Chhapra: सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसा गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर लिकेज से लगी आग की चपेट में आने से कन्या समेत दर्जनों लोग झुलस गए.

डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि पैरु महतो के घर में उनकी बेटी नीतू कुमारी के शादी के लिए मटकोर की रस्म थी। जिसमे महिलाएं शिव चर्चा कर रही थी। इसी दौरान किसी ने माचिस जलाई जिससे घर में रखे सिलेंडर में हो रहे रिसाव से आग लग गई। घर में शादी के लिए रखे सामानों को बचाने के चक्कर में कन्या सहित 12 लोग झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को सभी छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से नीतू कुमार सहित 3 लोगों की गंभीर हालात देखते हुए पटना रेफर किया गया है। जबकि लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य मामूली रूप से घायल हैं।

 

 

घायलों में नीतू कुमारी (22), मंजू देवी (35), राजकुमारी देवी (40), फुल कुमारी (18), मंजू देवी (40), कमलावती देवी (55), शैल देवी (40) शामिल हैं।

0Shares

बनियापुर: रामधनॉंव पंचायत स्थित धोबवल बाजार रोड में धनॉंव जय दुर्गे मंदिर के पास बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ।

विद्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् पंडित रामेश्वर द्वीवेदी ‘आचार्य’, समाज सेवी एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रभुनाथ मांझी, सरपंच प्र. नंदकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, शिव कुमार मिश्र, उप मुखिया जयंत्री उपाध्याय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, नन्हे बाबा, अखिलेश्वर मिश्र एवं विद्यालय के संस्थापक सह निदेशक नकुल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंडित रामेश्वर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय बनियापुर क्षेत्र में शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। उन्होने विद्यालय के सुव्यवस्थित भवन एवं व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा से ही परिवार, समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव है।

संस्थापक-निदेशक नकुल उपाध्याय के द्वारा इस तरह के सुव्यवस्थित विद्यालय की स्थापना से जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी वहीं समाज का शिक्षा क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास होगा एवं इनके अनुभव का लाभ बच्चों को मिलेगा।

बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय के संस्थापक-निदेशक नकुल उपाध्याय ने उद्घाटन समारोह में आए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर आधारित पाठ्यक्रम के साथ नर्सरी से अष्टम तक नामांकन जारी है।

इसके साथ ही नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारंभ भी हुआ। विद्यालय में पं. श्रीनारायण पाठक ने हवन- पूजन कराया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पंहुचे थे।

मंच संचालन अखिलेश्वर मिश्र ने किया। मौके पर युवा समाज सेवी मुन्ना उपाध्याय, सुमित मिश्र एवं रंजीत मिश्र भी उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: संस्कृति उत्थान समिति छपरा के सेवा विभाग के द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बनियापुर के हर्षपुरा ग्राम में शिव मंदिर परिसर में शिविर लगा, जिसमें पटना एम्स के कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. जगजीत कुमार पाण्डेय,डाॅ. राहुल ,डाॅ. मनिन्द्र नायक के द्वारा बहुत से रोगियों को देखा गया एवम परामर्श दिया गया।

साथ ही कैंसर से बचाव का सुझाव भी दिया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से पूर्व विधायक चोकर बाबा, बीरेंद्र ओझा, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व मुखिया बीरेंद्र राम, पूर्व मुखिया ब्यास सिंह, रमन पाण्डेय सरपंच, सुरेश कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष, बंशीधर तिवारी, विवेकानंद तिवारी, सुशील सिंह अधिवक्ता, किशोर मिश्रर (विभाग संपर्कप्रमुख), सरोज कुमार सिंह (जिला कार्यवाह), अरुण सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

0Shares

लूट की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

Chhapra: जिले के बनियापुर थानान्तर्गत मोटरसाईकिल लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम चेतन छपरा के पास कुछ अपराधियों द्वारा रजौली निवासी गौरी शंकर यादव, थाना बनियापुर, जिला-सारण को हथियार का भय दिखाकर एक मोटरसाईकिल लूट लिया गया।

जिस संबंध में वादी के फर्दबयान पर बनियापुर थाना कांड संख्या – 88 / 23 दिनांक 16.03.2023, धारा-395 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए 01 अपराधी सोनु कुमार साह, पिता परशुराम साह, सा० लौवा कलां, थाना बनियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

इनके निशानदेही पर लूटे गये मोटरसाईकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

बनियापुर थाने में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली

छपरा: जिले के जिले के बनियापुर थाना में कार्यरत एक महिला पुलिस कांस्टेबल को गोली लगी है. गोली लगने की घटना के बाद वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल महिला पुलिसकर्मी का नाम मोनाम कुमारी बताया जा रहा है. उधर इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंच इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की.

गोली क्यों और कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल मोनम कुमारी ने खुद को ही गोली मारी है, हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: सारण के बनियापुर प्रकांड के बड़ा लौवा स्थित संत जलेश्वर एकेडमी परिसर में आयोजित 37वा राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल फाइनल मुकाबला हरियाणा बनाम बिहार के बीच खेला गया. रोमांचित मुकाबले में पहले मैच में दोनो तरफ से 24 -24 का प्वाइंट रहा. फिर एक्स्ट्रा 5 मिनट का समय मिला. जिसमे हरियाणा की टीम ने बाजी मारी.

खेल के आयोजक बिहार हैंडबॉल एसोसियेशन के अध्यक्ष व छपरा विधान पार्षद ई.सचिदानंद राय के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया. जिसमें 24 राज्यो से कुल 550 बालिका खिलाड़िया पहुंची थी. जिसमे सेमीफाइनल पंजाब बनाम हरियाणा के बीच हुआ. जिसमें हरियाणा ने बाजी मारी. वही दूसरी मैच दिल्ली बनाम बिहार के बीच खेला गया. जिसमे बिहार ने मैच जीता.

 

कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया. इसके साथ ही स्कूली छात्राओं ने बिहार की संस्कृति से जुड़ा स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसे देख देश के कोने कोने से आए खिलाड़ियों ने खूब आनद उठाया.

वही आयोजक हैंडबॉल बिहार के अध्यक्ष व विधान पार्षद ई.सचिदानंद राय ने कहा कि सरकार बेटियो के लिए कुछ नहीं करने वाली लेकिन वो अपने स्तर से बेटियो को आगे लाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा की मैने बेटियो को उच्च शिक्षा देने के लिए गांव में स्कूल का निर्माण किया. साथ ही खेल के लिए अच्छे ग्राउंड और व्यवस्था की है.

 

0Shares

Chhapra/Baniyapur: पंचायत एवम निकाय चुनाव में अति पिछड़ा का आरक्षण भाजपा खत्म करना चाहती है उक्त बातें सूचना एवम प्रौद्योगिकी मंत्री इसराईल मंसूरी ने बनियापुर प्रखण्ड के हरिहरपुर गाँव पूर्व जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जावेद अब्बास पप्पू के आवास पर कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 से ही पंचायत एवम नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा समाज को 20% आरक्षण देने का किया है उसी आरक्षण को भाजपा साजिश के तहत ख़त्म करना चाहती है. इस साजिश को महागठबंधन कभी सफल नहीं होने देगा.

जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू, बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, ओमप्रकाश शर्मा, जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, इम्तेयाज परवेज, रवि प्रकाश, संजय राम, शिवनारायण सिंह पटेल, रेयाजुद्दीन मंसूरी,वसीम अकरम, सोनू आलम, अनवर मंसूरी, अख्तर हुसैन आदि उपस्थित थें.

0Shares

भिट्ठी कोल्ड स्टोर के समीप महिला का शव बरामद, सिर में है चोट, कल शाम से थी लापता

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर भिठी कोल्ड स्टोर के समीप खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया है. बरामद शव बनियापुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी जगदीश राय की पत्नी सुशीला देवी बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन चितकार मार कर रो रहे थे. वही इस हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

स्थानीय लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने बताया कि उनकी मां सुशीला देवी विगत बुधवार की संध्या अपने घर से भिठ्ठी कोल्ड स्टोर के समीप एक देवी स्थान पर जाने के लिए निकली थी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने के बाद मृतक के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन सुशीला देवी का पता नहीं चल सका.

इसके बाद गुरुवार की सुबह खोजबीन के दौरान ही उन्हें पता चला कि भिट्ठी कोल्ड स्टोर के समीप खेत के अंदर एक महिला का शव गिरा पड़ा है. जिसके सर में चोट लगी है.

घर वालों ने उक्त स्थान पर पहुंच कर देखा तो वह सुशीला देवी का शव था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की मौत कैसे हुई है इसका ठोस कारण नहीं पता चला है. वही लोगों के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के सिर में गोली मारी गई है. वही कुछ लोगों का कहना है कि महिला को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी होगी जिसके कारण उसका शव सड़क से दूर खेतों में चला गया है हालांकि महिला का चप्पल सड़क किनारे ही पाया गया है.

बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

बनियापुर: पैसों के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, शव को ले जाकर गोपालगंज में फेंका 

Baniyapur: थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक स्वर्गीय देवी दयाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह की हत्या कर शव को गोपालगंज में फेंकने का मामला सामने आया है. इस हत्या में शामिल अभियुक्त अब पुलिस हिरासत में है. हत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

घटना को लेकर मृतक के परिजनों तथा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बंटी सिंह शुक्रवार को इसुआपुर बाजार अपने मित्रों के पास आया था. उसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा.

मृतक के दिवंगत बड़े भाई के साले शामपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह तथा स्थानीय जिला पार्षद के पति शिक्षक बिजेंद सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह ने इसकी सूचना इसुआपुर पुलिस को दी.

वही बंटी सिंह के तीनों दोस्तों के बारे में भी बताया. जिनके संपर्क में वे हमेशा रहते थे. जिसके शक के आधार पर पुलिस ने तीनों की खोजबीन लेनी शुरू कर दी.

इस दौरान इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी अर्जुन साह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. अर्जुन ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की. वहीं दो अन्य साथियों बिशुनपुरा गांव के अर्जुन कुमार कुशवाहा तथा मानपुरसौली गांव के विजय सिंह कुशवाहा के भी हत्या में शामिल होने की बात बताई.

पुलिस ने विजय कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अर्जुन कुमार कुशवाहा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर बंटी की हत्या की गई है.

वही साक्ष्य को छुपाने के लिए अपने एक मित्र पुरसौली गांव के संजीत कुमार सिंह की ऑल्टो कार से लाश को लेकर ठिकाने लगाने गोपालगंज गए. जहां लछवार में सड़क किनारे झाड़ी में शव को फेंक दिया.

पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर गोपालगंज जिले के लछवार गांव के पास एनएच सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ी लाश को बरामद कर लिया.

वहीं गोपालगंज सदर अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ऑल्टो कार को भी जप्त कर लिया.

0Shares

भारतीय राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कुमार को किया गया सम्मानित

Chhapra: जिले बनियापुर निवासी बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि, भारतीय राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक व उच्चतम न्यायालय के वरिय अधिवक्ता मुकेश कुमार बाबा को सम्मानित किया गया.

29 मई को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम श्री कुमार को सम्मानित किया गया.

श्री कुमार को असहाय व समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए निशुल्क व निस्वार्थ भाव कानून लड़ाई लड़ने के लिए सामाजिक संस्था वाएरस विंग प्रोडक्शन द्वारा “National Excellence Icon Award” 2022 से दिल्ली के एक पांच सितारा होटलों आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

0Shares

रामनाथ बैठा को लहलादपुर, इंदुकुमारी को मकेर एवं विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर के बीईओ का प्रभार

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सारण जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर बगल के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रभार सौंपते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखंड का कार्य निष्पादन करते हुए प्रभार वाले प्रखंड में भी कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार बनियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा को लहलादपुर प्रखंड, अमनौर दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी को मकेर प्रखंड एवं अमनौर एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड में योगदान देकर सभी विभागीय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया है.जिससे कि कार्यों की गति बनी रहे.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर दक्षिण टोला गांव मे महिला से बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 1.24 लाख रुपए छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की पहचान हरपुर दक्षिण टोला गांव के सोना देवी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी मे बताया गया है कि बेटे की शादी है उसी मे बज़ार करने के लिए घर से बेटा ललन साह तथा बड़ी बहु के साथ चेतन छपरा पेट्रोल पम्प के समीप पी एन बी से 49 हजार रुपया निकासी कर निकली. घर से 75 हजार लेक्रर् आयी थी.

कुल 1 लाख 24 हजार रुपया हमारे पास था. अचानक गाव के रुपेश साह, विनय कुमार के  साथ अधीन साह उर्फ़ गणेश साह सहित दो अज्ञात हम लोगो को घेर लिए और देशी कट्टे के बल पर रुपेश साह ने कहा क्या देखते हो  पर्स छीनो. इसी बिच देशी कट्टा सिर पर सटा दिए पैसे से भरा पर्स लेकर भाग गए. वहीं मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

0Shares