पटना:  बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों,विधानसभा और विधान परिषद के छठे मानसून सत्र की शुरुआत 24 जून से शुरू होगी जो 30 जून तक चलेगी। शुक्रवार 24 जून को सत्र की शुरुआत होगी। 25 जून को शनिवार और 26 जून को रविवार होने की वजह से सदन की बैठक में नहीं होगी। जबकि 27 से लेकर 30 जून तक सदन चलेगा।

इस दौरान सदन में कई राजकीय विधेयक लाए जाएंगे। सरकार की तरफ से मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट भी सदन में पेश किया जाएगा।साथ ही गैर सरकारी संकल्प भी लिए जाएंगे।

राज्यपाल के सामने 24 जून को प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रति सदन पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी उपस्थापन होगा।इसके बाद शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी।

25 और 26 जून को बैठक नहीं होगी।27 और 28 जून को राजकीय विधेयक एवं अन्य कार्य किए जाएंगे।29 जून को वित्तीय वर्ष 2022 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं विनियोग विधेयक पेश होगा।अंतिम दिन 30 जून को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे।इस तरह से मॉनसून सत्र का समापन होगा।

0Shares

पटना: एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी मिलने का इंतजार कर रहे राज्य के 2.1 करोड़ ग्राहकों को झटका लगा है. केंद्र सरकार ने आम ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी खत्म कर दी है. इसका लाभ अब केवल उज्ज्वला योजना का फ्री कनेक्शन पाने वाले राज्य के एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को ही मिलेगा. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 सिलिंडरों के लिए 200 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी मिलेगी. इस वक्त उज्ज्वला और सामान्य ग्राहकों को सब्सिडी के रूप में 79.26 रुपये मिल रहे हैं.

बि‍हार एलपीजी वि‍तरक संघ के महासचि‍व डॉ रामनरेश प्रसाद सि‍न्‍हा ने बताया कि नये प्रावधान के तहत अब उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी मिलेगी, लेकिन इसके लिए ग्राहकों का गैस कनेक्शन आधार नंबर से लिंक होना चाहिए. इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मोड अपना सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिये भी आधार नंबर को एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं. सबसे पहले एजेंसी को एक आवेदन देना होगा. सब्सिडी फॉर्म को अपनी गैस कनेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें. इसे भरकर एजेंसी ऑफिस में जमा कर दें. इतना करने के बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक हो जायेगा.

0Shares

पटना: बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने पर बनी सहमति के बाद वीआईपी ने सरकार को कुछ सुझाव दिये हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को यहां कहा कि राज्य में जातीय जनगणना को कराया जायेगा, जिससे आम जनता पर भी बोझ बढ़ेगा और सरकार के राजकोष के ऊपर को भारी-भरकम दबाव बन सकता है। इसलिए राज्य सरकार चाहे तो इसके लिए कुछ और उपाय भी कर सकती है, ताकि जातीय जनगणना भी हो जाए और जनता पर कम से कम भार पड़े।

उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य के सभी एमपी, विधानसभा सदस्य, विधान पार्षद के फंड से भी एक निश्चित राशि जातीय जनगणना कराने के लिए उपयोग करना चाहिए। इससे एक तरफ जहां सरकार के पास फंड एकत्र होगा, वहीं दूसरी तरफ आम जनता पर भी दबाव कम पड़ेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी पहले ही इस बात की भी घोषणा कर चुके हैं कि अगर राज्य सरकार अपने बूते पर जातीय जनगणना करना चाहती है तो वह पार्टी फंड से पांच करोड़ रुपये देने को तैयार हैं।

0Shares

पटना: हाई कोर्ट में सात नए जजों ने शनिवार को पद एवम गोपनीयता की शपथ ली . मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने शताब्दी भवन में इन सात नवनियुक्त जज शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा , जितेंद्र कुमार , आलोक कुमार पांडेय , सुनील दत्त मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह एवम चंद्र शेखर झा को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलायी. ये सभी जिला जज स्तर के पदाधिकारियों थे . इसमे अरुण कुमार झा पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल थे तथा सुनील दत्ता मिश्र पटना कर जिला जज थे.

सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने मई महीने में ही न्यायिक सेवा कोटे से हाई कोर्ट में जज बनाने के लिये पटना इन सात जजों के नामों की सिफारिश केन्द्र सरकार से की थी . केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की सहमति के बाद इनके नामों की अधिसूचना जारी कर दी.शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश के अलावे न्यायाधीश अश्वनी कुमार सिंह, न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह , न्यायाधीश आशुतोष कुमार, न्यायाधीश अरविन्द श्रीवास्तवा, न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद,न्यायाधीश पार्थ सारथी, न्यायाधीश नवनीत कुमार पाण्डेय , न्यायाधीश राजेश वर्मा , और न्यायाधीश हरीश कुमार उपस्थित थे.

इस अवसर पर हाई कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय ठाकुर , उपाध्यक्ष सुनील मंडल, वैरिस्टर एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कांत के अलावे सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिवार के सदस्य और हाई कोर्ट की रजिस्ट्री के पदाधिकारीगण उपस्थित थे . पिछले पचीस वर्ष में यह पहला अवसर है जब एक साथ सात न्यायिक सेवा के वरीय पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट में जज पद की शपथ एक साथ ली हो।

0Shares

पटना: केंद्र सरकार द्वारा डीजल की कीमत में कटौती किये जाने का कुछ असर सीमेंट और सरिया के कीमतों पर भी पड़ा है. मई में जहां सीमेंट 400 रुपये प्रति बैग पहुंच गया था, वह अब 385 से 390 रुपये प्रति बैग मिल रहा है. वहीं सरिया (छड़) भी 75 रुपये प्रति किलो की जगह अब 60 रुपये प्रति कि‍लो मिल रहा है. इस तरह सीमेंट 10 से 15 रुपये प्रति बैग सस्ता हुआ है, जबकि सरि‍या की कीमत में 15 रुपये प्रति कि‍लो की कमी आयी है. इसके कारण मकान बनवा रहे लोगों को कुछ राहत मि‍ली है.

बता दें कि मार्च-अप्रैल में डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से उत्पादन लागत और परिवहन खर्च बढ़ने से सीमेंट और सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी. सीमेंट और सरिया कंपनियां उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का हवाला देकर लगातार कीमतें बढ़ा रही थीं. वहीं पिछले दिनों केंद्र सरकार ने टैक्स कम करते हुए डीजल की कीमत में एक बार में लगभग 10 रुपये की कमी कर दी थी. इसका असर अब बाजार में दिखने लगा है. जानकारों की मानें, तो बारिश में निर्माण कार्यों में कमी के कारण आने वाले दिनों में कीमतों में और भी कमी हो सकती है.

0Shares

फर्जी एडीएम के खिलाफ चार्जशीट किया दाखिल

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी से पकड़े गए फर्जी एडीएम आकाश कुमार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने फर्जी एडीएम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. टाउन DSP रामनरेश पासवान के पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आलोक में केस के आईओ विनोद कुमार आकाश के खिलाफ जांच कर रहे है. इसके आलावा जमीन संबंधित गड़बड़ी की जांच कई बिंदु पर करने को डीएसपी ने आईओ को निर्देशित किया है.

बताया जा रहा है कि सदर थाने के दारोगा मणिभूषण की शिकायत पर पटना के अनिशाबाद निवासी आकाश कुमार को शांति विहार कॉलोनी से पकड़ा था. वह शांति विहार कॉलोनी स्थित ससुराल में फर्जी एडीएम बनकर रह रहा था.पुलिस को उसके पास से कई दस्तावेज मिले थे. जो नकली थे. साथ ही एडीएम के नाम से बना नेमप्लेट भी पुलिस ने बरामद किया था. एक प्लास्टिक का पिस्टल भी मिला था. पकड़े जाने से पहले ससुराल पक्ष से 40 लाख की पटना स्थित जमीन भी बेचवा दिया था. साथ ही लाखों रुपये कैश उनलोगों से विभिन्न मद में ठगी कि घटना को अंजाम दिया था. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

सदर थाने की छानबीन के दौरान जानकारी मिली थी कि आकाश के साथ उसके रैकेट मैं और भी कई लोग शामिल है. लेकिन, पूरी जांच आकाश के आसपास ही घूमती रही. पुलिस उसके अन्य साथियों की छानबीन कर रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच जारी है.

 

0Shares

बेतिया: नौ इंच जमीन के विवाद मे युवक की गयी जान

बेतिया : बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के तेलहुआ ब्रह्म टोला में शुक्रवार सुबह सुबह नौ इंच जमीन के लिए एक युवक की हत्या पड़ोसियों द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है. मृतक की पहचान 18 साल के रामाशीष कुमार के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे पड़ोसियों ने रामआशीष के सिर पर फरसा से मारकर जान ले ली. इतना ही नहीं, मृतक के पिता शोभी यादव, चाचा मैदान यादव, चाची मीरा देवी को भी मारकर घायल कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्न नाथ वर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रामाशीष की जीएमसीएच पहुंचने के दौरान ही मौत हो गई.

राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने 12 जून को बुलाया

8 वर्ष पूर्ण होने पर BJP किसान मोर्चा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

घटना की सूचना पाकर अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी श्यामकिशोर यादव घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे गए. घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. मृतक के चाचा मैदान यादव ने बताया कि उनके पड़ोसी शिवनाथ यादव और रामनाथ यादव अपना मकान बना चुके हैं. कुछ दिनों से वे लोग दावा कर रहे थे कि उनकी दीवार के बाद नौ इंच जमीन है. इसको लेकर लगातार विवाद होते रहता था.

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ॠण योजना के चयनित आवेदकों का साक्षात्कार इन तिथियों को

छपरा: घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार सुबह 6 बजे शिवनाथ और अन्य को गाली देने लगे. विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। इस घटना में मदन यादव और उनकी पत्नी मीरा देवी घायल हो गई. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. उस वक्त मदन यादव के बड़े भाई और मृतक रामाशीष के पिता शोभी यादव दूध बांटने गए थे. 8 बजे घर लौटने के बाद घटना की जानकारी मिली. इसी बीच आरोपी आ धमके और शोभी यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी. A valid URL was not provided.

0Shares

वैशाली: अपराधियों ने गुरुवार को महुआ बाजार के पातेपुर रोड स्थित श्रीकृष्णा ज्वेलर्स से करीब दो करोड़ रुपये के आभूषण व 20 लाख कैश लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी व कर्मियों के साथ मारपीट भी की. वे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी ले गये. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1:15 बजे श्री कृष्णा ज्वेलर्स में दो महिलाएं मंगलसूत्र खरीद रही थी. उसी दौरान मास्क पहने छह-आठ अपराधी ग्राहक बन कर दुकान में घुसे और दुकानदार, उनके कर्मियों व ग्राहकों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया.

अपराधियों ने संचालक के पॉकेट से लॉकर की चाबी छीन ली और लॉकर खोल कर करीब 20 लाख रुपये और दो करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिये. अपराधियों ने ज्वेलरी व कैश बैग में भरने के बाद व्यवसायी गोपाल साह और कर्मी टुनटुन सिंह व विनोद कुमार सिंह को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और उनके पैर-हाथ बांधकर भाग निकले. अपराधियों ने करीब आधा घंटा तक लूटपाट की. एसपी मनीष ने कहा कि लूट की रकम अभी स्पष्ट नहीं है. जांच की जा रही है.

पूछताछ में सभी अपराधियों ने बताया कि ये फिलहाल ग्रामीण बैंक को लूटने का प्लान बना रहे थे. यही नहीं इसके अलावा राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी गिरोह के निशाने पर थे. एसएसपी ने बताया कि सारण में एक गुड़ व्यवसायी एवं पश्चिम बंगाल के एक डॉक्टर के घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर चुके थे. ये सारी घटनाएं जून में ही अंजाम देने वाले थे.

0Shares

पटना: महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर सात जून से आवागमन शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नितिन गडकरी विभिन्न जिलों की अन्य 12 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निरीक्षण किया. गांधी सेतु का पूर्वी लेन चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम होगा. साथ ही जाम से राहत मिलेगी.

0Shares

पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में जल्द 702 डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को जल्द पत्र भेजा जायेगा.

पहली बार हो रही नियुक्ति

यह पहला अवसर है, जब राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंटल हाइजीनिस्टों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट की डिग्री अनिवार्य है. इनकी नियुक्ति 36 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, 71 रेफरल अस्पतालों और 534 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्ति की जायेगी.

डेंटिस्ट्री काफी आकर्षक पेशा है, लेकिन इन दिनों इस फील्ड में अन्य सहायक करियर के अवसर भी पैदा हुए हैं. उनमें से एक है डेंटल हाइजीनिस्ट. डेंटल हाइजीनिस्ट यानी वह इंसान जो आपके दांत को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखने के बारे में बताता है. हाल के दिनों में डेंटल हाइजीनिस्ट की मांग काफी बढ़ी है. दरअसल लोग अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ध्यान दे रहे हैं. ऑरल यानी मौखिक स्वास्थ्य भी इसका ही एक हिस्सा है. आने वाले वर्षों में डेंटल हाइजीनिस्ट की काफी मांग हो सकती है.

डेंटल हाइजीनिस्ट को डेंटिस्ट के अधीन काम करना होता है. एक डेंटल हाइजीनिस्ट आमतौर पर किसी मरीज के मुंह की जांच करता है और पता लगाता है कि कोई बीमारी तो नहीं है. वे मरीजों के दांतों की सफाई भी करता हैं. वे दांतों पर लगे हुए प्लाक या पीली-पीली दिखने वाली गंदगी को हटाते हैं. प्लाक को हटाने से दांत में बैक्टीरिया का प्रसार रुक जाता है. वे दांतों की स्केलिंग, सफाई और सफेद करने का काम भी करते हैं. वे मरीजों को काउंसलिंग सर्विस भी करते हैं और उनको बताते हैं कि अपने दांतों या मौखिक स्वास्थ्य का सही से रखरखाव कैसे करें.

0Shares

आरा मे अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

आरा: गुरुवार की सुबह सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े आरा मे हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड मे घटी है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने जेल रोड के एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मारी. चार गोलियां लगने से जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रिफर किया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक बाइक से पहुंचे अपराधियों ने व्यवसायी पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग की जब वो अपनी दुकान खोलने पहुंचा ही था. मृतक व्यवसायी का जेल रोड में इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएंसेज और पंखे की दुकान है. मृतक की पहचान प्रफुल्ल चंद्र जैन के पुत्र सलील जैन के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. हत्या की इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

0Shares

छापेमारी के लिए गए ALTF के एसआई को पीटकर किया जख्मी, पिस्टल भी छीना

Baxar: बक्सर में पुलिस टीम पर हमला कर एक पुलिस पदाधिकारी का पिस्टल छीन लेने की मामला प्रकाश में आया है. डुमरांव थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर एक परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में भीड़ का हिस्सा बने लोगों ने जख्मी एस आई. अभय कुमार सिंह का पिस्टल छीन लिया गया.

इस मामले में पुलिस ने सुपौल बीएमपी के चालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की सुबह तक छापेमारी करने गई. लेकिन पिस्टल बरामद करने में सफलता नहीं मिली.

पुलिस के अनुसार एएलटीएफ के एस.आई. अभय कुमार सिंह को अयोध्या सिंह की गली के एक घर में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी.

डुमरांव थाना के एक दारोगा और एएलटीएफ के एक सिपाही के साथ एएलटीएफ के दारोगा मंगलवार की देर रात तालाशी लेने लगे. तभी घर में मौजूद एक व्यक्ति और महिलाओं ने हमला बोल दिया.

एस आई अभय को पीटकर जख्मी कर दिया और उनका पिस्टल छीन लिया. पिस्टल बरामद करने के लिए पुलिस लागातार छापेमारी कर रही है. पुलिस पर हमला करने के आरोपियों में बीएमपी का एक ड्राइवर भी शामिल है. डुमरांव पुलिस ने उसके साथ चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना की जानकारी और पिस्टल की बरामदगी के लिए सबसे पूछताछ की जा रही है.

0Shares