बिहार में 8,690 नए मामले मिले, अबतक कुल 2,77,667 मरीज ठीक हुए
पटना: कोरोना की दूसरी लहर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। रविवार को प्रदेशभर में विगत 24 घंटे में कुल 100604 टेस्ट सैम्पल की जांच में 8,690 नए मामले मिले हैं। अबतक कुल 2,77,667 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के संक्रिय मरीजों की संख्या 44700 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 85.67 है।मौत की गिनती भी बढ़ती ही जा रही है।पटना के पीएमसीएच में नौ और एनएमसीएच में आठ और संक्रमितों की मौत हो गई। पीएमसीएच में जान गंवाने वालों में दो महिलाएं भी हैं।एनएमसीएच में पां महिलाओं की जान गई।
बिहार में आज पटना में 2290, गया में 753, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353,बेगूसराय में 237, बक्सर में 204, जहानाबाद में 197, कटिहार में 148, नालंदा में 167, पूर्णिया में 198, सारण में 383, सिवान में 248, वैशाली में 171, सहरसा में 219, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगे में 230, पूर्वी चम्पारण 246 और पश्चिम चम्पारण में 237 कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए हैं।
सरकार का दावा हो रहा फेल
सरकार का दावा है कि संक्रमितों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं और कहीं कोई समस्या नहीं है। इस दावे के इतर सरकारी अस्पताल पूरी तरह से फुल हैं। नए मरीजों के लिए कहीं कोई व्यवस्था नहीं हैं। प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन नहीं होने के कारण मरीजों को वापस कर रहे हैं। ऐसे में गंभीर लक्षण वाले मरीजों को भी घर में रहना पड़ रहा है जो काफी खतरनाक है। ऐसे संक्रमितों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है।