बिहार में रात्रि 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू: नीतीश कुमार

बिहार में रात्रि 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू: नीतीश कुमार

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मैराथन बैठक के बाद पत्रकारों से सरकार के द्वारा किये गए प्रयाशों को साझा किया.

मुख्यमंत्री के प्रेस वार्ता के मुख्य अंश    

CMNitishKumarLIVE: बिहार में आज 8690 नए मामले मिले: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: सभी से प्राप्त सुझाव के बाद लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कन्टेन्मेंट जोन बनाया जायेगा: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: ऑक्सीजन उपलब्ध रहे इसके लिए निर्देश दिए गए है.

CMNitishKumarLIVE: होमआइसोलेशन, एम्बुलेंस के बेहतर प्रबंध किये गए है
 

CMNitishKumarLIVE: दूसरे प्रदेश में रहने वाले अगर लौटना चाहे तो जल्द आ जाए: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: बाहर से आने वालों के लिए अनुमंडल स्तर पर बनाये जायेंगे क्वारंटाइन सेंटर: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: मास्क पहनिए, दूरी रखिये, अकारण बाहर नहीं जाइये: नीतीश कुमार
 

CMNitishKumarLIVE: प्रदेश में चिकित्सकों को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जायेगा: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: 15 मई तक स्कूल, कॉलेज बंद, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे, इस अवधि में राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: बिहार में प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा: नीतीश कुमार

CMNitishKumarLIVE: सभी दुकाने, प्रतिष्ठान, फल एवं सब्जी की दुकानें, मंडी, मांस और मछली की दुकानें अब शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी.

CMNitishKumarLIVE: शादी-श्राद्ध में कर्फ्यू में छूट रहेगी, शादी में अधिकतम 100 और श्राद्ध में अधिकतम 25 लोग
से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे. 

CMNitishKumarLIVE: रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा लेकिन होम डिलीवरी 9 बजे रात तक होगी

CMNitishKumarLIVE: सभी सिनेमा हॉल , मॉल, क्लब, जिम, पार्क एवं उद्यान को 15 मई तक के लिए पूरी तरह से बंद
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें