पटना: प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजप्रताप ने कहा, ”जैसे रायबरेली और अमेठी कांग्रेस की पारंपरिक सीट है वैसे ही सारण की सीट हमारे परिवार की पुश्तैनी सीट रही है और मैं अपनी मां राबड़ी देवी से अनुरोध करता हूं कि वे यहां से चुनाव लड़ें. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मैं वहां से खुद चुनाव लड़ूंगा.

लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वो सारण सीट से चुनाव लड़ेंगे. सारण से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है.


शादी के कुछ दिनों बाद से ही परिवार से नाराज चल रहे और पटना में अलग रह रहे तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान परिवार से लेकर पार्टी के कई नेताओं पर आरोप लगाए और कहा कि आरजेडी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है.

0Shares

Chhapra: भारत के छात्र फेडरेशन (SFI) के तत्वाधान मे राजेन्द्र कालेज के दर्जनों छात्रों ने सारण समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांग पत्र सौंपा. एसएफआई नगर उपाध्यक्ष सद्दाब अहमद मजहरी के नेतृत्व मे प्राचार्य का घेराव करते हुये कहा कि लगभग दर्जनों छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रायोगिक परीक्षा के अंक से प्रभावित हुआ है. छात्रों का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षा के समय छात्रों से कालेज प्रशासन द्वारा रुपया मांगा गया था. लेकिन छात्रों ने देने से इंकार कर दिया. जिसके फलस्वरुप छात्रों को कम अंक देकर कॉलेज प्रशासन ने षडयंत्रकारी तरीके से फेल कराने की कोशिश किया है.

तत्पश्चात् प्रदर्शनकारी छात्रों के नेतृत्वकर्ता एसएफआई के उपाध्यक्ष मजहरी के नेतृत्व मे पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने समाहर्ता सारण के समक्ष छात्रों की समस्याओ को स्मार पत्र के माध्यम से सौपा. मांग पत्र पर विचार करते हुए समाहर्ता सारण ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि घटना की सत्यता की जाच कराकर प्राचार्य एवं बिहार बोर्ड दोनो से बात कर एक सप्ताह के अंदर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए सकारात्मक पहल किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर छपरा-बलिया खण्ड के किमी 8/8-9 पर गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के यार्ड में सुबह 9.40 बजे 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस के पिछले 13 कोच पटरी से उतर गये.

इस घटना के बाद छपरा-बलिया मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है. छपरा से 10.15 बजे चलकर दुर्घटना राहत गाड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुॅच गयी.

इसे भी पढ़े:  छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, यहाँ देखें डिटेल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मुख्यालय गोरखपुर से महाप्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के. पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्रीकान्त सिंह, मुख्य चिकित्सा निदेशक डा नवल किशोर यादव, मुख्य ट्रैक इंजीनियर सतीश पाण्डेय तथा वाराणसी से मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी एस.के.झा सहित मण्डलीय अधिकारियों एवं चिकित्सा दल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर राहत एवं पुर्नस्थापना कार्य की देख-रेख की गई.

दुर्घटना में मामुली रूप से घायल 06 यात्रियों में से 05 को घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद वे लोग चले गये तथा एक महिला यात्री जिनको हाथ में हल्की खरोचें आयी थी उन्हें जिला चिकित्सालय, छपरा में रेलवे डाॅक्टरों कि देख-रेख में उपचार कराया गया.

दुर्घटना की जानकारी देने के लिए वाराणसी- 0542-2224742, 0542-2226768 बलिया-9794843932, मऊ-9794843921, छपरा-06152-237807 हेल्प लाइनें खोली गयी है.

4 गाड़ियां निरस्त तथा 12 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

इस घटना के बाद 4 गाड़ियों को निरस्त किया गया है वही 12 गाड़ियों के परिचालन के लिए मार्ग बदला गया है. साथ ही 02 गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन किया गया.


निरस्तीकरण – (31 मार्च, 2019 को)

1. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस

2. 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी

3. 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी

4. 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी

मार्ग परिवर्तन

1. 30 मार्च, 2019 को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

2. 31 मार्च, 2019 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-गौतम स्थान-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

3. 29 मार्च, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

4. 31 मार्च, 2019 को जयनगर से प्रस्थान कर करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलायी गयी.

5. 30 मार्च, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

6. 29 मार्च, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर रतनपुरा-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी.

7. 31 मार्च, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-औंडिहार के रास्ते चलायी गयी.

8. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलायी गयी.

9. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलेगी.

10. 30 मार्च, 2019 को लोकमान्यतिलक (ट) से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्यतिलक (ट)-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

11. 30 मार्च, 2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

12. 31 मार्च, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्यतिलक (ट) एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औड़िहार के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी गयी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन

1. 30 मार्च, 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस कि यात्रा बलिया में समाप्त कर दी गयी और यह गाड़ी बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रही.

2. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस कि यात्रा बलिया से चलायी जायेगी और यह गाड़ी छपरा-बलिया के मध्य निरस्त रही.

ट्रेन हादसे में घायलों की सूची

1. पंकज कुमार गुप्ता (25)
रघुनाथपुर, सिवान
2. शिवम कुमार (18) मलमालिया, सिवान
3. केशव कुमार (25) बनियापुर
4.धीरज श्रीवास्तव (16) बलिया
5. दिलीप कुमार (34) ऐतवारपुर परसा

0Shares

Patna: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिशा में बेहतर कार्य करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिकॉर्ड 28 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिए है.

शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव और बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया.

बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में 79.76 प्रतिशत छात्र पास हुए है. उन्होंने बताया कि विज्ञान में 81.20 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, कला संकाय में 76.05 प्रतिशत छात्र पास हुए है.

परीक्षा में 7 लाख 62 हज़ार परीक्षार्थी शामिल थे.

.

यहाँ देखें रिजल्ट
http://www.bsebinter.edu.in www.biharboardonline.bihar.gov.in ◆http://bsebbihar.com

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा के लिए रेलवे आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस वाया गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का नंबर 04036/04035 है. यह ट्रेन 13 फेरों में चलेगी.

04036 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी

02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04, 11, 18 एवं 25 जून, 2019 दिन प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 03.25 बजे, बरेली से 05.10 बजे, सीतापुर कैंट से 10.50 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.45 बजे, गोरखपुर से 16.15 बजे, तथा सीवान से 18.20 बजे, छूटकर छपरा से 19.30 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 04035 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2019 दिन प्रत्येक बुधवार को छपरा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.25 बजे, बस्ती से 06.05 बजे, गोण्डा से 08.00 बजे, सीतापुर कैंट से 11.43 बजे बरेली से 14.45 बजे तथा मुरादाबाद से 16.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 2, साधारण श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोचों सहित कुल 14 कोच लगेगे.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को हो गयी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की.

यहाँ पढ़े: बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशियों की हुई घोषणा, यहाँ देखें

उन्होंने बताया कि सारण से चन्द्रिका राय, महाराजगंज से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है. वही गोपालगंज से सुरेन्द्र कुमार, सीवान से हिना शहाब, पाटलिपुत्र से मिसा भारती, मधेपुरा से शरद यादव को टिकट दिया गया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी दरभंगा से प्रत्याशी होंगे.  

 

 

0Shares

Patna: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देर आये पर दुरुस्त आये है.

कांग्रेस
किशनगंज – महमूद जावेद
कटिहार – तारिक अनवर
पूर्णिया – उदय सिंह
समस्तीपुर – डॉ अशोक कुमार
मुंगेर – नीलम देवी
पटना साहिब – घोषित नहीं
सासाराम – मीरा कुमार
वाल्मीकि नगर – घोषित नहीं
सुपौल – रंजीत रंजन

राजद
भागलपुर – बुलो मंडल
बांका – जयप्रकाश यादव
मधेपुरा – शरद यादव
दरभंगा – अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली – रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज – सुरेन्द्र राम
सिवान – हीना शहाब
महाराजगंज – रंधीर सिंह
सारण – चन्द्रिका राय
हाजीपुर – शिव चन्द्र राम
बेगुसराय – तनवीर हसन
पाटलिपुत्र – मीसा भारती
बक्सर – जगदानंद सिंह
जहानाबाद – सुरेन्द्र यादव
नवादा – विभा देवी
झंझारपुर – गुलाब यादव
अररिया – सरफराज आलम
सीतामढ़ी – अर्जुन राय
शिवहर – घोषित नहीं

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

पश्चिम चंपारण – घोषित नहीं
पूर्वी चंपारण – घोषित नहीं
उजियारपुर – घोषित नहीं
काराकाट – घोषित नहीं
जमुई – घोषित नहीं

हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर)
नालंदा – अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी
औरंगाबाद – उपेन्द्र प्रसाद
गया – जीतन राम मांझी

वीआईपी
मधुबनी – घोषित नहीं
मुजफ्फरपुर – डॉ राज भूषण चौधरी निषाद
खगड़िया – मुकेश सहनी

CPI-ML
आरा – 

0Shares

पटना: दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस ने दस उम्मीदवारों की सूची जारी की. बिहार में होनेवाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस कोटे की कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी.
कांग्रेस की जारी सूची के मुताबिक, कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मो जावेद और पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

0Shares

Patna: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के 39 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है. 

पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया है. पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ेंगे. वही गिरिराज सिंह नवादा की जगह अब बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे. वही सीवान से मौजूदा भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव का टिकट कट गया है, यहाँ से अब जदयू की कविता सिंह को टिकट दिया गया है. जबकि गोपालगंज से जदयू के आलोक सुमन चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर से पशुपति नाथ पारस चुनाव लड़ेंगें. खगड़िया सीट लोक जनशक्ति पार्टी लड़ेगी फिलहाल नाम की घोषणा नहीं हुई है.

भाजपा के प्रत्याशी

1. पश्चिमी चंपारण- संजय जयसवाल

2. पूर्वी चंपारण- राधामोहन सिंह

3. मुजफ्फरपुर- अजय निषाद

4. शिवहर- रमा देवी

5. दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर

6. मधुबनी- अशोक यादव

7. पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद

8. पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव

9. सारण- राजीव प्रताप रूडी

10. महाराजगंज- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

11. आरा- राजकुमार सिंह

12. बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे

13. बेगूसराय- गिरिराज सिंह

14. उजियारपुर- नित्यानंद राय

15. अररिया- प्रदीप सिंह
16. सासाराम – छेदी पासवान

17. औरंगाबाद- सुशील सिंह

जनता दल यूनाइटेड

1. किशनगंज- महमूद अशरफ
2. काराकाट- महाबली सिंह
3. गया- विजय मांझी
4. जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
5. नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
6. मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
7. झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
8. सुपौल- दिनेश्वर कामत
9. कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
10. सीतामढ़ी- डॉ वरुण कुमार
11. गोपालगंज- आलोक सुमन
12. सिवान – कविता सिंह
13. मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
14. भागलपुर- अजय कुमार मंडल
15. वाल्मीकि नगर- बैजनाथ महतो
16. पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
17 . बांका- गिरधारी यादव

लोक जनशक्ति पार्टी

1. हाजीपुर – पशुपति नाथ पारस
2. समस्तीपुर – रामचंद्र पासवान

3. खगड़िया – घोषित नहीं
4. नवादा – चन्दन कुमार

5. जमुई – चिराग पासवान

6. वैशाली- वीणा सिंह

विधानसभा के उपचुनाव में नवादा से JDU के कौशल यादव, डेहरी में भाजपा चुनाव लड़ेगी.

0Shares

सूबे में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. इस बार भी राज्य में सरकारी भवनों, चौक चौराहों को ए एल ई डी लाइट से सजा दिया गया है. बिहार दिवस हर साल एक उत्सव से कम नहीं है. 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर यह अपना बिहार बना था. विश्व के पहले गणतंत्र बनने से लेकर आजादी की लड़ाई तक बिहार का इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मौर्य, गुप्त वंश साम्राज्य सब बिहार के ही तो देन हैं. नालंदा विश्वविद्यालय जैसे दुनिया का पहला विश्वविद्यालय बिहार में ही तो था.

सन 1857 में आजादी की पहली लड़ाई लड़ने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह से लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद तक अनेकों बिहारियों ने आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई. आजादी का आंदोलन हो या फिर चंपारण सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन समेत कई आंदोलनों में हमारे बिहारी ही सक्रिय भूमिका में रहे.कभी देश के पिछड़े राज्यों में गिनती होने वाला बिहार अब विकास दर में मामले में देशभर के सभी राज्यों से बेहतर हो गया है. हमारे राज्य का विकास दर दिल्ली बम्बई, जैसे राज्यो से भी अधिक हो गया है. कहने का मतलब बिहार बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में बिहारियों का डंका बज रहा है .देश हो या विदेश हर जगह बिहारी नाम कमा रहे हैं.

यह बिहार ही तो है जो जहां जैन और बुद्ध धर्म ने जन्म लिया. शुरू से आस्था की धरती रहा है यह अपना बिहार.

दुनिया को महान वैज्ञानिक आर्यभट्ट के जरिये शून्य देने वाला भी यह बिहार ही तो है. आज देश मे सबसे ज्यादा IAS भी तो बिहार से ही निकल कर आ रहे हैं. गर्व से कहें हम बिहारी हैं.
0Shares

Patna: लोकसभा चुनाव के लिये महागठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है. सीटों के बंटवारे के साथ ही प्रथम चरण के चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है.

महागठबंधन ने पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को गया से टिकट दिया है. वही नवादा से राष्ट्रीय जनता दल की विभा देवी को टिकट दिया गया है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के भूदेव चौधरी को जमुई से टिकट मिल है. औरंगाबाद से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के उपेंद्र प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है.

लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा

ये है सीट शेयरिंग का फार्मूला
बिहार की 40 सीटों में से RJD-20, CONG-9, RLSP-5, HAM-3, VIP-3, राजद के कोटा से माले 1 सीट
पर चुनाव लड़ेगी.

0Shares

Patna: महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे की घोषणा की. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और मनोज झा ने सीट बंटवारे की घोषणा की.

बिहार की 40 सीटों में से RJD-20, CONG-9, RLSP-5, HAM-3, VIP-3, राजद के कोटा से माले 1 सीट
पर चुनाव लड़ेगी.

वही प्रथम चरण चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (HAM), नवादा से विभा देवी (RJD), जमुई से भूदेव चौधरी (RLSP), औरंगाबाद से उपेंद्र प्रसाद (HAM).

जबकि विधानसभा उपचुनाव के लिए नवादा से HAM उम्मीदवार वीरेंद, डेहरी से मो फिरोज (RJD) बने प्रत्याशी.

0Shares