Ranchi: राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के द्वारा राजद से नाता तोड़ने के पत्र सामने आने के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रांची जेल से उनको संबोधित करते हुए पत्र लिखा है.

लालू यादव ने पत्र के माध्यम से रघुवंश प्रसाद सिंह को लिखा है कि आपके द्वारा कथित तौर पर लिखित एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे तो विश्वास नही होता. आगे उन्होंने लिखा है कि मैं आपको स्वस्थ देखना चाहता हूं. चार दशकों से हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है. आप जल्द ठीक हो फिर बैठ के बात करेंगे. आप कहीं नही जा रहे है, समझ लीजिए.

इसे भी पढ़ें: रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से तोड़ा नाता, रांची में राजद सुप्रीमों को भेजा पत्र

इससे पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू यादव को पत्र के माध्यम से अपने पार्टी से नाता तोड़ने की बातें कही गयी थी. जिसपर लालू यादव के जबाब के बाद अब एक बार फिर से सभी की नजर रघुवंश प्रसाद सिंह पर टिक गयी है कि लालू यादव के जबाब के बाद वो क्या निर्णय लेते है. 

0Shares

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. बिहार विधानसभा के पूर्व रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी को छोड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है. पार्टी छोड़ने को लेकर श्री सिंह द्वारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को सादे पन्ने पर लिखी चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह का दर्द छलक रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने रिम्स “रांची में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को लिखें पत्र में कहते है कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षो तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नही. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया मुझें क्षमा करें.
रघुवंश प्रसाद सिंह”

दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बाद गुरुवार को लिखी गयी इस चिट्ठी के शब्द बता रहे है कि श्री सिंह पार्टी से नाखुश थे. इसके पूर्व उन्होंने उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया था. राजीनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि श्री सिंह पार्टी में अपनी अनदेखी से नाखुश थे और इसलिए ही ऐसा कदम उठाया गया. बहरहाल इस इस्तीफ़े के बाद राजद में चर्चा गर्म है. चुनाव के ठीक पहले वरिष्ठ नेता के द्वारा पार्टी को छोड़ना और अपने इस्तीफ़े के पत्र में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना. अन्य राजनेताओं को भी सोचने पर विवश करता है.

0Shares

पटना: बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ सांकेतिक विरोध का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समर्थन से पूरा हुआ़ काफी संख्या में बुधवार की रात नौ से मोमबत्ती एवं लालटेन जलाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया. उल्लेखनीय है कि कुछ स्वयं सेवी एसं सामाजिक संगठनों ने ऐसा करने का आह्वान किया था़ यह कार्यक्रम नौ मिनट चला.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद बेरोज़गारों की इस मुहिम में उनके साथ है. कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महा बेरोजगारी के दौर संकटपूर्ण है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन सहित पार्टी के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित बेरोजगार नौजवानों ने अपने-अपने घरों का लाईट बंद कर लालटेन, मोमबत्ती, दीपक जलाकर सरकार के बेरोजगार बिरोधी रवैये के खिलाफ सांकेतिक बिरोध दर्ज कराया.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मतदान कर्मी के रूप में की जाएगी. इससे संबंधित पत्र अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीना ने जारी किया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले कर्मियों में महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर मिश्रित दल बनाने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 में महिला कर्मियों को उनके गृह क्षेत्र जहां कि वह निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हैं, को छोड़कर मतदान केंद्रों के लिए प्रेक्षक के पर्यवेक्षण में randomization प्रक्रिया के अधीन प्रतिनियुक्त या सेक्टर पदाधिकारी या पीसीसीपी के रूप में प्रतिनियुक्त करने के बिंदु पर भारत निर्वाचन आयोग की सहमति संसूचित किया गया था जिसपर सहमति मिल गयी है.

जिससे विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों में महिलाओं की प्रतिनियुक्त कर मिश्रित दल बनाया जाए.

0Shares

Patna: बिहार के 20 जिलों में जमीन के सर्वे का काम शुरू हो चुका है. अब जीवित रैयत यानी जमीन के वर्तमान मालिक के नाम पर ही नया खतियान बनेगा. यह खतियान सर्वे कार्य के साथ बनेगा. विदित हो कि कई जिलों में 1950 के बाद पहली बार सर्वे हो रहा है.

इस सर्वे के पूरा होने से भूमि विवाद में काफी कमी आएगी. जमीन के मालिकों की परेशानी भी कम होगी. सर्वे कार्य के लिए सर्वे निदेशालय के अफसरों की छह टीमें मुख्यालय से रवाना हो गई है. सभी जिलों में अमीन, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों, कानूनगो, लिपिकों की पदस्थापना का काम भी पूरा हो गया है.

संबंधित जिलों के चिन्हित अंचलों में ही सर्वे का काम शुरू किया गया है. शिवहर के तीन अंचलों- डुमरी, कटसरी, पिपराही, पूरनहिया में भूमि सर्वेक्षण शुरू किया गया है. इसके लिए जिला बंदोबस्त कार्यालय और संबंधित प्रखंडों में शिविर भी बनाए गए है.

बिहार विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त नियमावली 2012 के तहत सर्वे का काम हो रहा है. सर्वे में गांव की सीमा, भूखंडों का सीमांकन एवं जमीन संबंधी तथ्यों की जांच पड़ताल की जाएगी. सर्वे के मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर से नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं. वे इन शिविरों का निरीक्षण कर रहे है.

इन जिलों में हो रहा है सर्वेक्षण के कार्य
इन जिलों में हो रहा सर्वे- नालंदा, जहानाबाद, मुंगेर, लखीसराय, सुपौल, अररिया, अरवल, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, जमुई, शिवहर, सहरसा, सीतामढ़ी, चंपारण, पूर्णिया, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और मधेपुरा.

0Shares

पटना: बिहार में रविवार को अनलॉक-3 की सीमा समाप्त हो गई. जिसके बाद राज्य में अनलॉक-3 के तहत लागू नियम समाप्त हो गए है. साथ ही सोमवार से प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा 29 अगस्त को जारी किया गया अनलॉक- 4 का आदेश प्रभावी हो गया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी नए आदेशों के तहत यह स्वत: लागू हो चुका है.

दरअसल रविवार को समाप्त हो रहे अनलॉक-3 के बाद राज्य सरकार केंद्र से अनुमति लेकर ही अगले कदम को प्रभावी बना सकती है. इस तरह केंद्र द्वारा लागू नियम ही पूरे प्रदेश में लागू रहेंगे. राज्य सरकार केंद्र से आदेश लेकर ही कुछ बदलाव इसमें कर सकती है.

केंद्र द्वारा लागू किए गए अनलॉक- 4 के नियम 1 से 30 सितंबर तक प्रभावी रहेंगे. जिसके तहत राज्य या इससे बाहर आनेजाने पर कोई रोक नहीं है. वहीं 21 सितंबर सेकिसी भी सामाजिक, अकादमिक, धार्मिक,सांस्कृतिक, राजनीतिक, खेल और मनोरंजन जैसे क्षेत्रोंको अधिकतम सौ लोगों की मौजूदगी में चालू किया जा सकेगा.

आइए डिटेल में जानते हैं कि अनलॉक 4 के तहत क्या है केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन –

1. केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा.
2. 7 सितंबर से एक राज्य से दूसरे राज्य या राज्य के भीतर व्यक्ति के आने-जाने या सामान लाने या ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
3. शादी और अंतिम संस्कार में भी 21 सितंबर से 100-100 लोग शामिल हो सकेंगे.
4. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
5. कंटेनमेंट जोन के बाहर रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति होगी. लेकिन इसके लिए उनके अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी.
6. सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर बंद रहेंगे.
7. 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर शुरू हो सकेंगे.
8. 21 सितंबर से 100 लोगों की मौजूदगी में सामाजिक, अकादमिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे. इसमें सोशल डिसटेंसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा.
9. ऑनलाइन या डिस्टेंस एडुकेशन की अनुमति रहेगी.
10. 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को 50% शैक्षिक और गैरशैक्षिक स्टाफ को बुलाने की अनुमति दे सकेंगे

0Shares

पटना: कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को बडी राहत दी है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है. इनमें कई ट्रेनें बिहार और झारखंड के लिए भी हैं जिससे इन राज्य के लोगों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन आएंगी जिसके लिए रिजर्वेशन टिकट 10 सितंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने बताया कि 12 सितंबर से 80 नयी विशेष ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए आरक्षण अगले गुरुवार यानी 10 सितंबर से शुरू होगा. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है.

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानें
-02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल

-07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल

-09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल

-03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों पर एक नजर
-02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल

-02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल

-05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल

-05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल

-05626/05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल

-02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने भी अब वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘निश्चिय संवाद’ को संबोधित किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना का जो दौर चला उस पर मार्च से हम लोगों ने ध्यान देना शुरू कर दिया था. सब लोगों को सचेत रहना चाहिए. लॉकडाउन में हमने लोगों को प्रेरित किया. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक-1 शुरू हुआ. एक-एक चीज पर हम लोगों ने ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में आईसीयू बेड हैं, अस्पताल हर स्थिति के तैयार हैं. मेडिकल किट, डॉक्टर से परामर्श सुविधा, काल सेंटर के माध्यम से भी लोगों को परामर्श दिया जाता है. कोरोना से अगर किसी की मृत्यु होती है तो राज्य सरकार ने 4 लाख रुपये की मदद का प्रावधान किया है.

देखिये क्या कहा नीतीश कुमार ने

0Shares

Patna: बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग की जानकारियों से वागत कराने के लिए विभाग ने अपना ऑफिशियल टि्वटर हैंडल लॉन्च किया है.

बिहार के शिक्षा सचिव संजय कुमार ने इस हैंडल को रिट्वीट कर जानकारी दी. इस ट्विटर हैंडल को फॉलो करने की अपील की है.

इसे Follow करें के लिए सबसे पहले आपको ट्विटर पर अकाउंट बनाना होगा. फिर @BiharEducation_ हैंडल को फॉलो कर आप ट्वीट्स प्राप्त कर सकेंगे/

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को तय समय पर कराने के निर्वाचन आयोग के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए है.

सत्तारूढ़ गठबंधन के दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रबंध समिति और संचालन समिति की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने इस बात की घोषणा की.

भाजपा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है. वही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को चुनाव प्रबंध समिति का अध्यक्ष बनाया है.

इसके साथ ही केंद्रीय विधि न्याय एवं संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया है. वही सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन को सह प्रमुख की जिम्मेवारी मिली है.

जबकि चुनाव संचालन समिति निम्न है.

0Shares

नई दिल्ली: रेलवे ने बिहार में दो से 15 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दरअसल रेलवे ने नीट और जेईई के अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन मुंबई में विशेष उपनगरीय सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देने के एक दिन बाद बिहार में इन परीक्षाओं में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी दी जाएगी. मंत्री ने ट्वीट किया कि भारतीय रेलवे ने बिहार में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी एमईएमयू/डीईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि प्रणब मुखर्जी प्रख्यात राजनेता, कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता एवं राजनीति के ऐसे अजातशत्रु थे जिन्हें पक्ष और विपक्ष समान रूप से आदर और सम्मान देते थे. उन्होंने भारतीय राजनीति में शुचिता और नैतिक मूल्यों की लंबी लकीर खींची है. प्रणब मुखर्जी से मेरा आत्मीय संबंध रहा है और उन्होंने मुझे कई मौकों पर मेरा मार्गदर्शन भी किया है. उनके निधन से देश की राजनीति में शून्यता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

0Shares