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए घरों का सर्वेक्षण कराने की घोषणा की है।

0Shares

झारखंड में प्रचंड गर्मी, कई जिलों में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के करीब

रांची:  झारखंड में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। राज्य में फिर एक बार प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है। राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ और दिनों तक प्रचंड गर्मी पड़ेगी। 10 जून के बाद दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के सक्रिय होने के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के उत्तरी और इससे लगे मध्य भागों में कहीं – कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश साहेबगंज जिले के राजमहल में 32.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान गोड्डा में 38.8 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री, जमशेदपुर में 38.1, डालटेनगंज में 38.4, बोकारो में 37.5, चाईबासा में तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

0Shares

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ तथा पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर पर रुककर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होगा और यहां पर आकर मिलेगा। मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड में मीठापुर रेलवे क्रासिंग के पास दोनों तरफ सर्विस रोड होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के बचे हुए कार्य को तेजी से पूर्ण करें। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, बाईपास में लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। पटना तथा पटना के बाहर जाने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुनपुन घाट पर भी गए और वहां किए गए सौंदर्योर्गीकरण कार्य का भी जायजा लिया। वहां उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य तथा पुनपुन घाट के सौंदर्गीकरण का कार्य कराए जाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस क्षेत्र का आपने कायाकल्प कर दिया है। क्षेत्र के विकास के लिए आपने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनपुन घाट तक अब लोग आसानी से पहुंच सकेंगे और उन्हें अपने पतरों को पिंडदान करने में सहूलियत होगी। उनकी सारी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। हम हमेशा इधर आते रहे हैं। लोगों की सुविधाओं के लिए हम लगातार कार्य में लगे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने महुली में बिहटा-सरमेरा पथ तथा पटना-गया-डोभी पथ के क्रॉसिंग प्वाइंट अंडर पास के समीप रूककर निर्माणाधीन सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस सर्विस पथ के निर्माण से बिहटा-सरमेरा पथ का पटना-गया-डोभी पथ से लिंक हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ की स्थिति का भी जायजा लिया।

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं । विधानसभा चुनाव की तारीख क्या होगी इसको लेकर राजनीतिक दलों से लेकर आम लोगों में भी जिज्ञासा है।

बिहार के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में चुनाव के तारीख इसके पूर्व ही होंगी। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पर्व और त्यौहार को देखते हुए मतदान की तारीखों की घोषणा की जाएगी। नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए तारीखों की घोषणा की जाएगी। ताकि त्योहारों के कारण चुनाव प्रक्रिया पर कोई असर ना पड़े।

सूत्रों के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त जून में ही बिहार दौरे पर आएंगे। चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगी। जिसके बाद चुनाव आयोग मतदान की तारीखों की घोषणा करेगा।

3 चरणों में हो सकते हैं चुनाव!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 तीन चरणों में हो सकता है। इसके पूर्ण 2015 में चुनाव पांच चरणों में कराए गए थे। जबकि 2020 में तीन चरणों में मतदान हुए थे। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बार भी तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने शुरू कर दी है तैयारी
चुनाव आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू कर दी गई है। हर जिले में EVM के एफ एल सी का कार्य प्रारंभ है। वहीं कई जिलों में एफ एल सी के बाद मॉक पोल की प्रक्रिया को पूर्ण कर ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। उधर जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई है। चुनाव में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले कर्मियों का डेटा तैयार किया जा रहा है वहीं मतदान केंद्रों पर सुविधा के साथ साथ नए मतदान केंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बार मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सूची में नाम रहेंगे।

राजनीतिक दल और भावी प्रत्याशी भी चुनाव मोड में
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक दलों की तैयारी बढ़ती जा रही है। साथ ही भावी प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्र में जनता तक अपनी छवि बनाने में जुटे हैं।

0Shares

Bihar: राज्य के 47 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बिहार सरकार ने एकसाथ राज्य के 47 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के बाद पटना के डीएम समेत करीब-करीब सभी जिलों के जिलाधिकारी बदल गए हैं।

सरकार ने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को प्रमोशन देते हुए पटना प्रमंडल का आयुक्त बना दिया है। डा. चंद्रशेखर सिंह लंबे समय से पटना डीएम का पद पर तैनात थे। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी जगह गया के डीएम त्यागराजन एस.एम को पटना का डीएम बना दिया है। त्यागराजन 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

इसके अलावा दरभंगा के डीएम राजीव रौशन को सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया है जबकि आईसीडीएस के निदेशक कोशल किशोर को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं मुंगेर के डीएम अवनिश कुमार सिंह को मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। राज कुमार को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। वह पहले कम्फेड पटना के प्रबंध निदेश के पद पर तैनात थे।

0Shares

Patna: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने शुक्रवार को सवर्ण जातियों के विकास के लिए उच्च जाति आयोग का गठन किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जनजाति आयोग का भी गठन किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश सरकार ने उच्च जाति आयाेग एवं अनुसूचित जनजाति आयाेग का किया गठन

इन दोनों आयोगों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ तीन सदस्य भी होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।

महाचंद्र प्रसाद सिंह बने उच्च जाति आयोग के अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह को उच्च जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया है। महाचंद्र प्रसाद सिंह पूर्व में मंत्री भी रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन प्रसाद को उच्च जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, दयानंद राय , जय कृष्ण झा और राजकुमार सिंह को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। उच्च जाति आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।

0Shares

Patna, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर भारत के युवा क्रिकेटिंग सितारे वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। इस विशेष भेंट के दौरान प्रधानमंत्री ने वैभव को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल क्रिकेट भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।संक्षिप्त बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने वैभव की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की और कहा कि देशभर में उनके खेल की खूब तारीफ हो रही है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “पटना एयरपोर्ट पर भारत के युवा क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनकी क्रिकेट प्रतिभा को पूरे देश में सराहा जा रहा है! उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।”

बीसीए अध्यक्ष की पहल से हुई खास मुलाकात

इस मुलाकात को संभव बनाने का श्रेय बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी को जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और बीसीसीआई से विशेष अनुमति लेकर वैभव को गुरुवार को पटना बुलाया और प्रधानमंत्री से भेंट करवाई।

बीसीए अध्यक्ष ने कहा, “यह सिर्फ वैभव के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार क्रिकेट के लिए एक उपलब्धि है। इससे साबित होता है कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस ज़रूरत है सही मंच, अवसर और मार्गदर्शन की।”

आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं वैभव

बिहार से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे और सबका ध्यान खींचा था। पिछले साल वह आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.1 करोड़ में टीम में शामिल किया था।

 

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमके

वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रन की पारी खेलकर लिस्ट-ए में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए यूथ टेस्ट मैच में सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़कर भारत की ओर से सबसे तेज़ यूथ टेस्ट सेंचुरी बनाने का कारनामा किया। इसके अलावा एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भी दो अहम अर्धशतकों के साथ भारत को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वैभव की यह मुलाकात उनके करियर के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो सकती है और बिहार क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की एक नई उम्मीद भी।

 

0Shares

Patna, 30 मई (हि.स.)। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने शुक्रवार को सवर्ण जातियों के विकास के लिए उच्च जाति आयोग का गठन किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जनजाति आयोग का भी गठन किया गया है। इन दोनों आयोगों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ तीन सदस्य भी होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह को उच्च जाति  आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह को उच्च जाति  आयोग का अध्यक्ष बनाया है। महाचंद्र प्रसाद सिंह पूर्व में मंत्री भी रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन प्रसाद को उच्च जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, दयानंद राय , जय कृष्ण झा और राजकुमार सिंह को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। उच्च जाति आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।

 

सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्षों के लिए होगा।

राज्य सरकार ने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का भी गठन किया है। पश्चिम चंपारण के रहने वाले शैलेंद्र कुमार को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सुरेंद्र उरांव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रेमशिला गुप्ता , तल्लू बासकी और राजू कुमार सदस्य बनाए गए हैं। इस आयोग का कार्यकाल भी तीन वर्षों का होगा। दोनों आयोग के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्षों के लिए होगा।

 

0Shares

Patna, 30 मई (हि.स.)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बिहार के बिक्रमगंज में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बीते 20 साल के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में बहुत काम हुआ है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब 24 नवम्बर 2005 को राजग की सरकार बनी, जिसमें भाजपा और जदयू शामिल रही, उसके पहले जो सरकारें थी, उन्होंने राज्य में कोई काम नहीं किया था।

हम लोग पूरे तौर से बिहार के विकास में लगे हैं- नीतीश कुमार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कितनी बड़ी संख्या में महिलाएं दिख रही हैं। इसके पहले वालों ने कोई काम किया था क्या ? जब से हम लोग सरकार में आए तब से हमने सबके लिए काम किया है । हम लोग पूरे तौर से बिहार के विकास में लगे हैं और अच्छे से काम हो रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य किया गया। सड़क, पुल, पुलिया का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया गया। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया गया। गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया। अभी हाल में, कुछ नई बसावटें और कुछ नये घर बन रहे हैं। इस साल जून तक हर घर बिजली, हर घर शौचालय और हर घर नल का काम पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने केंद्र द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले पर खुशी जाहीर की 

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत सभी योजनाओं में तेजी से काम चल रहा है। युवक और युवतियों को सरकारी नौकरी उपलब्ध करवायी जी रही है। पिछले साल भी हम घूमे और इस साल भी जनवरी से फरवरी के दौरान पूरे राज्य में घूमे हैं । तमाम मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान हमने 50 हजार करोड़ रुपये के 430 नई योजनाएं शुरू की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार के बजट में बिहार को काफी कुछ दिया, जिसमें एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे खास है। जो कुछ भी बिहार को मिला है वह गौरव की बात है। केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है, यह बहुत खुशी की बात है।

इससे पहले

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का बिक्रमगंज में जोरदार स्वागत किया। मंच से नीतीश ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री पधारे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से जो कार्य होने वाला है, जिसमें दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन, तीन रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और चार योजनाओं, जिसमें सुपर पॉवर पलांट का निर्माण तथा पथों और पुलों के निर्माण शामिल हैं। इन सबका शिलान्यास किया जा रहा है। इन सबकी लागत करीब 48,500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इन योजनाओं से बिहार को काफी फायदा होगा, इसके लिए मैं उनका नमन करता हूं और हृदय से धन्यवाद करता हूं।

  • प्रधानमंत्री ने किया इन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण-पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क।

    – गोपालगंज में चार लेन एलिवेटेड, लागत 249 करोड़ रुपये।

    – सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग।

    – सोन नगर-मुहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन।

    – जहानाबाद में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण।

    – कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन।

    – नवीनगर में फेज-दो के तहत 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाई।

    – एनएच-922 पर बक्सर और भरौली के बीच गंगा पुल।

    – रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच 119 डी, लागत 1083 करोड़ रुपये।

    – हार्डिंग पार्क, पटना में 5 टर्मिनल का रेलवे प्लेटफॉर्म।

    – एनएच-119 ए के पटना-आरा-सासाराम खंड चार लेन।

    – एनएच-319 बी के वाराणसी-रांची-कोलकाता छह लेन।

0Shares

नालंदा,बिहारशरीफ 30 मई (हि.स.)। नालंदा जिले के नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमसपूर गांव में शुक्रवार की सुबह काम पर जा रहे मजदूर की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी।अचानक इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक स्वर्गीय चंदेश्वर गोप का 35 वर्षीय पुत्र सिंकदर यादव है।

परिजन ने पड़ोसी गुड्डू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है,जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे मजदूरी करने जा रहे थे कि पूर्व से घात लगाये दो बाईक सवार युवक ने पिताजी काे तीन गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल युवक ने शोर मचाया, जिससे परिवार के लोग और परिजन उन्हें तुरंत नालंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

दो महीने पहले उनके घर में तंत्र-मंत्र से जुड़ा सामान फेंका गया था

संतोष कुमार ने बताया कि लगभग एक साल पहले पड़ोस की एक महिला से कहासुनी के बाद से आरोपित के द्वारा लगातार उनके परिवार को धमकी दे रहा था। दो महीने पहले उनके घर में तंत्र-मंत्र से जुड़ा सामान फेंका गया था और उनके पिता पर हमला भी किया गया था। कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली। इस संबंध में थाने में कई बार शिकायत और लिखित आवेदन भी दिए गए लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है

थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। आरोपी गुड्डू यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

0Shares

Patna: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बिहार ग्रामीण बैंक, बभनगामा शाखा, सीतामढ़ी (बिहार) के शाखा प्रबंधक और एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी (निजी व्यक्ति) को एक शिकायतकर्ता से 10,000/- रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 29/05/25 को उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। आरोप था कि शिकायतकर्ता को 2022 में पहले ही स्वीकृत और वितरित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) ऋण से संबंधित सब्सिडी राशि जारी करने के लिए आरोपियों ने 15,000/- रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

अब पटना की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा

सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 10,000/- रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 30/05/2025 को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई, पटना की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। सीबीआई ने सीतामढ़ी (बिहार) स्थित आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
जांच जारी है।

0Shares