Patna: NDA के सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. पटना के चाणक्य होटल में प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई.इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी आदि नेता उपस्थित थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार करेगा वही एनडीए गठबंधन में रहेगा. नीतीश कुमार ही बिहार में NDA के नेता है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि BJP 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी के अंतर्गत विकासशील इंसान पार्टी को सीटें दी जाएंगी. वही JDU 122 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसी के अंतर्गत हम पार्टी को 7 सीटें मिलेंगी.

नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ मिलकर काम करने का लंबा अनुभव है. मिलकर चुनाव लड़ेंगे. किये गए काम को लेकर जनता के बीच हम जा रहे है.

 

0Shares


Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने रणनीतिकारों के आधार पर तैयारी में है. चुनाव में गठबंधन और सीट शेयरिंग का मुद्दा भी अब समाप्त हो चुका है.

पार्टियों ने अपना प्रत्याशी चुन लिया है अब जनता की बारी है कि वो किसे चुनती है. बिहार के चुनाव में विकास और रोजगार के मुद्दे के साथ पूर्व से चले आ रहे जातिगत समीकरण भी हावी रहेंगे. जनता को लुभाने के लिए जिस पार्टी की रणनीति बेहतर होगी रिजल्ट भी उस पार्टी का बेहतर होगा. इन सब के बावजूद बिहार में चर्चित प्लुरल्स पार्टी ने इस बार अपने रणनीति में शिक्षा को जाति और बिहारी को धर्म बनाकर अपने प्रत्यासी की लिस्ट जारी की है. यह पहला मौका है जब किसी पार्टी ने किसी चुनाव में इस तरह का प्रयोग किया है. ख़ासकर उस जगह जहां जातिगत समीकरण के अनुसार प्रत्यासी तय किये जाते है.

पलूरल्स पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमे प्रत्यासी के नाम के बाद उसकी जाति दिखाई गई है लेकिन उस जाति के कॉलम में उम्मीदवार का पेशा यानि डॉक्टर, इंजिनयर, सोशल वर्कर को जाति का दर्जा दिया गया है. ठीक उसी तरह धर्म मे बिहारी लिखा गया है.

बिहार चुनाव में यह प्रयोग एक ख़ास वर्ग को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. यह वर्ग पढ़ा लिखा और परिवर्तन के क्लियर उम्मीद तलाश रहा है. पार्टी ने इस चुनाव में बिहार में बदलाव के लिए अपनी मुहिम चलाई है और सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बताया है.

सत्ता पाने के लिए सभी पार्टी की अपनी रणनीति है जिसके बलबूते वह इस चुनाव में है. सभी बिहार में बदलाव, सूबे में विकास रोज़गार के मुद्दे के साथ अपने पुराने उम्मीदवार के साथ चुनाव मैदान में है. कोई अपने समुदाय को आगे बढ़ने के लिए जोड़ तोड़ कर रहा है तो कोई स्वयं की कुर्सी के लिए गठजोड़ और गठतोड़ कार रहा है. ऐसे में नई ऊर्जा और नई नीति के साथ प्लुरल्स का यह प्रयोग बदलाव की एक किरण साबित हो सकता है.

0Shares

Patna: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लुरल्स ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.

प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, शेष 31 की घोषणा अगले 24-36 घंटे में की जाएगी. आपको बता दें कि पार्टी ने बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

यहां देखें लिस्ट

 

0Shares

Patna: विधान परिषद के द्वीवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.

भाजपा ने बिहार और कर्नाटक में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की है.

 

बिहार के कोसी स्नातक क्षेत्र से एन के यादव

पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुरेश राय

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नरेंद्र सिंह और

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चन्द्रमा सिंह को पार्टी ने स्वीकृति प्रदान की है.

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति ने इन प्रत्याशियों को अपनी स्वीकृति दे दी है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हवाले से प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया. 70 सीटें कांग्रेस को जबकि राजद ने अपने पास 144 सीट रखी है. तेजस्वी यादव जब सीटों के ऐलान को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस कर ही रहे थे कि हंगामा हो गया. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया. तेजस्वी यादव ने बताया कि राजद के खाते में 144 सीटें आई हैं जिसमें से कुछ सीटें जेएमएम और वीआईपी को भी दी जाएंगी. वाल्मिकी नगर लोकसभा उपचुनाव का टिकट कांग्रेस को दिया गया है.

ऐसा है सीटों का हाल

राजद-144

कांग्रेस- 70

भाकपा माले-19

सीपीआई-6

सीपीएम- 4

0Shares

Bhojpur: जिले के सहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत हातिमगंज गांव के समीप गुरुवार की देर रात चाकू गोदकर युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे से युवक का शव बरामद किया गया.बरामद शव की पहचान सहार के बड़की खड़ाव गांव निवासी उधो मौआर के 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप मे हुई है. मृतक भोजपुर में बालू का व्‍यवसायी था. उसके शरीर पर चाकू व लोहे के रॉड के निशान पाए गए है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि छोटू रात को गाड़ी पर बालू लोड कराने की बात कहकर घर से निकला था पर देर रात घर वापस नहीं लौटा. सुबह उसके शव मिलने की जानकारी जैसे ही स्वजनों को मिली वो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. उसके शरीर पर चाकूओं के निशान पाए गए. हत्‍या के दौरान उसे लोहे की रॉड से पीटे जाने के भी निशान मिल है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने समझा बुझाकर यातायात को किया सुचारू

हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ नासरीगंज-सकड्डी हाईवे को जाम कर दिया. सड़क पर उतरे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतरे लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
घटना से गांव में मातम का माहौल है. स्‍वजनों की करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. पोस्‍टमॉर्टम के बाद देर शाम तक शव का अंतिम संस्‍कार कर दिए जाने की संभावना है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, पुलिस पुरानी रंजिश सहित अन्‍य सभी संभावित बिंदुओं को ध्‍यान में रखकर अपनी जांच शुरू कर चुकी है.

0Shares

Patna : गांधी मैदान थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात बिस्काेमान भवन के पास वाहन चेकिंग में 74 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने फाॅर्चूनर यूपी 65 सीआर- 7000 के चालक साेनू समेत दाे लोगों को हिरासत में लिया है.

पूछताछ में चालक साेनू ने बताया सासाराम के हाेटल काेराबारी संजय कुमार सिंह पटना आए थे. वे रास्ते में ही उतर गए. फिलहाल इसकी जानकारी मुझे नहीं है. गाड़ी में एक राजनीतिक दल का झंडा-बैनर भी मिला है.

सूत्राें का दावा है कि संजय सिंह से एक एमएलसी ने टिकट दिलवाने के लिए रकम मंगवाई थी. वह एमएलसी काैन है? इस बाबत पुलिस चालक व एक अन्य से पूछताछ कर रही है. चुनाव घाेषणा के बाद पहली बार पटना पुलिस ने कार्रवाई की है.

एक अक्टूबर से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भी हाेना है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी संजय सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है. वाराणसी डीटीओ से रजिट्रेशन 25 मई 2017 काे हुआ है. सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस ने माेटी रकम पकड़ी है. इस बाबत हिरासत में लिए गए लाेगाें से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

0Shares

Patna: राजधानी पटना में दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बेउर थाना इलाके की है. मृतक बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष भी बताए जा रहे है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब बीजेपी नेता और मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजा बाबू मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर इलाके में सीताराम उत्सव हॉल के पास बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.घटना को अंजाम देने वाले अपराधी नकाबपोश थे. जिन्होंने राजा बाबू के कनपटी में पिस्टल सटाई और गोली मार दी. गोली लगते ही राजा बाबू घायल होकर गिर पड़े, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलते ही बेउर थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक मृतक प्रोपर्टी डीलर का भी काम करते थे.

हत्या की इस घटना को अपराधियों ने किस वजह से अंजाम दिया है इसका पता नहीं लग सका है लेकिन आशंका भूमि विवाद की जताई जा रही है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी. 12 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 28 अक्टूबर को होगी. वही परिणाम 10 नवम्बर को आएंगे.

बिहार में फिलहाल किसी भी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नही हो सका है.

0Shares

Patna: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोडा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के पूर्ण दल ने बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से पटना में मुलाकात की. जनता दल यूनाईटेड ने मांग की कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं के बीच मतदान पर्ची वितरित करने की जिम्मेदारी ले. पार्टी ने आयोग की बैठक में सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की.

कांग्रेस ने दस मतदान केन्द्रों के बीच एक चिकित्सा दल तैनात करने की मांग की. दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी ने आग्रह किया कि पंचायत चुनावों की तर्ज पर विधानसभा चुनाव के मतदान केन्द्र हों.

बाद में आयोग का दल सारण, सीवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सहित 26 जिलों के पुलिस आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ पटना में समीक्षा बैठक की गई.

निर्वाचन आयोग का यह दल आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के तीन दिन के दौरे पर है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्र और राजीव कुमार भी हैं. आयोग के इस दल ने कल बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बिहार अकेला ऐसा राज्य है जहां कोविड-19 महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.

निर्वाचन आयोग कल गया जाएगा, जहां 12 जिलों के जिला मजिस्‍ट्रेटो और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. इन जिलों में औरंगाबाद, कैमूर और रोहताश शामिल है. दिल्‍ली वापसी से पहले निर्वाचन आयोग बिहार के मुख्‍य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा बैठक करेगा.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए 1 अक्टूबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अभी तक किसी भी पार्टी ने सीट बंटवारा और प्रत्याशियों के नाम को लेकर अभी तक कोई रुख साफ नहीं किया है.

वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 2 दर्जन से अधिक सीटिंग विधायकों की टिकट कट सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के अंदरूनी सर्वे में दर्जनों से अधिक विधायक के खिलाफ क्षेत्र की जनता में विरोध का रुख सामने आया है. ऐसे में पार्टी अगर इन विधायकों को फिर से टिकट देती है तो बीजेपी को इन सीटों जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. हालांकि विधायकों का टिकट काटने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व के हाथ में होगा. आपको बता दें कि फिलहाल बिहार में बीजेपी का 53 सीटों पर कब्जा है.

वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने भी 25-30 मौजूदा विधायकों का टिकट काटने के लिए सिफारिश की है. राज्य के मंडल अध्यक्षों ने कहा है कि यदि इन मौजूदा विधायकों को पार्टी टिकट देती है तो इन सीटों पर पार्टी को जीत हासिल करना बहुत बड़ी चुनौती होगी. मंडल अध्यक्षों ने पार्टी से इन विधायकों को टिकट न देने की अनुशंसा की है. वहीं इनके बदले नए चेहरे को अवसर देने की बात कही गई है.

ऐसा माना जा रहा है कि 1 से 2 दिन में सभी राजनीतिक पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं. जल्द ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर देंगी. ज्यादातर लोगों की निगाहें NDA के सीट बंटवारे पर टिकी हुई है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सीटों का घमासान जारी है. एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर फैसला होने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ भावी प्रत्याशी टिकट की चाह में प्रदेश कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. सारण से जदयू राजद और भाजपा के कई नेता टिकट मांगने के लिए पार्टी के आला अधिकारियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. ये नेता चुनाव के घोषणा  दिन से ही टिकट की उम्मीद में पटना में डेरा जमाए हुए हैं.

सारण में 10 विधानसभा सीट है, अगर एनडीए की बात करें तो 4 सीटों पर भाजपा, 5 सीटों पर जदयू और एक सीट लोजपा चुनाव लड़ सकती है. हालांकि सीट बंटवारे पर अभी तक माथापच्ची चल रही है. कौन सी सीट किस के खाते में जाएगी यह अभी तक क्लियर नहीं हो सका है.

छपरा के कई भावी प्रत्याशी पटना में सम्बंधित पार्टी के प्रदेश कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, जदयू के नेता जदयू प्रदेश कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, वहीं राजद के नेता लालू यादव के आवास और राजद प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव के टिकट की जुगाड़ में लगे हुए हैं. यहीं नहीं कुछ नेता तो टिकट की चाह में लालू यादव से मिलने रांची भी गए और टिकट की दावेदारी पेश की है.

पहले चरण के चुनाव के लिए 1 तारीख को अधिसूचना जारी की जाएगी, विभिन्न राजनीतिक पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं.  राजनीतिक पार्टियों के लिए टिकट बांटना आसान काम नहीं है, पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी. हालांकि पार्टियों के लिए टिकट बांटना एक चुनौती होगी. क्योंकि एक विधानसभा सीट पर एक ही पार्टी के कई दावेदार हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के सामने टिकट बांटने के दौरान चुनौतियां भी होगी.

0Shares