नालंदा : बिहार के राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह राज्य का पहला स्टेडियम होगा. राज्य सरकार द्वारा अगले तीन वर्षों में इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है. करीब 90 एकड़ में बननेवाले स्टेडियम पर कुल 740 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यहां क्रिकेट समेत 40 इनडोर और आउटडोर खेल की व्यवस्था होगी. क्रिकेट स्टेडियम में 45 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी.

राजगीर के ठेरा और हिन्दूपुर गांव के पास 90 एकड़ में 740.82 करोड़ की लागत से बनने वाले राज्य खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास और कार्यारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. इस मौक़े पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस राज्य खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारी पूरी है. सड़क और बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया गया है. इसके निर्माण पर 740.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे. क्रिकेट के अलावा आउटडोर और इनडोर के कुल 28 खेलों का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा. तीन साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे विश्वस्तरीय बनाया जाएगा.निर्माण का जिम्मा शापोरजी पालोंजी एंड कंपनी को दिया गया है, जो तीन वर्षों तक इसका रख-रखाव भी देखेगी. इसके लिए प्रखंड के पिलखी पंचायत में 90 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई है. कैम्पस में रिसर्च सेंटर, फिटनेस सेंटर, मोटिवेशन सेंटर, स्पोर्ट्स लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल, कैफेटेरिया, हॉस्टल आदि बनाए जाएंगे.

इसी के पास फिल्म सिटी, आईटी सिटी, अंतर्राष्ट्रीय वाद-विवाद केन्द्र भी बनाए जाने हैं. इसके लिए भी बाउंड्री का काम तेजी से चल रहा है.सभी योजनाओं को मिलाकर पांच किलोमीटर क्षेत्र में चहारदीवारी बनाई जानी है, जिसे 16 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इन सभी याजनाओं के लिए ठेरा-हिन्दुपुर व नेकपुर मौजा में 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताबदियारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लालजी टंडन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जन्म भूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि लोग यहाँ आकर घूम और उनके विचारों को आत्मसात कर सके. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और विचार आज भी लोगों को गौरवान्वित करते है.युवा पीढ़ी को उनके विचारों को अपनाना चाहिए. युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जयप्रकाश के विचार और आदर्श एक सशक्त माध्यम है.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा समेत लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना होगी. जयप्रकाश जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने इसकी घोषणा की. कुलाधिपति ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में जयप्रकाश नारायण के नाम पर चेयर स्थापित कर छात्रों को रिचर्स से जोड़ने की बात कही. इसके पहले सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्यपाल से इसकी मांग की थी.

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण आज भी हमारे बीच अपने आदर्शों और विचार के माध्यम से जीवंत है. उनकी विचारों को युवा पीढ़ी को अपनाना चाहिए. युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जयप्रकाश के विचार और आदर्श एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने हेतु सतत प्रयास करने की बात कही.
इसके पूर्व राज्यपाल ने लोकनायक की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया. उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा समेत लोग मौजूद थे.

 

0Shares

वाराणसी: नवरात्र में थावे माता के दर्शन को लेकर रेलवे ने भक्तो को सुविधा प्रदान की है. पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा है कि सीवान-थावे बड़ी लाइन प्रखण्ड में थावे – हथुआ स्टेशनों के मध्य किमी. 27/2-5 पर थावे से 0.99 किमी. एवं हथुआ से 8.67 किमी. की दूरी पर देवी स्थान हाल्ट स्टेशन  पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर दिनांक-10.10.2018 से लगने वाले नवरात्र मेला को देखते हुए मेला अवधि में इस प्रखण्ड पर चलने वाली सभी अप एवं डाउन साइड की गाड़ियों का ठहराव इस शारदीय नवरात्र में दिनांक 10.10.2018 से 18.10.2018 (नौ दिन) तक की अवधि के लिए दिया जाना है.

देवी स्थान हाल्ट से/को दिघवा दुबौली को जारी टिकटों के दूरी के अनुरूप रु.5.00 अतिरिक्त किराया देय होगा.

0Shares

Chhapra: सारण वासियों को छपरा लखनऊ एक्सप्रेस के रूप में तोहफा मिला है. छपरा कचहरी वाया मशरक, थावे होकर लखनऊ जाना अब आसान होगा. 11 अक्टूबर को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ट्रेन सप्ताह में फिलहाल 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार चलेगी. छपरा कचहरी से शाम 6:50 पर ट्रेन खुलेगी और भाया मशरक, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर होते हुए सुबह 8:15 पर लखनऊ पहुंचेगी.

ट्रेन में कोचों की संख्या 20 होगी. जिनमें एसएलआर दो, एसी 3 टायर टू, स्लीपर क्लास 6, सामान्य कोच 10 होंगे.

0Shares

Chhapra: भाजपा कार्यकर्त्ता व अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. भाजपा के आह्वान पर दुकानों को बंद कराया गया. वही उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल परिसर लाया गया जहाँ चिकित्सकों और कर्मियों ने अपने साथी कर्मी के अंतिम दर्शन किये और पुष्पांजलि की. जबकि सारण जिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्यों ने मुँह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. इस दौरान अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही. साथी की हत्या से अस्पताल कर्मी मर्माहत दिखे.

सांसद सिग्रीवाल ने शव को दिया कंधा
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी अस्पताल परिसर पहुंचे और अंतिम दर्शन किये. सांसद ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और भावुक हो गए.

इसे भी पढ़े: मिलनसार और सबके चहेते थे पीयूष आनंद

सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीयूष की हत्या मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह मिलनसार और नेक दिल था. उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा की यही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे आन्दोलन करेंगे. किसी भी कीमत पर अपराधी बख्से नहीं जायेंगे. उन्होंने जिले में लगातार हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई मामलों में अबतक अपराधियों की गिरफ़्तारी भी नहीं हुई है. जो पुलिस प्रशासन के रवैये पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. सांसद ने कहा कि अपने साथी की शहादत को वे व्यर्थ नहीं जाने देंगे. किसी भी कीमत पर अपराधियों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करे.

इसे भी पढ़े: भाजपा नेता सह अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

इस दौरान भाजपा नेता कन्हैया सिंह, श्रीनिवास सिंह, शांतनु सिंह, राहुल मेहता, धनञ्जय कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा, बजरंग दल कार्यकर्त्ता और अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Patna: बिहार बोर्ड ने राज्य के 47 उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों व इंटर कॉलेजों की संबद्धता रद्द कर दी है. पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में संबद्धता समिति द्वारा की गयी अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को बोर्ड की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में उक्त निर्णय लेते हुए संबंधित आदेश जारी कर दिया गया. बैठक में वैशाली जिले के श्री रामचंद्र उच्च माध्यमिक प्लस टू इंटर स्तरीय विद्यालय, राजापाकर की उच्च माध्यमिक की तीनों संकायों की संबद्धता को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया. वहीं, चार विद्यालयों द्वारा दिये गये शोकॉज का जवाब के आलोक में उनका स्थलीय निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद ही बोर्ड के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया.

47 संस्थानों की सूची, जिनकी खत्म हुई संबद्धता

  • जनार्दन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसहरवा, नरकटियागंज, प. चंपारण
  • इंदु देवी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मलदहिया, नरकटियागंज, पश्चिम चंपारण
  • बालाजी इंटर महाविद्यालय, पानापुर करियात, सूरतपुर, कांटी, मुजफ्फरुपर
  • अमरनाथ मिश्र उमा विद्यालय, दयालपुर, धनसोई, बक्सर
  • कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया बाजार, बक्सर
  • बीएन भगत उच्च माध्यमिक विद्यालय, इटाढ़ी, बक्सर
  • बीडी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुकुढ़ा रोड, बिझौरा, बक्सर
  • नंदलाल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिकरौल लख, डाफाडिहरी, बक्सर
  • त्रिमूर्ति इंटर महाविद्यालय, इस्माईलपुर, पुनपुन, पटना
  • उदयनाचार्य विद्याकर कवि इंटर कॉलेज, कड़मा, आलमनगर, मधेपुरा
  • बिंदेश्वरी प्रसाद मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मराची, परैया, गया
  • आईडियल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, मस्तलीपुर, मोहनपुर, गया
  • महादेव मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, भारे, राजा बिगहा, फतेहपुर, गया
  • गौतमबुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खिजरसराय, गया
  • अंजलि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, काजीचक, गया
  • सुरेंद्र नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायण नगर, खरखुरा, नवादा
  • एसएमपी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर, गया
  • डॉ महेंद्र प्रसाद मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरियापुर, चेरकी, शेरघाटी, गया
  • जगदीश्वर नाथ दफ्तुआर उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपराही मोड़, आमस, गया
  • मंजूर आलम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आंती, गया
  • गोपाल प्रसाद याद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुना कला, गया
  • उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, काबर आंती, कोंच, गया
  • सीताराम यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, जय प्रकाश नगर, मटिहानी, बोधगया, गया
  • ओम शांती उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशचक, इटवां, मोहनपुर, गया
  • महामाया प्रजापति गौतमी महिला उमा विद्यालय, बोधगया, गया
  • बीएनएमडी प्लस टू उच्च विद्यालय, लखीसराय
  • रामबालक प्रसाद सिंह द्रौपदी देवी माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खुटहाडीह, लखीसराय
  • हृदय प्रसाद मुंशीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालगंज
  • जगदेव सिंह रामचन्द्र विंध्यवासिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिश्रोलिया, अफजलपुर, वैशाली
  • योगेंद्र सिंह बासमती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, जंदाहा, वैशाली
  • महेंद्र मानकी शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बैरी, सिंघेश्वर, मधेपुरा
  • संजय सिंह यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, रफीगंज, औरंगाबाद
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय, पंडुपा, नारदीगंज, नवादा
  • डॉ सिद्धेश्वर सिंह मेमोरियल उमा विद्यालय, चंदौती, गया
  • लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज, लोहरा, बड़हिया, लखीसराय
  • संतोष उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरारू, गया
  • जीवन ज्योति आवासीय विद्यालय, बनमनखी, पूर्णिया
  • हरिनंदन चंद्रवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिक्रमगंज, रोहतास
  • एमडी सैफ कॉलेज, बिक्रमगंज, रोहतास
  • सुनील सिंह यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंद्रहिया, सासाराम, रोहतास
  • भिखर राय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पातेपुर, वैशाली
  • गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह नंद किशोर नारायण सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज चंद्रगढ़, नवीनगर, औरंगाबाद
  • सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरातालाब, बिहारशरीफ, नालंदा
  • पोल्हावन सिंह रामज्योति देवी बृजनंदन सिंह शारदा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैजू टोला, रिविलगंज, छपरा
  • आशा सिन्हा मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरियापुर, बरूआ, सोनपुर, सारण
  • बाबा गणिनाथ महाविद्यालय, डेहरी ऑन सोन, रोहतास
  • महात्मा गांधी इंटर महाविद्यालय, जहानाबाद
0Shares

Chhapra (Aman Kumar): दो दिवसीय 2सरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का उद्घाटन शहर के एकता भवन में शनिवार को होमगार्ड के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डॉ हरेंद्र सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल समेत गण्यमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने भोजपुरी भाषा की महत्ता को लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भोजपुरी भाषा को बचाने के लिए दिन रात बहुत से लोग खुद को न्योछावर कर रहे हैं. उन्होंने भोजपुरी में बढ़ी अश्लीलता के खिलाफ जमकर आवाज उठायी. साथ ही लोगों से भाषा मे अश्लीलता फैलाने वालों का विरोध करने की अपील की. उन्होंने ऐसे लोगों को कहीं भी बुलाकर सम्मानित न करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि भोजपूरी भाषा समाज और हमारी संस्कृति की अन्तरात्मा है. भाषा व्यवहार में होती है. यह भाषा दुनियाभर के 20 से अधिक देशों में 25 करोड़ लोग के बीच बोली जाती है. लेकिन अश्लीलता की वजह से हमारे यहां यह भाषा संकट में हैं.

भोजपुरी भाषा पर संकट 
इस दौरान उन्होंने बचपन की यादों को भी साझा किया और लोगों को भोजपुरी से और भी गहराई से जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भोजपुरी समाज की अपनी एक अलग ही संस्कृति और परम्परा है. पिछले कुछ दशकों में अंग्रेजी सभ्यता के आने से इस भाषा की संस्कृति में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि बाहर के प्रदूषण से हमें अपनी संस्कृति और परम्परा को बचाना है.

मद्यनिषेध को लेकर किया जागरूक
इसके अलावें डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों को मद्यनिषेध को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने नशा छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार को नशामुक्त करने के लिए सरकार ने कदम उठाए है. सभी मिलकर प्रयास करें तो एक दिन ज़रूर कामयाबी मिलेगी.

इस दौरान प्रो केके द्विवेदी ने कहा कि भाषा का भी संस्कार होता है. अगर यही संस्कार विहीन होगी तो भाषा मर जाएगी. उन्होंने इस दिशा में जागरूक लोगों से सार्थक कदम उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाषा के साथ आत्मीय सम्बन्ध होना चाहिए. साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में भोजपुरी में पढ़ाई को लेकर मांग की. इसके अलावें कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को विधान पार्षद ई सचिदानन्द राय, प्राचार्य प्रमेंद्र रंजन, विधायक सीएन गुप्ता, सीपीएस निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, प्रो उषा वर्मा, संयोजक उमाशंकर साहू, महासचिव अजित सिंह ने भोजपुरी को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की.

कार्यक्रम में भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर आवाज उठाई गई.

0Shares

गोपालगंज: एसपी ने थानेदार को शराब बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गोपालगंज एसपी राशिद जमां ने बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो को शराब बेचने के आरोप में जहां रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया वहीं एक एएसआई सुधीर कुमार को भी हिरासत में लिया गया है.

दोनों के ऊपर थाना परिसर से ही जब्त शराब को बेचने का आरोप है. सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक एसपी राशिद जमा को सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो जब्त की गई शराब की डिलिवरी कर रहे हैं. इसी सूचना पर एसपी देर रात बैकुंठपुर थाना पहुंचे.

यहां उन्होंने पहले थाना परिसर की तलाशी ली. इसके बाद थानाध्यक्ष के चेम्बर की जांच की. जांच में पाया कि थानाध्यक्ष खुद जब्त शराब की डिलिवरी करने की तैयारी कर रहे हैं. इसी के आधार पर एसपी ने खुद थानाध्यक्ष और एएसआई को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

0Shares

Chhapra: सूबे के 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर को समस्तीपुर, बिहार सैन्य पुलिस 10 की समादेष्टा गरिमा मलिक को एसएसपी दरभंगा, दरभंगा के एसएसपी मनोज कुमार को एसएसपी मुजफ्फरपुर.

वही भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार को बेगूसराय, बेगूसराय के एसपी आदित्य कुमार को भोजपुर एसपी बनाया गया है. जबकि समस्तीपुर के एसपी दीपक रंजन को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 10 पटना व अतिरिक्त प्रभार पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का कमान सौंपा गया है. विनय तिवारी (सहायक पुलिस अधीक्षक, परिक्षयमान, बेगूसराय) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गोपालगंज के पद पर तैनात किया गया है.

0Shares

पटना: पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे. पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर 16.94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर का होगा. निजी एजेंसी राइट्स लिमिटेड ने पटना मेट्रो का संशोधित डीपीआर नगर विकास विभाग को सौंप दिया है. हाईकोर्ट और इनकम टैक्स चौराहे के पास पहले दो मेट्रो स्टेशन बनने थे लेकिन अब एक स्टेशन ही बनेगा. एक स्टेशन कम होने से मेट्रो की लागत करीब 1700 करोड़ रुपए कम हो गई.

पटना जंक्शन एक इंटरचेंज स्टेशन होगा, जहां लोग एक कॉरिडोर से उतरकर दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो पकड़ सकेंगे. इस जंक्शन पर एक स्टेशन अंडरग्राउंड जबकि दूसरा एलीवेटेड होगा.

पहला कॉरिडोर (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) – इस रूट में दानापुर, रूपसपुर, सगुना मोड़, राजा बाजार, गोल्फ क्लब, चिड़ियाखाना, रूकुनपुरा, विकास भवन, विद्युत भवन, जंक्शन, मीठापुर बस स्टैंड आदि मेट्रो स्टेशन होंगे. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी होगी. इसमें 5.49 किमी एलीवेटेड और 11.21 किमी अंडरग्राउंड होंगे. इस कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या 12 होगी.

दूसरा कॉरिडोर (नार्थ-साउथ कॉरिडोर) – इस रूट में पटना जंक्शन, पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पीयू, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु जीरोमाइल, आईएसबीटी आदि मेट्रो स्टेशन होंगे. नार्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किमी होगी. इसमें 9.90 किमी एलीवेटेड और 5.55 किमी अंडरग्राउंड होंगे. इस कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या 12 होगी.

0Shares

Muzaffarpur: बाइक सवार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके एक सहयोगी को शहर के बनारस बैंक चौक के पास सरेशाम AK-47 से भून डाला. दोनों की मौत मौके पर ही हो गई.

 

 

 

 

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक समीर कुमार अपनी कार से घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने बनारस बैंक चौक के पास AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग गाड़ी के सामने से हुई. जिससे समीर कुमार और उनके सहयोगी को कई गोली लग गयी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली दोनों के मुंह, गर्दन और छाती में लगी.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. इस घटना के बाद पूरे शहर में भय का वातावरण है. लोग बिहार में गिरती कानून व्यवस्था का हवाला दे रहे है.

0Shares