पटना: हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय स्नातकोत्तर छात्र शरद सागर को हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में छात्र संघ के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में पढ़ रहे 50 देशों के 1,200 से अधिक छात्रों ने भारत के शरद सागर को छात्र संघ के सर्वोच्च पद यानी अध्यक्ष के लिए चयनित किया है। आठ अन्य उम्मीदवारों ने अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिन्हें हराकर भारत के शरद सागर ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने मंगलवार, 21 सितंबर को चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा की। हार्वर्ड के छात्रों के लिए मतदान की अवधि 14 सितंबर को शुरू हुई और 19 सितंबर को समाप्त हुई। अध्यक्ष के रूप में सागर छात्र संघ का नेतृत्व करेंगे, जिसमें एक उपाध्यक्ष, एक प्रशासक और अन्य निर्वाचित सेनेटर शामिल होंगे। सागर हार्वर्ड में 50 देशों के 1,200 से अधिक स्नातक छात्रों का छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। सागर मई 2022 यानी की हार्वर्ड में अपने दीक्षांत समारोह तक इस पद पर बने रहेंगे।सागर को हार्वर्ड में उच्चतम स्कॉलरशिप प्राप्त है और वह प्रतिष्ठित के.सी. महिंद्रा स्कॉलर भी हैं।

हार्वर्ड में छात्र संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर सागर ने कहा, “1200 छात्र! 50 देशों से 9 असाधारण उम्मीदवार, एक चुनाव! आज मैं हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में छात्र संघ के अगले अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत ही आभारी हूं। मुझे पता है कि मैं हार्वर्ड से बहुत दूर पैदा हुआ था और मैं एक असंभव उम्मीदवार था लेकिन हार्वर्ड के छात्रों द्वारा यह जिम्मेदारी दिए जाने के लिए वास्तव में आभारी हूं। भारत के छोटे शहरों और गांवों में पला-बढ़ा, मैं पहली बार 12 साल की उम्र में स्कूल गया था। तब हार्वर्ड एक दूर के असंभव सपने जैसा लगता था लेकिन ‘होम-स्कूल से हार्वर्ड’ तक का यह सफर अविश्वसनीय है। अध्यक्ष के रूप में मैं हार्वर्ड में एक ऐसे नेतृत्व की नींव रखना चाहता हूं जो अग्रगामी, सर्वव्यापी और हार्वर्ड के छात्रों के जीवन में वास्तविक बदलाव ला पाए।

0Shares

पटना: बिहार में शुक्रवार यानी 24 सितंबर से 11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज हो रहा है। इसके मद्देनजर प्रदेश में पंचायत चुनाव की गैरदलीय बिसात पर जीत की बाजी लगाने के लिए प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई है।

स्थानीय निकाय चुनाव कोटे की सभी खाली 24 विधान परिषद सीटों पर उम्मीदवारों के चेहरों के लिए दलीय रणनीतिकारों को मतदाताओं की तलाश है, जो पंचायत चुनाव में जीत दिलाने के साथ ही विधान परिषद चुनाव में जीत की गारंटी पुख्ता कर सके। साथ ही 2024-25 के लोकसभा और विधानसभा की पृष्ठभूमि भी तैयार कर सके।

Read Also: मढौरा एसडीओ पहुंचे मशरख लिया चुनाव की तैयारियों का जायज़ा

पंचायत चुनाव संपन्न होने के कुछ दिन बाद ही स्थानीय निकाय कोटे की सभी 24 विधानपरिषद सीटों के चुनाव संभावित हैं। दलगत आधार पर होने वाले विधानपरिषद चुनाव में पार्टियों को भी जोर आजमाइश करनी है। पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक समर्थकों को जीत दिलाए बिना पार्टियों का विधान परिषद की इन सीटों पर फतह पाना मुश्किल होगा। इस कारण गांव की सरकार चुनने की मुनादी के साथ ही प्रदेश की सभी पार्टियां बाजी मारने की रणनीति बनाने में जुट गई हैं। यहां तक कि पंचायती राज प्रतिनिधि बनने के ख्वाहिशमंद उम्मीदवार भी प्रमुख पार्टियों का समर्थन पाने के लिए दलों के दरवाजे पर घूम रहे हैं। जिला परिषद अध्यक्ष या प्रमुख बनने की चाहत रखने वाले लोग तो हर कीमत पर किसी प्रमुख पार्टी का समर्थन पाना चाह रहे हैं।

विधान परिषद का चुनाव दलीय प्रतिष्ठा से जुड़ा है। इसलिए समर्थक मतदाताओं की तादाद बढ़ाने की योजना पंचायत चुनाव के दौरान ही बनाई जा सकती हैं। क्योंकि, स्थानीय निकाय कोटे की विधानपरिषद सीटों के लिए त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत और नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि ही मतदाता बन सकते हैं। पंचायत, प्रखंड और जिलों के निर्वाचित निकायों पर पार्टी समर्थकों के कब्जे से जमीनी स्तर पर पार्टी की योजनाओं को पहुंचाने में मदद मिलती है।

मुखिया की सीट तक है पार्टियों की निगाह:

गांव की सरकार में पार्टियों की योजना केवल जिला परिषद अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख तक ही सीमित नहीं है। मुखिया के पद पर भी दलीय रणनीतिकारों की पैनी निगाह है। जिला परिषद अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख के पद पर पार्टी समर्थकों को काबिज कराने के लिए जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्य के रूप में भी पार्टी के नुमाइंदों का पर्याप्त संख्या में जीतकर आना जरूरी है। पिछले पंचायत चुनावों का मिजाज बताता है कि सबसे अधिक मारामारी मुखिया की सीट के लिए ही होती है। मुखिया के उम्मीदवारों के साथ समझौता करने पर ही जिला परिषद या पंचायत समिति उम्मीदवारों की राह आसान हो सकती है।

पार्टियां क्यों हैं बेचैन

-पंचायत चुनाव के बहाने जमीनी स्तर पर संगठन विस्तार का मौका मिलता है।

-पंचायत, प्रखंड और जिलों के निर्वाचित निकायों पर पार्टी समर्थकों के कब्जे से जमीनी स्तर पर पार्टी की योजनाओं को पहुंचाने में मदद मिलती है।

-लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान वोट का गणित अपने पक्ष में करने में आसानी होती है।

दल ऐसे बना सकते हैं रणनीति

-जिला पार्षद उम्मीदवारों को पार्टी के वरिष्ठ नेता उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव प्रचार में सहयोग करेंगे। -हर जिला पार्षद उम्मीदवार के साथ पंचायत समिति सदस्य और मुखिया उम्मीदवार के पैनल को प्रचारित किया जाएगा।

-अभी से ही जिला परिषद अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख पद पर कब्जे के लिए योजना बनाई जाएगी।

-एक सीट से एक ही पार्टी समर्थक का लड़ना पार्टियां सुनिश्चित करेंगी।

क्या कहती हैं प्रदेश की मुख्य पार्टियां

प्रदेश महामंत्री भाजपा देवेश कुमार ने बातचीत में कहा कि गैरदलीय चुनाव के बाद भी ग्रासरूट डेमोक्रेसी से हम उदासीन कैसे रह सकते हैं। उम्मीदवार घोषित किए बिना स्थानीय कार्यकर्ता एक उम्मीदवार का समर्थन तय कर जीत सुनिश्चित करने पर जोर लगाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता समर्थक उम्मीदवार की जीत की रणनीति बनाएंगे। गैरदलीय चुनाव के बाद भी कोशिश होगी की पंचायती राज में अधिक से अधिक लोग आएं। प्रदेश राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर हमारा संगठन पहले से मजबूत है। औपचारिक रूप से हस्तक्षेप किए बिना पार्टी समर्थकों की पंचायती राज में अधिक भागीदारी पर फोकस रहेगा।

प्रदेश जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के विचारों को गांव तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं का स्थानीय स्तर पर काफी सम्मान है। इसलिए उम्मीदवार घोषित नहीं करने की बाध्यता के बावजूद बड़ी संख्या में जदयू समर्थकों के जीतने का विश्वास है।

स्थानीय निकाय कोटे की खाली सीटें

पटना, भोजपुर, गया-जहानाबाद-अरवल, नालंदा, रोहतास-कैमूर, नवादा, औरंगाबाद, सारण, सीवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी-शिवहर, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज, भागलपुर-बांका, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा, कटिहार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल, मधुबनी, गोपालगंज, बेगूसराय-खगड़िया।

0Shares

  सीवान (एजेंसी): बीते 20 सितंबर को देर शाम सीवान नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित अर्चना ज्वेलर दुकान से लूट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यह लूट कांड फिल्मी स्टाइल में 08 अज्ञात अपराधियो ने हथियार के बल पर की थी. इस दौरान दुकान मालिक सुरेश कुमार उर्फ सुभाष प्रसाद सोनी को पैर में गोली मारकर दुकान से करीब 08-09 किलोग्राम सोना का जेवर एवं करीब 7-8 किलोग्राम चांदी का पायल लूट कर 04 मोटर साइकिल पर सवार होकर शहर के दक्षिण दिशा में भाग गए।

इस मामले में सीवान पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के निर्देश पर सीवान सदर पुलिस उपा-धीक्षक के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए जेवरात की बरामदगी कर ली गई है।

बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अभिनव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि इस बड़े लूट कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसने त्वरीत कारवाई करते हुए घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 07 हथियार एवं गोली तथा लूटे गए 05 किलो 105 ग्राम सोने के जेवरात तथा जेवर रखने वाला डिस्पले बॉक्स बरामद किया गया है ।

सीवान एस पी ने बताया कि इस लूट को लेकर घायल दूकान मालिक सुरेश कुमार सुभाष प्रसाद सोनी के फ़र्दबयान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या -502/2021 धारा 395/397 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया था।लूटे गए अन्य जेवरों की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सोनू साह पिता ओमप्रकाश साह साकिन भादाखुर्द थाना मुफस्सिल जिला सीवान, मनीष कुमार पिता ललन चौधरी साकिन भगवान टोला थाना उचकागांव , जिला गोपालगंज, कन्हाई यादव पिता नरेश यादव साकिन सिधवल थाना हुसैनगंज जिला सीवान तथा ज्ञानेन्द्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह पे 0 अखिलेश सिंह , साकिन जनजिहरा थाना बनकटा , जिला देवरिया ( उ.प्र ) के रूप में हुई है।

0Shares

पटना: पटना हाई कोर्ट में अब फिजिकल सुनवाई शुरू होगी। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और अन्य न्यायाधीशों के साथ मंगलवार को समन्वय समिति की हुई बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है।


निर्णय के अनुसार 27 सितंबर से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी, जो सप्ताह में चार दिन ही होगी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। हाईकोर्ट में केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी, जिनके मुकदमे की सुनवाई होनी है। इसके लिए पास भी जारी होगा। कोर्ट के तीन गेटों पर समन्वय समिति के पदाधिकारी तैनात रहेंगे। कोरोना नियमों की अनदेखी नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद होने से वकील इस पर काफी नाराजगी जता रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब हाईकोर्ट में इसे शुरू करने का फैसला किया है।

0Shares

गाजीपुर: जनपद के सदर कोतवाली इलाके में गंगा के गहरे पानी मे दो अलग-अलग घरों का एक साथ चिराग बुझ गया। दो मासूम बच्चे अपने अपने घरों से निकलकर गेंद खेलते गंगा के किनारे चले गए। उसी बीच उनका गेंद गंगा के गहरे पानी में चला गया। गेंद निकालने के लिए दोनों मासूम गंगा के पानी मे चले गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोयलाघाट निवासी रिशु राय पुत्र गोविंद राय और कान्हा राय पुत्र डॉ रितेश राय दोनों मासूम मंगलवार की शाम घर के बाहर एक साथ गेंद खेल रहे थे। अंधेरा होने तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तब उनकी तलाश शुरू की गई। परिजनों द्वारा तलाश करने पर गंगा घाट पर नदी किनारे दोनों बच्चों का चप्पल पाया गया। किसी अनहोनी की आशंका से लोग डर गए। तत्काल पुलिस को सूचना के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से तलाश शुरू कर दी गई। लगभग तीन घण्टे बाद देर रात दोनों बच्चों का शव गहरे पानी में पाया गया। सम्भवतः खेलते समय गंगा के पानी में गेंद चले जाने पर उसे निकालने के दौरान दोनों के गहरे पानी में चले जाने व डूबने की आशंका जताई जा रही है। दोनों मासूम के डूबने की सूचना पर परिजनों के साथ लोगों की भीड़ लग गई।

काेतवाली थाना पुलिस ने बताया कि नदी में डूबे बच्चों को गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की तलाश के बाद शवों को बाहर निकाला गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Patna: बिहार में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों के विस्तार के अगले चरण में विदेश मंत्रालय ने साऱण जिले के एकमा के मुख्य डाक घर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. इस सेवा केंद्र का शुभारंभ विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री राजकुमार सिंह 24 सितंबर को अपराहन 03 बजे करेंगें.  मौके पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा के विधायक श्रीकांत यादव, विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार, पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के पोस्ट मास्टर जनरल अदनान अहमद उपस्थित रहेंगे.

शुरूआत में एकमा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र कैंप मोड में काम करेगा. बाद में यह पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में कार्य करने लगेगा. इस सेवा केंद्र में नये और पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विस्तृत जानकारी के लिए www.passportindia.gov.in पर जाया जा सकता है. आवेदक ऑनलाइन अप्यांटमेंट लेकर अपने नियत समय पर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में जा सकते हैं. साथ ही उन्हें आवश्यक कागजातों की मूल प्रति और सभी संबंधित दस्तावेजों को स्वअभिप्रमाणित फोटो कॉपी लेकर जमा करने के लिए सशरीर उपस्थित होना होगा.

0Shares

Patna: दोस्तानासफर एवं आर्टिनों फैशन वीक के संयुक्त तत्वाधान में इंस्पायरिंग एलजीबिटी लाइफस्टाइल के दूसरे ऑडिशन का आयोजन किया गया. LGBT इंस्पेयरिंग लाइफ स्टाइल शो बिहार में पहली बार आयोजित किया जा है जिसमे लेस्बियन, बायसेक्सुअल, इंटरसेक्स क्वेयर ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 135 सदस्यों ने भाग लिया.

इस आयोजन से LGBT community को फैशन इंडस्ट्री मे आने का रास्ता बनेगा साथ ही साथ कुछ नए आयाम भी बनेंगे.

दोस्ताना सफर के सचिव रेशमा प्रसाद एवं आर्टिनों के फाउंडर पंकज तिवारी और कोफाउंडर तनु अशमि ने बताया एलजीबीटी के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म आने वाला है. जो उनको पहचान दिलाने में बहुत ही कारगर साबित होगा. यह ऑडिशन राउंड है. इसके बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा.

वही पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि ये बिहार वीरों की भूमि है. यहां पर किसी कम्युनिटी में टैलेंट की कमी नहीं है बस जरिया, जानकारी और सही दिशा निर्देश की जरूरत है. इसलिए बिहार में एलजीबीटी के लिए अवार्ड शो और रनवे का आयोजन किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि इस शो के माध्यम से हम अपने सोसाइटी में जेंडर इक्वेलिटी का संदेश देंगे और पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. जजिंग पैनल के रूप में तनु अशमी (फैशन मॉडल) एवं कुमार सानू (योगा इंस्ट्रक्टर ) मोनिका दास (वरिष्ठ ट्रांसजेंडर मॉडल)उपस्थित थे.

इस ऑडिशन में एलजीबीटी कम्युनिटी के लोगों ने पार्टिसिपेट किया. इस आयोजन का ग्रैंड फिनाले 26 अक्टूबर को पटना में किया जाएगा. जिसमें फिनाले से पहले 7 दिनों का वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा.

जिसमें अलग-अलग लोगों को एक्टिंग, मॉडलिंग, मेकअप, स्किन केयर, पर्सनल ग्रुमिंग, फिटनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर उन्हीं में से सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स को उनके हुनर के आधार पर उन्हें टेलर प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा और कुछ लोगों को आर्टिनों फैशन वीक में वॉक करने का मौका दिया जाएगा.

कार्यक्रम में इवेंट वाले बाबा, डायरेक्टर पंकज तिवारी और दोस्तानासफर की सचिव रेशमा प्रसाद के सहयोग से आयोजित किया गया. जिसमे अमन वर्मा, ममता कुमारी, अनुप्रिया सिंह, भानु कुमार, शमशेर आलम इत्यादि लोग मौजूद थे.

0Shares

पटना: अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस ( एटक ) बिहार के उप महासचिव गजनफर नवाब ने 24 सितम्बर को स्कीम वर्कर्स की राष्ट्रव्यापी हड़ताल एवं 27 सितम्बर को भारत बन्द को सफल बनाने का राज्य के मजदूरों एवं किसानों से अपील की है.

स्कीम वर्कर्स यथा आंगनबाड़ी, आशाकर्मी एवं मध्यान भोजन ( मिड डे मील ) कर्मियों के बीच कार्यरत केन्द्रीय श्रम संगठन यथा एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, एआइयूटीयूसी, टीयूसीसी, यूटीयूसी एवं सेवा की यूनियनों एवं फेडरेशनों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए फैसलों के अनुसार स्कीम वर्कर्स को कामगार का दर्जा देने, मानदेय की जगह 21 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन भुगतान करने सहित उनके लंबित मांगों पर 24 सितम्बर को देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल की तैयारी जारी है.

एटक बिहार राज्य कमिटी ने स्कीम वर्कर्स की मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला एवं कार्य स्थलों पर संयुक्त पहल जारी है. एटक बिहार राज्य कमिटी ने 9 माह से चल रहे किसानों के एतिहासिक आन्दोलन के प्रति संपूर्ण एकजुटता के साथ किसानों के मांगों का समर्थन करते हुए 27 सितम्बर को पूरी शक्ति लगा कर मजदूर एवं किसान विरोधी चार श्रम संहिता और तीन काले कृषि कानूनों के निरस्ती करण की माँग के साथ भारत बन्द को सफल बनाने का फैसला लिया है. जानकारी एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ दी है.

0Shares

पटना: मध्य पूर्व रेलवे ने रविवार से राज्य के रेल यात्रियों के लिए 12 जोड़ी मेमू और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने यह फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को पूरे राज्य में चले विशेष टीकाकरण अभियान के बाद लिया है.

दरअसल, एक दिन के विशेष टीकाकरण अभियान में बिहार टॉप पर रहा. अब तक के सारे कोरोना वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30 लाख 67 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. देशभर में बिहार मेगा वैक्सीनेशन अभियान में नंबर-1 रहा. बिहार सरकार ने एक दिन में 30 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा था. बिहार में लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीका लगाया जा रहा है. इसको देखते हुए संभवत: रेलवे ने यह फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 19 सितंबर से पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी मेमू/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू कर रही है.

ट्रेन की पूरी लिस्ट

1. 03383 गया-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल 19.09.2021 से अगली सूचना तक गया 18.25 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी.

2. गाड़ी संख्या 03379 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 04.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10.30 बजे पटना पहुंचेगी.

3. गाड़ी संख्या 03380 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए देर रात 02.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

4. गाड़ी संख्या 05292 समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 17.41 बजे सहरसा पहुंचेगी.

5.गाड़ी संख्या 05291 सहरसा-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सहरसा से 04.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

6. गाड़ी संख्या 03607 कोडरमा-बरककाना पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोडरमा से 16.40 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे बरककाना पहुंचेगी.

7. गाड़ी संख्या 03608 बरककाना-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरककाना से 17.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे कोडरमा पहुंचेगी.

8.गाड़ी संख्या 03395 इसलामपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन इसलामपुर से 16.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.48 बजे पटना पहुंचेगी.

9. 03384 डीडीयू- गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 20.09.2021 से अगली सूचना तक पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. से 04.00 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.45 बजे गया पहुंचेगी.

10. गाड़ी संख्या 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 07.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

11. गाड़ी संख्या 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.50 बजे बरौनी पहुंचेगी.

12. गाड़ी संख्या 05250 बरौनी-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 03.15 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.20 बजे कटिहार पहुंचेगी.

13. गाड़ी संख्या 05249 कटिहार-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटिहार से 17.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 22.25 बजे बरौनी पहुंचेगी.

14. गाड़ी संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटिहार से 08.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

15. गाड़ी संख्या 05264 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 12.55 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.

16. गाड़ी संख्या 03606 कोडरमा-महेशमुंडा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोडरमा से 05.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.05 बजे महेशमुंडा पहुंचेगी.

17. गाड़ी संख्या 03605 महेशमुंडा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन महेशमुंडा से 09.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 12.45 बजे कोडरमा पहुंचेगी.

18. गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन दरभंगा से 18.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 20.25 बजे जयगनर पहुंचेगी.

19.गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन जयगनर से 13.40 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

20.गाड़ी संख्या 05535 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 05.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.40 बजे जयगनर पहुंचेगी.

21.गाड़ी संख्या 05536 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन जयगनर से 16.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.52 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

22.गाड़ी संख्या 03273 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन झाझा से 08.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 14.30 बजे पटना पहुंचेगी.

23.गाड़ी संख्या 03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 10.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 16.15 बजे झाझा पहुंचेगी.

24.गाड़ी संख्या 03396 पटना-इसलामपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 10.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.25 बजे इसलामपुर पहुंचेगी.

0Shares

• फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड से राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया
• 22 वर्षां से नर्सिंग की क्षेत्र में कर रही है मरीजों की सेवा


सीवान:  स्वास्थ्य और नर्सिंग के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा के लिए सीवान की बेटी व भगवानपुर प्रखंड के खेरवां एपीएचसी में पदस्थापित एएनएम रेन्जू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सम्मानित किया है। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अपनी 22 वर्ष के सेवा के दौरान रेन्जू कुमारी ने अपनी सेवा भाव से कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। अपनी सरकारी सेवा के दौरान भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर सेवा से पूरे समाज में अपनी अलग पहचान बनायी। देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर रेन्जू काफी पुलकित है और उन्हें अभी से लोगों की अग्रिम बधाईयां मिल रही हैं। सीवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन के द्वारा एएनएम को बधाई दी गयी तथा उनके कार्यों प्रशंसा की गयी। सिविल सर्जन ने कहा कि रेन्जू ने राष्ट्रीय स्तर पर सीवान जिले के मान बढ़ाया है। रेन्जू अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। एएनएम रेणजु कुमारी अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाती है। ईमानदारी व सच्ची लगन से अपने कर्तव्यों को निवर्हन करके समाज को एक नयी दिशा देने का काम किया है। वह अपने कार्य को लेकर काफी सजग है। हर दिन निर्धारित समय पर आना और हर लोगों से मुस्कुराते हुए बात करना उनकी पहचान है। एएनएम रेन्जू कुमारी कहती है “अस्पताल में जब कोई आता है तो एक उम्मीद व विश्वास के साथ आता है। उसके उम्मीदों पर खरा उतरना मेरा पहला फर्ज है। अपनी सेवा से मरीजों व उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा उद्देश्य है। ताकि सरकारी सेवा व अस्पताल के प्रति लोगों के मन में विश्वास बढ़े और सरकारी संस्थानों में अधिक से अधिक लोग आये”।

मुख्यमंत्री ने भी दिया प्रशस्ति पत्र
एएनएम रेन्जू को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रूपये का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया गया है। सीएम ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे और लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्ता को बढ़ाया जाये और आमजनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जाये। कोरोना काल में भी चिकित्सकों के साथ साथ एएनएम दीदी का भी योगदान काफी महत्वपूर्ण है।

मातृ-शिशु देखभाल व सुरक्षित प्रसव में उत्कृष्ट कार्य
एएनएम रेन्जू कुमारी एक माह पूर्व तक जिले के भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थी। यहां पर मुख्य रूप से उसका डयूटी प्रसव कक्ष में था। जिसमें सुरक्षित प्रसव कराने, मातृ-शिशु देखभाल में उत्कृष्ट कार्य से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई। अब तक के सेवा में उन्होंने कई गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को जीवनदान देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी अपने कर्तव्यों को बखूबी निवर्हन किया। इस दौरान भी बिना छुट्टी लिये एएनएम रेणजु कुमारी अपना फर्ज निभाती रही है।

22 वर्षों से कर रही है सेवा
एएनएम रेन्जू 1998 से नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रही है। 22 वर्ष के कार्यकाल में अपनी मेहनत व लगन से कई उत्कृष्ट कार्य किया। जिसकी सराहना जिला के पदाधिकारी भी करते है। गुणवत्ता के साथ कम लागत में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती हैं। विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों से जुड़ी जिम्मेदारियों को संभालने तथा व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति में इनका विशेष योगदान है।

0Shares

पटना: पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यालय में एक से 14 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोह के मुख्य अतिथि कवि-लेखक समीर परिमल द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गोपाल चंद्र दास ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा कार्य राजभाषा हिंदी में करें. उन्होंने कहा कि हिंदी में कार्य करना काफी आसान है और सभी को राजभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए चाहिये.

हिंदी समापन समारोह पखवाड़े के मुख्य अतिथि कवि-लेखक और राज्य कर सहायक आयुक्त, पटना के समीर परिमल ने कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रज्ञामी प्रयोग एवं वर्तमान परिपेक्ष में भारतीय जनमानस के बीच राजभाषा हिंदी की महत्ता और उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही अपनी श्रेष्ठ काव्यों का पाठ कर आयोजन के वातावरण को साहित्य बना डाला.

हिंदी दिवस पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान अमरेंद्र कुमार अमर, मनीष जयसवाल, जितेंद्र पासवान, अतुल कुमार, अंतर्यामी रॉय, अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे.

0Shares

पटना: पटना सहित बिहार के कई जिलों में भी वायरल फीवर बच्चों और युवाओं को परेशान कर रहा है. पटना, छपरा, गोपालगंज समेत कई जिलों में इसका असर सबसे अधिक है. कई जिलों से मरीज पटना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. सबसे अधिक पीएमसीएच में 138 बच्चे मौसमी बीमारी से ग्रस्त होकर भर्ती हैं.

एनएमसीएच करीब 100 मरीज पिछले दो-तीन दिनों में ही भर्ती हुए हैं. पटना एम्स व पीएमसीएच शिशु रोग विभाग में 80 प्रतिशत बेड फुल हो गये. हालांकि, डॉक्टरों की मानें तो बच्चों में इस मौसम में मानसून से संबंधित बीमारियां होती हैं, जिससे अस्पतालों में भीड़ बढ़ने लगी है.

अस्पतालों में बेडों की किल्लत एम्स पटना को छोड़ कर शहर के प्रमुख अस्पतालों जैसे पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच की शिशु चिकित्सा गहन देखभाल इकाइयों और नवजात गहन देखभाल इकाइयों में बेड की कमी देखने को मिल रही है.

पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सीएम सिंह ने बताया कि अभी बच्चों में निमोनिया, बुखार, खांसी-सर्दी के लक्षण अमूमन देखे जाते हैं. एम्स में वायरल फीवर से किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई है. एम्स में तकरीबन हर रोज 3 हजार मरीज ओपीडी में दिखाने आते हैं. यहां पर बच्चों के लिए दो वार्ड हैं, जिसमें 82 बेड हैं. इसमें से 60 बेड और 22 आइसीयू बेड हैं.

0Shares