पटना: कोरोना की दूसरी लहर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। रविवार को प्रदेशभर में विगत 24 घंटे में कुल 100604 टेस्ट सैम्पल की जांच में 8,690 नए मामले मिले हैं। अबतक कुल 2,77,667 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के संक्रिय मरीजों की संख्या 44700 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 85.67 है।मौत की गिनती भी बढ़ती ही जा रही है।पटना के पीएमसीएच में नौ और एनएमसीएच में आठ और संक्रमितों की मौत हो गई। पीएमसीएच में जान गंवाने वालों में दो महिलाएं भी हैं।एनएमसीएच में पां महिलाओं की जान गई।

बिहार में आज पटना में 2290, गया में 753, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353,बेगूसराय में 237, बक्सर में 204, जहानाबाद में 197, कटिहार में 148, नालंदा में 167, पूर्णिया में 198, सारण में 383, सिवान में 248, वैशाली में 171, सहरसा में 219, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगे में 230, पूर्वी चम्पारण 246 और पश्चिम चम्पारण में 237 कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए हैं।

सरकार का दावा हो रहा फेल

सरकार का दावा है कि संक्रमितों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं और कहीं कोई समस्या नहीं है। इस दावे के इतर सरकारी अस्पताल पूरी तरह से फुल हैं। नए मरीजों के लिए कहीं कोई व्यवस्था नहीं हैं। प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन नहीं होने के कारण मरीजों को वापस कर रहे हैं। ऐसे में गंभीर लक्षण वाले मरीजों को भी घर में रहना पड़ रहा है जो काफी खतरनाक है। ऐसे संक्रमितों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है।

 

 

0Shares

Patna/Chhapra: राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आगामी 15 मई तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. जारी गाइडलाइन के अनुसार बिहार में रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण राज्य में तेजी के साथ फैल रहा है. विभिन्न विभागों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं सभी जिला के जिला अधिकारी के साथ हुई वार्ता के बाद राज्य हित में निर्णय लिए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सभी जिलाधिकारियों से आई बातों पर समीक्षा उपरांत राज्य में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए प्रयास जारी रहेगा. राज्य मुख्यालय के साथ सभी जिला में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के सभी चिकित्सकों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है. उन्होंने चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण काल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने का आह्वान किया है. जिससे कि संक्रमित मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सके. साथ ही साथ नीतीश कुमार ने राज्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश की घोषणा करते हुए उनका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में आगामी 15 मई तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा जो रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक निर्धारित होगा. वहीं राज्य के सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके अलावे राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग को 15 मई तक बंद कर दिया गया है. राज्य के जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा घर, रेस्टोरेंट्स, ढाबा भोजनालय सहित अन्य कई चिन्हित जगहों को भी 15 मई तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने रेस्टोरेंट्स, ढाबा, भोजनालय में बैठकर खाने पर पाबंदी लगाई है. वही भोजन के होम डिलीवरी के लिए समय 9:00 बजे रात्रि तक निर्धारित किया गया है. राज्य में इस दौरान किसी तरह का भी परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी. साथ ही सभी सरकारी कार्यालय एवं निजी कार्यालय संध्या 5:00 बजे तक खुले रहेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य से बाहर रहने वाले लोगो से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपने राज्य चले आये. जिससे कि उनको सही स्वास्थ्य मुहैया कराया जाए. इसके लिए सभी जिला अधिकारी को अनुमंडल स्तर पर कोरेंटिन सेंटर के निर्माण, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग के साथ-साथ जिले में आवश्यकतानुसार धारा 144 लागू करने की छूट दी है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि करोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पूर्व में दिए गए सभी दिशा निर्देशों की समीक्षा के बाद श्राद्ध कर्म एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भी लोगों की उपस्थिति पर पाबंदी लगाई गई है. नए निर्देश के आलोक में शादी समारोह में 100 व्यक्ति एवं श्राद्ध कार्यक्रमों में शवदाह में 25 लोगों के शामिल होने का निर्देश दिया गया है. वही राज्य के बाजारों में दुकान है 6:00 बजे तक ही खुली रहेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने जिले में नए स्थानों को चिन्हित कर वहां सब्जियों की दुकान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों पर लगाना सुनिश्चित करें. जिससे कि इसका संक्रमण लो पहले नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने तथा आवश्यकतानुसार बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. जिससे कि राज्य को इस महामारी से निजात दिलाया जा सके.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मैराथन बैठक के बाद पत्रकारों से सरकार के द्वारा किये गए प्रयाशों को साझा किया.

मुख्यमंत्री के प्रेस वार्ता के मुख्य अंश    

CMNitishKumarLIVE: बिहार में आज 8690 नए मामले मिले: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: सभी से प्राप्त सुझाव के बाद लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कन्टेन्मेंट जोन बनाया जायेगा: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: ऑक्सीजन उपलब्ध रहे इसके लिए निर्देश दिए गए है.

CMNitishKumarLIVE: होमआइसोलेशन, एम्बुलेंस के बेहतर प्रबंध किये गए है
 

CMNitishKumarLIVE: दूसरे प्रदेश में रहने वाले अगर लौटना चाहे तो जल्द आ जाए: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: बाहर से आने वालों के लिए अनुमंडल स्तर पर बनाये जायेंगे क्वारंटाइन सेंटर: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: मास्क पहनिए, दूरी रखिये, अकारण बाहर नहीं जाइये: नीतीश कुमार
 

CMNitishKumarLIVE: प्रदेश में चिकित्सकों को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जायेगा: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: 15 मई तक स्कूल, कॉलेज बंद, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे, इस अवधि में राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: बिहार में प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: सभी दुकाने, प्रतिष्ठान, फल एवं सब्जी की दुकानें, मंडी, मांस और मछली की दुकानें अब शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी.

CMNitishKumarLIVE: शादी-श्राद्ध में कर्फ्यू में छूट रहेगी, शादी में अधिकतम 100 और श्राद्ध में अधिकतम 25 लोग
से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे. 

CMNitishKumarLIVE: रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा लेकिन होम डिलीवरी 9 बजे रात तक होगी

CMNitishKumarLIVE: सभी सिनेमा हॉल , मॉल, क्लब, जिम, पार्क एवं उद्यान को 15 मई तक के लिए पूरी तरह से बंद
0Shares

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकार्ड तोड़ वृद्धि जारी है। शनिवार को  7,870 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है।

राज्य में आज रिकॉर्ड 7,870 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। राजधानी पटना में 1,998, गया में 610, मुजफ्फरपुर में 541 और भागलपुर में 322 नए संक्रमित मिले। राज्य में आज एक लाख 555 सैंपल की जांच की गई।

प्रत्यय अमृत ने कहा कि  राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर निगरानी रखने के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। विभाग के विशेष सचिव अरविंदर सिंह इसका नेतृत्व करेंगे। उनकी टीम में उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं, राज्य औषधि महानियंत्रक और स्टेट कंसलटेंट खालिद अरशद को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बोकारो और जमशेदपुर में की गई है ताकि समय पर टैंकर खुले और बिहार पहुंचे।

उन्होंने बताया कि रेमडिसिविर दवा की खरीद को लेकर बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआइसीएल) को निर्देश दिए गए हैं। रेमडिसिविर दवा  की उपलब्धता अगले दो दिनों बढ़ने की उम्मीद है।

इनपुट एजेंसी से 

0Shares

लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के बाद शनिवार को खरना पर्व का आयोजन किया गया। खरना के उपरांत छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेगी। जिसमें सप्तमी को उदयगामी सूर्य को अर्घ के बाद यह पर्व संपन्न होगा।
खरना के दिन गुड़ और चावल से बने प्रसाद को तैयार करने में पवित्रता का पूरा ख्याल रखा जाता है। खरना का प्रसाद पारम्परिक तरीके से मिट्टी के नये चूल्हा पर मिट्टी या पीतल के बर्तन में आम की लकड़ी से तैयार किया जाता है। जिसमें गंगाजल, चावल, दुध एवं गुड़ से खीर बनाया जाता है। सायं में छठ व्रती केला के पत्ते पर रोटी, खरना का खीर एवं फल षष्ठी माता को नैवेद्य चढाते हैंं। तत्पश्चात छठ व्रती के द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है।
रविवार को षष्ठी के दिन सायंकालीन अस्तांचलगामी सुर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वही सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व का समापन किया जाएगा। छठ व्रत करने की परम्परा ऋगवैदिक काल से चला आ रहा है। यह व्रत सौभाग्य आरोग्य एवं संतान कामना के लिए किया जाता है । मान्यता है कि छठ पर्व में सूर्योपासना करने से षष्ठी छठ माता प्रसन्न होती है।जिससे पूरे परिवार में सुख शांति धन धान्य से परिपूर्ण करती है।
हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण नदी तालाब पोखर छठ घाटों पर अर्घ्य देने की पाबंदी है। श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में भी छठ घाटों का निर्माण किया जा रहा है। व्रतियों द्वारा स्वच्छता का अत्यधिक ख्याल रखते हुए पर्व के लिए तैयार होने वाली सामग्रियों में गेहूं को साफकर सुखाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि वर्ष में दो बार छठ पर्व का आयोजन किया जाता है। जिसमें कार्तिक माह में मनाया जाने वाले छठ को बड़े व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है। लेकिन चैती छठ मनाने वालो की संख्या कम रहता है । शहर में चैती छठ का आयोजन शंकर चौक मंदिर परिसर स्थित पोखरों में आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार प्रशासन ने अपने अपने घरो में रहकर छठ पर्व मनाने की अपील की है। छठ को लेकर लोग अंतिम खरीददारी में जुट गये हैं. बांस से बने डाला, सूप, नारियल की दुकानें लगभग सभी चौक चौराहे पर सजे हैं।
छठ पर्व में पूजा सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में छठ व्रती महंगाई के असर से परेशान हैं। लेकिन खरीददारो में इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है। पर्व में किसी सामानों की कमी ना रहे इसका खासा ध्यान श्रद्धालु रख रहे हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष महगाई काफी अधिक है। लगभग सामानों की कीमतें दोगुनी तक हो गयी है।

 

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाइकोर्ट ने शनिवार दुमका कोषागार मामले में जमानत दे दी है। जमनात मिलने के बाद राजधानी पटना में राजद के खेमे में ख़ुशी की लहर है।

Read Also: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत 

लालू को जमानत मिलने के बाद बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि “देखो-देखो शेर आया- शेर आया” ज़हरीली परवरिश वालों का मुंह काला हुआ।”  रोहिणी ने आगे लिखा है कि “अन्यायी कब तक अन्याय करेगा.. मसीहा को कब तक कैद रखेगा..? आया आया देखों कौन..? तानाशाह सत्ता से वो लड़कर..! गरीबों का मसीहा आया.. इस माटी का लाल जो आया!!” रोहिणी आचार्य ने “मेरा रमज़ान और नवरात्र सफ़ल हुआ। आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गई। जदयू के भोपू मेरे पिता जी को स्वतन्त्रता सेनानी नही थे बोल रहे है। मैं उनको बताना चाहती हूं की भले ही वो स्वंतन्त्रता सेनानी ना हो, लेकिन सामाजिक न्याय के लड़ाई में सेनापति जरूर थे। अब जदयू वाले मंदिर जाए और और चाचाजी अर्चना उपासना करें। लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यदाव ने ट्वीट कर लिखा है कि “गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है। बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है।

लालू प्रसाद की जमानत मिलने के बाद राजद ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए गाईडलाइन जारी किया है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है। सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह किया जाता है कि कोरोना प्रोटकॉल का पालन करते हुए सभी अपने घरों में ही रहे। किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाएं। आपसे विशेष आग्रह है कि पटना स्थित आवास पर किसी भी प्रकार की कोई भीड़ जमा नहीं करे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना के चलते विगत कई दिनों से मुलाक़ातियों से नहीं मिल रहे है।

 

0Shares

रांची: झारखंड हाईकोर्ट से शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू  प्रसाद यादव को  बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है।

अदालत ने दुमका कोषागर मामले में आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू  को  जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है।  अदालत ने लालू प्रसाद को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी। हालांकि कोर्ट की बिना अनुमति के वह देश से बाहर नहीं जा पाएंगे और ना ही किसी भी सूरत में अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे। हाईकोर्ट ने लालू  को जमानत देने के दौरान इन शर्तों को लगाया है। कोर्ट में लालू प्रसाद की ओर से एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील पेश की। इसमें सिब्बल ने याचिका के अनुरूप कोर्ट को बताया कि लालू यादव ने अपनी आधी सजा पूरी कर ली है। ऐसे में अब उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि सीबीआइ कोर्ट की ओर से विभिन्न धाराओं के तहत लालू को सात सात साल की सजा सुनायी थी।  दुमका कोर्ट ने कहा था कि दोनों सजाएं अलग- अलग चलेंगी। ऐसे में दुमका कोर्ट की ओर से लालू को 14 साल की सजा दी गयी।

मामले की सुनवाई हाईकोर्ट जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में हुई। कोर्ट ने 19 फरवरी को जमानत याचिका की थी वापस वापसनौ अप्रैल को लालू प्रसाद ने अपनी आधी सजा पूरी की।  इसी वक्त दुमका के वकील देवर्षि मंडल की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी। इसमें जमानत की मांग की गयी थी। इसके पहले भी लालू के लिये जमानत की मांग की गयी थी, जिसे कोर्ट ने 19 फरवरी को वापस कर दिया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि लालू प्रसाद ने आधी सजा पूरी नहीं की है। ऐसे में आधी सजा पूरी होने पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और जमानत याचिका मंजूर किया।

उल्लेखनीय है कि यह मामला दुमका कोषागार से संबधित है। आरोप है कि लालू ने दुमका कोषागार से 89 लाख 27 हजार की अवैध निकासी की थी। सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक आधी सजा पूरी होने पर जमानत मिल सकती है।

फिलहाल लालू का इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है। जमानत मिलने के बाद अब लालू जेल से छूट जाएंगे।

0Shares

-रिकवरी दर 88.57 फीसदी और डेथ रेट 0.55 प्रतिशत

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज नए रिकार्ड बना रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 6,253 मरीज पाये गये हैं। गुरूवार को 6 हजार 133 नये मरीज मिले थे। शुक्रवार को कल की तुलना में कम टेस्ट होने के बावजूद मरीजों की तादाद बढ़ गयी है।रिकवरी रेट 88.57 फीसदी, जबकि डेथ रेट 0.55 प्रतिशत रही।

नीतीश बोले- हर दिन बढ़ रही तादाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद हर रोज बढ़ती जा रही है। सरकार अपने स्तर से व्यवस्था कर रही है। लेकिन बहुत कुछ औऱ करने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यपाल ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। उसमें सभी दलों के नेताओं को हालात की जानकारी दी जायेगी। बैठक में जो राय बनेगी उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जायेगा।

प्रधान सचिव बोले- स्थिति भयावह है

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कोरोना से उत्पन्न स्थिति और उससे निपटने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे काम की जानकारी दी। प्रधान सचिव से जब पूछा गया कि क्या कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन लगाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि इस बार की स्थिति पहले से ज्यादा भयावह है। प्रत्यय अमृत ने कहा कि कल सर्वदलीय बैठक है। लॉकडाउन या अन्य किसी भी तरह के फैलसे पर इस दौरान विचार किया जाएगा। लेकिन बिहार में जिस तरह की स्थिति है उसे देखते हुए सरकार जल्द ही कोई फैसला लेगी।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 6,253 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। गुरूवार को 6133 मरीज मिले थे। यानि आज फिर मरीजों की संख्या बढ़ गयी। ये हाल तब है जब शुक्रवार को गुरूवार की तुलना में कम टेस्ट हुए। बिहार में आज कुल 1,00,404 टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 88.57 फीसदी है। जबकि डेथ रेट 0.55प्रतिशत है।

बिहार के आज एक और आईएएस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहारशरीफ के डीएम योगेंद्र सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने गुरुवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया था। शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद उनके आवास और कार्यालय को सेनेटाइज करवाया गया है। साथ ही मिलने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। इससे पहले बिहार में छपरा और गया में एक अधिकारी समेत चार लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जानकारी के अनुसार छपरा के जलालपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और दरियापुर के एक शिक्षक की मौत कोरोना वायरस से हो गई। डीसीओ की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं गया मेडिकल कॉलेज में इलाजरत दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही 13 दिनों में गया मेडिकल कॉलेज में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इन 14 में से एक जहानाबाद और औरंगाबाद को छोड़कर शेष सभी गया के ही थे। वर्तमान समय में गया मेडिकल कॉलेज में 55 मरीज भर्ती हैं।

0Shares

पूर्णिया: बिहार सरकार पहली बार सभी जिलों में दलहन की खरीदारी आज से शुरू हो गई है। किसानों की सुविधा के लिए अनुमंडल स्तर पर क्रय केंद्र बनाए गए हैं। किसानों का निबंधन भी आज ही से शुरू हुआ है।
बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने पूर्णिया में बताया कि इस बार लगभग पांच लाख क्विंटल दाल की सरकारी खरीद होगी। इसके लिए किसानों को नेफेड की साइट ई संवृद्धि पर निबंधन कराना होगा। उन्होंने कहा कि यह खरीदारी राज्य खाद्य निगम 15 मई तक करेगी। मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि चना और मसूर दाल की खरीद की व्यवस्था की गई है दोनों दाल का समर्थन मूल्य 5,100 प्रति क्विंटल तय किया गया है। सरकार ने दोनों दाल की खरीद के लिए लक्ष्य भी अलग-अलग तय किए हैं।
चना दाल की खरीद एक लाख 43 हजार 500 क्विंटल होगी वही मसूर दाल की खरीद 3 लाख 21 हजार 500 क्विंटल होगी। वही सरकार के इस पहल से किसानों में खुशी है पूर्णिया के किसान बताते हैं कि पहले वे खाने लायक दाल उपजाते थे लेकिन सरकार के इस फैसले से उन्हें लाभ होगा और व्यापारिक दृष्टिकोण से दलहन फसल का उत्पादन किया जाएगा।
0Shares

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमर्रा दिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 101236 सैम्पलों की जांच में 6,133 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 29,078 है जबकि रिकवरी दर कल के 91.40 की अपेक्षा घटकर 89.79 प्रतिशत रही। अकेले राजधानी पटना में 2105 नए मरीज मिले हैं।


बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में अबतक कुल 2,70,550 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19के संक्रिय मरीजों की संख्या 29,078 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.79 है।बीते 24 घंटे के दौरान 755 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।जिसमें पटना में सबसे अधिक मरीज हैं। बिहार में पटना के अलावा भागलपुर में 601, औरंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, भोजपुर में 83, बक्सर में 68, गया में 431, गोपालगंज में 77, जहानाबाद में 131, कटिहार में 81, मुंगेर में 147, मुजफ्फरपुर में 265, सारण में 171, वैशाली में 105 और नवादा में 41 मरीज कोरोना संक्रमित मिले  हैं।

बिहार में खुलेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल

बिहार में लगातार बढते जा रहे कोरोना के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने पटना के बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज खुद सांसद रामकृपाल यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रामकृपाल यादव को ये जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला ले लिया है. इस अस्पताल को रक्षा मंत्रालय की संस्था डीआरडीओ संचालित करेगी. बिहटा में पहले से बने ईएसआईसी अस्पताल के बिल्डिंग में कोविड अस्पताल शुरू किया जायेगा।

बिहार में पिछले नौ दिन में कोरोनो संक्रमितों की संख्या

07 अप्रैल-1527

08 अप्रैल-1911

09अप्रैल-2174

10 अप्रैल3469

11 अप्रैल3756

12 अप्रैल2999

13 अप्रैल4157

14 अप्रैल4786

15 अप्रैल6133

0Shares

पटना: कोरोना का कहर पर ब्रेक लगाने के उदेश्य से पटना जिला प्रशासन ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से हवाई यात्रा कर बिहार आने वाले  लोगों को अपने साथ आरटी-पीसीआर टेस्ट का निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। 
पटना जिलाधिकारी ने पटना हवाई अड्डा के निदेशक को लिखे  पत्र में कहा है कि कोरोना का कहर तेजी से राजधानी पटना में बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से हवाई यात्रा कर बिहार आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से अपना आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें शहर में यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
डीएम ने इसकी सख्ती से जांच का निर्देश भी दिया। इससे पहले पटना के जिलाधिकारी ने सात अप्रैल को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद निर्देश दिया था कि महाराष्ट्र एवं केरल से यात्रा कर पटना एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर जाने से पहले हवाई यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे पूर्व का आर्टिफिशियल जांच प्रमाण पत्र रखना अनिवार्य होगा। लेकिन, बुधवार को पटना के जिलाधिकारी ने अपने आदेश को संशोधित करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से कोरोना संक्रमितों को चिन्हित करना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के साथ आरटी-पीसीआर का नेगेटिव रिपोर्ट रखना आवश्यक है। सभी एयरलाइन अपने स्तर से यात्रियों के बोर्डिंग के समय आरटी-पीसीआर जांच प्रमाण पत्र के केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को  हवाई यात्रा करने की अनुमति प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमर्रा दिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 100134 लोगों के नमूनों की जांच हुई है जिसमें 4,786 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अबतक कुल 2,69,795 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 23,724 है, जबकि कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 91.40 प्रतिशत है।

कोरोना ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के एक अधिकारी की बुधवार को जान ले ली। 16 साल की बच्ची और बीएएस अधिकारी के साथ अबतक 17 मौतें हो चुकी हैं। सीआईडी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की कोरोना से मौत हो गई है। वे 2009 बैच के अधिकारी थे। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उधर, गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) के  अधिकारी हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी संक्रमित हैं।

पीएमसीएच में आज चार और मरीजों की मौत हो गई। ये सभी महिलाएं थीं। मरने वालों में बेतिया की एक 16 साल की लड़की भी शामिल है। एनएमसीएच में भी तीन मरीजों की मौत हो गई। एम्स पटना में भी तीन संक्रमितों की मौत हो गई। तीनों बुजुर्ग थे और पटना के रहने वाले थे। इनमें राजेंद्रनगर निवासी 81 साल के वृद्ध के अलावा, 64 साल के कंकड़बाग और 72 साल के जलालपुर निवासी बुजुर्ग शामिल हैं।उधर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी औऱ बिहार तकनीकी सेवा आयोग में उप सचिव अनीस अख्तर की भी मौत कोरोना के कारण हो गयी। अनीस अख्तर कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां उनकी मौत हो गयी।

राज्य के दूसरे हिस्सों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। गया में बुधवार को दो मरीजों की मौत हो गई। बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो महिलाओं की मौत हुई तो सुपौल में एक मरीज ने दम तोड़ दिया।राज्य सरकार के मंत्रियों-अधिकारियों के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

बिहार में पिछले आठ दिन में कोरोनो संक्रमितों की संख्या

07 अप्रैल-1527

08 अप्रैल-1911

09अप्रैल-2174

10 अप्रैल-3469

11 अप्रैल-3756

12 अप्रैल-2999

13 अप्रैल-4157

14 अप्रैल-4786

0Shares