गोपालगंज: गोपालगंज प्रशासन के दावे और जिला उत्पाद विभाग के उदासीनता ने फिर एक बार गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई,वहीं आधा दर्जन लोग जीवन ओर मौत से जुझ रहे है। सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों की माने तो जहरीली शराब पीने से मौत हुई है वहीं प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की इंतजार कर रहा है। यहां चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि जिलाधिकारी डॉ नवल किशाेर चौधरी ने दो शवों के मिलने की बात कही है।

चारों मृतक मोहम्मदपुर के कुशहर गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में 55 वर्षीय संतोष साह, छोटे लाल साह और पप्पू कुमार शामिल हैं। जबकि 3 अन्य लोग बीमार हैं। जिन्हें कुछ लोगों को मोतिहारी के निजी क्लीनिक में भी भर्ती कराया गया है।नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार राय के देखरेख में चारोंं शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम सौंप दिया गया। बुधवार की सुबह चार लोगों कि संदेहास्पद स्थिति मे मौत हो गई।मृतकों में संतोष कुमार साह,छोटे लाल प्रसाद ,मुकेश राम और छोटेलाल सोनी है।छोटे लाल सोनी अपने एक रिश्तेदार के घर महम्मदपुर आया था और अन्य तीनों महम्मदपुर के ही रहने वाले थे।

घटना के संबंध में बताया गया कि चौक मोड़ पर से जहरीली शराब पीकर घर लौटे उसके बाद से देर रात चारों की स्थिति बिगड़ने लगी। स्थित बिगड़ते देख परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए।इसी दौरान संतोष कुमार और छोटे लाल सोनी की मौत हो गई।छोटे लाल प्रसाद और मुकेश राम की मौत मोतिहारी इलाज के क्रम में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि रंजन घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।थाना प्रभारी ने चार लोगों के संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं जहरीली शराब पीने से महम्मदपुर के रामबाबू यादव,मनोरंजन सिंह,पप्पू साह और कुशहर के भोला राम की स्थिति चिंताजनक है।जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधा है। विधायक ने कहा है कि शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 लोग बीमार है।मृतक संतोष साह की मां अमरावती देवी के मुताबिक वो मंगलवार की शाम 6 बजे ही घर आ गए थे। रात को 3 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। बीमार होने के बाद उन्होंने परिजनों से बातचीत की। उसके बाद ही उनकी मौत हो गई।

बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही कुशहर गांव में डीएम एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ, एसडीएम और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।मृतक संतोष साह के परिजनों के मुताबिक वो रोज शराब पीता था। घरवालों का आरोप है कि पंचायत चुनाव का समय चल रहा है और प्रत्याशी भी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए उन्हें शराब पिलाते थे।

0Shares

आरा: भोजपुर जिले के विभिन्न छठ घाटो से जुड़े नदियों,नहरों और तालाबों में आगामी 10 नवम्बर के पूर्वाह्न से लेकर 11 नवम्बर के अपराह्न तक नावों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने छठ पूजा को लेकर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को जिले के सभी अनुमण्डलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए नदियों,नहरों और तालाबों में निर्धारित अवधि में नावों के परिचालन बन्द कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि छठ घाटों पर बड़ी संख्या में व्रती और श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए जुटते हैं और लोग नदियों,नहरों एवं तालाबों में नावों से घूमने लगते हैं और आतिशबाजी भी करते हैं, जिससे सुरक्षा को खतरा पैदा होता है। जिलाधिकारी कुशवाहा ने कहा है कि नावों से लोगो के घूमने और आतिशबाजी से छठ व्रतियों को असुविधा तो होती ही है साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में भी कठिनाई आती है।

जिलाधिकारी ने अधिक गहराई वाले नदियों,नहरों एवं तालाबों को चिन्हत करते हुए खतरनाक घाटों के संबंध में प्रचार प्रसार कर व्रतियों एवं श्रद्धालुओ को सतर्क करने और सुरक्षा के तहत उन घाटो पर बैरिकेटिंग कराने के निर्देश भी आरा सदर,पीरो और जगदीशपुर के एसडीओ को दिए हैं। जिलाधिकारी ने छठ पर्व के दौरान छठ घाटों पर नाव एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने और दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने के भी निर्देश दिए हैं।

0Shares

-दरभंगा एम्स के लिए मुफ्त 200 एकड़ जमीन बिहार सरकार ने की हस्तांतरित

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। जेपी सम्मान योजना के तहत पेंशन की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव कैबिनेट ने पास किया है। बिहार विधान सभा तथा विधान परिषद के शीतकालीन सत्र कार्यक्रम की स्वीकृति भी दी गई है।

राज्य सरकार ने एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि में सेवानिवृत्त राज्य कर्मियों को उपार्जित अवकाश के बदले नगद राशि की गणना के लिए महंगाई भत्ता की वर्धित दर की स्वीकृति दी है। साथ ही सरकारी सेवकों, पेंशन भोगियों, पारिवारिक पेंशन भोगियों को एक जुलाई 2021 के प्रभाव से 28 प्रतिशत के स्थान पर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की स्वीकृति दी गई है।

दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए 200.02 एकड़ भूमि को बिहार सरकार के द्वारा भारत सरकार को निशुल्क स्थानांतरण किए जाने की स्वीकृति मंत्रिमंडल ने दी है, जिससे एम्स के बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है और यह कार्य तेजी से होगा।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचेतक के लिए 6 गाड़ियां क्रय करने के लिए आकस्मिकता निधि से एक करोड़ 13 लाख रुपये व्यय की स्वीकृति दी गई है।

किशनगंज सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिता कुमारी को 2016 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है। कटिहार सदर अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता को भी सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा परीक्ष्यमान न्यायिक दंडाधिकारी सुप्रिया गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त किया गया है। ऊर्जा विभाग के तहत पीरपैंती में ताप विद्युत योजना के साथ अब सौर ऊर्जा परियोजना हेतु स्वीकृति दी गई है। नगर विकास विभाग के तहत परीक्षा भवन के निर्माण के लिए नियमावली में संशोधन किया गया है।

पटना उच्च न्यायालय में स्थानांतरित न्यायाधीश एवं पदोन्नत न्यायाधीशों के उपयोग के लिए 8 नई गाड़ियों की क्रय किए जाने को लेकर दो करोड़ 30 लाख 74 हजार रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृति प्रदान की गई है।

शहरी क्षेत्रों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से 20 आयोजना क्षेत्रों की स्वीकृति दी गई है। ये हैं- बक्सर, किशनगंज, कटिहार, सासाराम, डेहरी, मोतिहारी, औरंगाबाद, हाजीपुर, जमुई, सिवान, बेतिया, बगहा, लखीसराय, खगड़िया, अररिया, फारबिसगंज सीतामढ़ी, भभुआ, मधुबनी एवं शिवहर आयोजना क्षेत्र की घोषणा की स्वीकृति दी गई है। बिहार खाद्य संरक्षा सेवा नियमावली (संशोधन) 2021 के गठन के लिए कैबिनेट की स्वीकृति दी गई है। महिला चरखा समिति कदमकुआं में उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 72 लाख 44000 हजार का बिहार आकस्मिकता निधि के माध्यम से अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है।

0Shares

Patna: राज्य सरकार ने दीपावली पर राज्य के कर्मियों और पेंशनभोगियो को गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार ने कर्मियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. बढ़े डीए के अब अब कर्मियों को 28 की जगह 31 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जाएगा. यह लाभ भी 1 जुलाई से देय होगा. जिसपर सरकार के कैबिनेट की मुहर लग गयी है.

बताते चले कि कोरोना काल से ही कर्मियों के डीए पर केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार ने रोक लगा दी थी. विगत दिनों केंद्र सरकार द्वारा 6 प्रतिशत डीए के एलान के बाद राज्य सरकार ने भी 6 प्रतिशत डीए की घोषणा करते हुए इसका लाभ 1 जुलाई से दिया था.

कुछ दिनों पूर्व केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों को 2021 के लिए 3 प्रतिशत डीए की घोषणा की थी जिसके उपरांत राज्य सरकार ने भी 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर कैबिनेट की मुहर लगाते हुए 1 जुलाई से देने का निर्णय पास किया है. अब कर्मियों को 28 की जगह 31 प्रतिशत डीए मिलेगा जो 1 जुलाई से लागू होगा. सरकार द्वारा प्रति वर्ष कर्मियों के महगांई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है.

0Shares

-अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर गंगा तटों पर निर्मित-निर्माणाधीन छठ घाटों का निरीक्षण किया। सीएम ने स्टीमर के जरिये दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से पटना सिटी के झाऊगंज घाट तक गंगा तटों पर तैयार किये जा रहे छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की साफ-सफाई, स्वच्छता, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, गंगा नदी के किनारे बैरकेडिंग, एप्रोच रोड, वॉच टावर एवं छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। छठ घाटों का मुआयना करने के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों तक पहुंच पथ ठीक ढंग से दुरुस्त होनी चाहिए ताकि सुगमता पूर्वक छठ व्रती तटों पहुंच सकें। कलेक्टेरियट घाट पर छठ व्रतियों की भीड़ काफी उमड़ती है जिसको ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा का पुख्ता प्रबंध करें। छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में वॉचटावर की व्यवस्था करें जिससे घाटों की सतत् निगरानी हो सके। गंगा के जलस्तर को देखते हुए घाटों की घेराबंदी सुनिश्चित करें।

छठ घाटों के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग 27 अक्टूबर को पहली बार छठ घाटों को देखने आए थे। इस बार पूरे तौर पर छठ मनाया जा रहा है। लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए और छठ घाटों का बेहतर तरीके से निर्माण होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर उस समय हमलोग आए। उस समय पानी का फ्लो ज्यादा था, अभी पानी का बहाव घटा है। पिछली बार हमलोगों ने जो कहा था उन सभी जगहों पर इन लोगों ने तैयारी कर ली है।

सीएम ने कहा कि अधिकारियों ने साईट पर जाकर देखने के बाद ने घाटों की तैयारी का निर्णय लिया है। छठ घाटों का निर्माण काफी बेहतर तरीके से किया जा रहा है, जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार हमने अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे, इस दिशा में काम हुआ है। घाटों तक लोगों की पहुंच सुगम हो सके, इसके लिए तेजी से काम किये जा रहे हैं।सुरक्षा के लिहाज से गंगा तटों पर बैरकेडिंग का काम किया जा रहा है।पानी घट रहा है लेकिन अभी पानी और घटने की जरुरत है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर घाटों की घेराबंदी की जाती है। अब छह नवंबर को पुनः हमलोग छठ घाटों को देखने आएंगे। जिन घाटों पर संभव होगा और पूर्ण तैयारी रहेगी, उन्हीं घाटों पर छठ व्रतियों को पूजा करने की अनुमति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खतरनाक घाटों पर छठ व्रतियों के अर्घ्य देने की पूरी मनाही रहेगी। छठ के पहले अर्घ्य के दिन हम हमेशा आते ही हैं और उसके पहले भी आकर घाटों की तैयारी का जायजा लेते रहे हैं। तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में राजग की जीत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है और यह जनता का फैसला है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित पटना नगर निगम, बुडको एवं बिहार राज्य जल पर्षद के वरीय पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

सिलीगुड़ी:  एनजेपी थाने की पुलिस ने बिहार तस्करी से पहले 30 लाख का गांजा जब्त किया है। वहीं, इस मामले में दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम कनक बर्मन और दिलीप बर्मन है। दोनों कूचबिहार के रहने वाले हैं।

एनजेपी थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात फुलबाड़ी में एक अभियान चलाया गया। इस दौरान कूचबिहार से आ रही एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई। जिसके बाद पिकअप वैन से 210 किलोग्राम गाजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों सहित पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। तस्करों ने पुलिस को बताया कि गांजा को वह बिहार ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0Shares

Patna: धनतेरस पर कार बाजार ऊंचाइयों को छू रहा है. कार खरीदने को बिहार में करीब 7000 लोगों ने बुकिंग कराई है. हालांकि महज 2000 से 2200 लोगों को ही कार मिलनी संभव होगी. शेष खाली हाथ रह जाएंगे. वजह यह कि शोरूमों में कारों की कमी है. कंपनियों से जितनी डिमांड की गई थी, उसके अनुरूप कारों की आपूर्ति ही नहीं हो सकी.

मारुति के अधिकृत डीलर अलंकार आटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि शोरूम में 1000 कारों की बुकिंग है. महज 440 ग्राहकों को धनतेरस पर डिलीवरी दी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि मारुति कारों के लिए सिर्फ पटना में करीब 1800 बुकिंग मिली है.

सभी कंपनियों को मिलाकर पटना में 3500 कारों के लिए बुकिंग का अनुमान है. इसी तरह से पूरे बिहार में 7000 के करीब ग्राहकों ने कारों के लिए बुकिंग कराई है. फाडा के सदस्य व महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत डीलर लीडर आटोमोबाइल्स के निदेशक पुष्पेश सरस ने कहा कि पटना में 1000 से 1200 कारों की ही डिलीवरी हो पाएगी. अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में 2000 से 2200 ग्राहकों को कारें मिल पाएंगी. शेष ग्राहकों को बाद में डिलीवरी होगी.

उन्होंने कहा कि मारुति के पास सीएनजी वर्जन है लेकिन इसका भी शार्टेज है. हुंडई के डीलर इम्पेरियल शोरूम के निदेशक उदय शंकर ओझा ने कहा कि औरा, सेंट्रो का सीएनजी वर्जन के लिए एक माह की वेङ्क्षटग हैं. धनतेरस पर कुल 50 गाडियों की ही डिलीवरी हो पाएगी इसमें 12 सीएनजी माडल है. मेरे यहां कुल  175 बुकिंग हुई है. 125 ग्राहकों को गाड़ी नहीं दे पाएंगे.

0Shares

दरभंगा: बिहार विधानसभा उपचुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार अमन हजारी ने जीत हासिल की है. अमन हजारी ने आरजेडी कैंडिडेट गणेश भारती को बड़े अंतर से मात दी है.

अमन हजारी ने गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हराया है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद जेडीयू में जश्न का माहौल है. हालांकि जीत की अधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में की जाएगी. लेकिन 23 राउंड की मतगणना पूरी कर ली गई है.

0Shares

बेगूसराय: मात्र 23 साल की उम्र में भारत मां की सेवा करते हुए पाकिस्तान की नापाक हरकत का शिकार हुए शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार बिहार के पावन गंगा तट सिमरिया में पंचतत्व में विलीन हो गए। जहां की हजारों लोगों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार के साथ परंपराओं को दरकिनार करते हुए पिता राजीव रंजन सिंह ने अपने शहीद पुत्र को मुखाग्नि दिया।

अंतिम संस्कार से पहले सेना के जवानों और बिहार पुलिस ने गंगा तट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान अंतिम विदाई देने के लिए बिहार पुलिस को बंदूक पकड़ने का तरीका सेना के जवानों को सिखाना पड़ा। जबकि चिता पर पार्थिव शरीर रखे जाने से पहले डीएम, एसपी एवं सेना के अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह सहित बड़ी संख्या में सेना प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

इससे पहले बेगूसराय जिला मुख्यालय के जीडी कॉलेज से शुरू अंतिम यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने सभी अनुमान को ध्वस्त कर दिया। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे, लेकिन बेगूसराय और आसपास के जिलों से उमड़ी 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ को काबू करने में प्रशासन असहाय हो गई। हालांकि एनसीसी कैडेट, विभिन्न संगठनों और युवाओं की टोली ने प्रशासन को भरपूर सहयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया। इस दौरान मौजूद सेना के अधिकारी भी उमड़ी भीड़ को देखकर अचंभित रह गए। इस दौरान हजारों तिरंगा लहराते हुए युवाओं ने पाकिस्तान होश में आओ, पाकिस्तान मुर्दाबाद-हिंदुस्तान जिंदाबाद, वीर ऋषि अमर रहें आदि का जमकर नारा लगाया।

जीडी कॉलेज परिसर से जब अंतिम यात्रा शुरू हुई तो हजारों लोगों ने सड़क के किनारे दोनों ओर खड़ा होकर पुष्प वर्षा करते हुए अपने लाल को विदा किया। वहीं, हजारों लोगों की भीड़ पार्थिव शरीर लदे सेना के वाहन के साथ पैदल ही 20 किलोमीटर दूर सिमरिया घाट पहुंचे। इस दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चे, युवाओं, एनसीसी कैडेट, साइकिल पर संडे की टीम, दिनकर पुस्तकालय सिमरिया सहित विभिन्न संघ-संगठनों, निजी स्कूल तथा एनएच के बगल में स्थित सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा पूरे रास्ते तिरंगा के साथ मानव श्रृंखला बनाई गई थी। दूसरी ओर सेंट जोसेफ समेत तमाम स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा है कि बेगूसराय बिहार के राजीव रंजन जी के इकलौते पुत्र शहीद सैन्य अधिकारी ऋषि की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में थी। शनिवार की शाम पाकिस्तान के बॉर्डर इलाके में गश्ती के दौरान विस्फोट में ऋषि शहीद हो गए, भाजयुमो देश के इस हीरो को नमन करती है।

0Shares

– इम्तियाज अंसारी, हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, नोमान अंसारी और मुजीबुल्लाह अंसारी को फांसी की सजा

पटना: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वर्ष 2013 में हुंकार रैली के दौरान हुए बम ब्लास्ट मामले में सोमवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कोर्ट ने नौ दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया।

बम ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने चार दोषियों को फांसी की सजा, दो को उम्रकैद, दो को दस साल और एक को सात वर्ष की सजा सुनाई है। एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट केस में दोषी इम्तियाज अंसारी, हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, नोमान अंसारी और मुजीबुल्लाह अंसारी को फांसी की सजा सुनाई है। उमर सिद्दकी और अजहरुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अहमद हुसैन और फिरोज असलम को 10-10 साल की सजा और इफ्तेखर आलम को 7 साल की सजा सुनाई।

गांधी मैदान और पटना जंक्शन पर सीरियल बम ब्लास्ट 27 अक्टूबर 2013 को हुआ था। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 89 लोग घायल हुए थे। आठ साल बाद इस मामले में सजा का ऐलान हुआ है। मुख्य छह आरोपित को देशद्रोह, आपराधिक साजिश, हत्या, हत्या का प्रयास, यूएपीए एक्ट की धारा में दोषी करार दिया था। अन्य तीन दोषी पाए गए। एक को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

उल्लेखनीय है कि साल 2013 में हुए इस सिलसिलेवार बम ब्लास्ट के बाद एनआईए को जांच का जिम्मा मिला था।

0Shares

बेगूसराय:  बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार किए जा रहे नापाक हरकत को लेकर जोरदार हमला किया है। सोमवार को शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि को श्रद्धांजलि देने बेगूसराय पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकियों का सफाया होगा। सरकार सब कुछ देख रही है, मोदी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।

श्रद्धांजलि देने के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सर्वोच्च शहादत देने वाले लेफ्टिनेंट ऋषि को सरकार और समाज हमेशा याद रखेगी। इनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी, सरकार परिजनों के साथ है, हर हमेशा हर मदद की जाएगी। हम पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकियों का सफाया करके ही दम लेंगे। जो लोग इस घटना में शामिल हैं उनसे बदला लेकर रहेंगे। पटना एयरपोर्ट से लेकर बेगूसराय तक जदयू के किसी मंत्री के नहीं आने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार के कई मंत्री शहादत को सलाम करने मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने भी नमन करते हुए पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया है। मां भारती की सेवा करने वालों की शहादत को पार्टी से जोड़ना सही नहीं होगा। सभी पार्टी और समाज की आंखें नम है, शहीद ऋषि पर सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, बिहार और पूरे देश को नाज है।

0Shares

मुजफ्फरपुर (एजेंसी): जिले के औराई थाना में अजीबोगरीब कहानी सामने आई। जहां चम्पारण की लड़की को मुजफ्फरपुर के लड़के से मिस्ड कॉल पर हो गया प्यार।

दोनों के बीच प्यार की कहानी करीब तीन वर्षों तक चली लेकिन अचानक छोटी सी बात को लेकर अनबन हुआ और प्यार तकरार में बदल गया । फिर चम्पारण के मेहसी से लड़की अपने परिजनों के साथ चल कर मुजफ्फरपुर के औराई का रहने वाला युवक के खिलाफ शिकायत करने औराई थाना पहुंची ।

थानाध्यक्ष ने पीड़िता की बात सुनी और फिर युवक और उसके परिजनों को बुलाया। थाना पर ही दोनों पक्ष के परिजनों को पुलिस ने समझाया और सामाजिक दायित्व की मिसाल पेश की। थानाध्याक्ष के समझाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए । फिर पंडित को बुलाकर मुहूर्त दिखाया गया और पुलिस वाले ही बाराती बन गए और औराई प्रखंड कार्यालय में शिव मंदिर पर दोनों परिवारों के सहमति से शादी सम्पन्न कराया ।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर औराई थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि चंपारण के मेहसी की रहने वाली एक गरीब परिवार की लड़की सुबह-सुबह अपने परिजनों के साथ थाना पर पहुंची थी।इसी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले एक लड़का के खिलाफ शिकायत करने। लकड़ी ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते तीन वर्षों से प्यार है और अब शादी से इंकार कर रहा है। इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाकर सहमति से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी कराया गया है।दोनों बालिग हैं अपना निर्णय भी ले सकते हैं किसी को कहीं कोई आपत्ति नहीं है।इसका गवाह सिर्फ पुलिसकर्मी बने हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऊपर वाले द्वारा बनाई गई जोड़ी किसी ना किसी बहाने मिल ही जाती है। चाहे प्यार में तकरार कितना हो जाए दुनिया प्यार को बेशक बदनाम कर दे लेकिन देर से ही सही जीवनसाथी मिल ही जाता है।

0Shares