Chhapra/Amanaur: जिले के अमनौर थानांतर्गत बाजार पर दिनदहाड़े उचक्को ने एक मजदूर से 40 हजार रूपयो से भरा थैला झपट लिया. इस दौरान उक्त मजदूर के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एक उचक्के को दबोच लिया गया. जबकि 2 उचक्के फरार हो गये. पीड़ित मजदूर अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित नरसिंहभान पुर गांव निवासी मदन रावत बताया गया है. बताया जाता है कि वह अपने पुत्र राहुल कुमार के साथ साइकिल से स्थानीय एसबीआई बैक गया था. जहां से 40 हजार रुपया की निकासी की.

जिसके बाद रूपयो का थैला झोला में रख साइकिल के हैंडल में लपेटकर अमनौर चौक के पास गये और साइकिल लगाकर छाता खरीदने दुकान के पास आये. इतनी देर में एक उच्चका उनके पुत्र को बातों में बहलाने लगा, दूसरा इनके पिता से बात करने लगा. इसी बीच तीसरा बाइक स्टार्ट कर बैठा था. उच्चको ने बातों बातों में फुसलाकर साइकिल से झोला गायब कर दिया तथा चप्पल हाथो में लेकर जैसे ही बाइक पर सवार भागना चाहा तबतक उनकी नजर साइकिल के हैंडिल पर पड़ी. झोला नही देख बाप बेटे का होश उड़ गया.

तबतक थैला लेकर बाइक से भागने के दौरान उन्होंने पीछे बैठे एक उचक्का को पकड़ कर खींच लिया. जिससे वह बाइक से गिर कर उनकी पकड़ में आ गया. जबकि दो उचक्के थैला लेकर बाइक से भाग निकलने में सफल रहे. पकड़े गए उच्चको को स्थानीय लोगो ने धुनाई करने के बाद पुलिस को सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मदन रावत ने बताया कि हम एक गरीब मजदूर है. घर के छत की ढलाई कराने के लिए पैसा निकाले थे. इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पकड़ा गया उचक्का अवतार नगर थाना के मोहतीपुर गांव निवासी श्रवण प्रसाद है. वही शीतलपुर गांव के सूरज प्रसाद व सोनू प्रसाद फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

0Shares

Amnaur: स्थानीय थाना क्षेत्र के रसुलपुर मिश्र टोला गांव में बाइक की आमने सामने की टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ गोलू तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के रहीमपुर कर्ण गांव निवासी मंटू कुमार बताया गया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंकज कुमार कटसा से अपने घर जा रहा था वहीं सामने से मंटू कुमार बाइक से आ रहा था जहां रसुलपुर गांव के निकट मिश्र टोला महावीर मंदिर के पास अचानक दोनों एक दुसरे से आमने सामने टकरा गये. ठोकर लगने से दोनों बाइक सवार बीच सड़क पर जा गिरे.

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को मढौरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अमनौर तथा मकेर के पीएचसी का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक के आयु के मकेर में मात्र 50 लोगों ने वैक्सीन लिया है. वहीं अमनौर में 48 लोगों ने वैक्सीन लिया. ये संख्या काफी कम है.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने सभी प्रखंड अध्यक्षों तथा मंडल प्रभारियों तथा विधानसभा प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. जिसका प्रचार प्रसार अपने अपने क्षेत्र में करें तथा नौजवानों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें.

निरीक्षण के समय पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा शुक्रवार को विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र पर बिना अनुमति के पहुंच वहां सुरक्षित रखे गये सरकारी एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने व संचालक से फिरौती मागने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की कराई गई है. पप्पू यादव प्रकरण के बाद मामला हाईप्रोफाइल हो गया.

इस मामले की सूचना पर मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, अमनौर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पहुंच घटना का जायजा लिया. जहां मौके पर सुरक्षा गार्ड व अन्य लोगों से पूछताछ की गई. वहीं क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस का जायजा लिया.

पंचायत एम्बुलेंस संचालक समन्वयक राजन सिंह द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने चालीस पचास समर्थकों के साथ कोरोना संकट को लेकर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के जबरन विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र के अंदर पहुंच परिसर में सुरक्षित रखे गए सांसद मद के सरकारी पंचायत एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त किया गया.

इसे भी पढ़ें: पप्पू यादव ने सारण MPLADS से ख़रीदे खड़े एम्बुलेंस पर उठाये सवाल, सांसद रूडी ने की तीव्र भर्त्सना

मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा रोके जाने पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के सुरक्षा कर्मियों द्वारा धक्का मुक्की कर हथियार का भय दिखा कर रंगदारी व जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं राजन सिंह के साथ भी पूर्व सांसद के सुरक्षा कर्मियों द्वारा धक्का मुक्की होने के कारण चोटे आने की बात कही गई है.

मालूम हो कि शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पर रखे गये दर्जनों एम्बुलेंस पर सवाल उठाते हुए सरकार व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाया था. कोरोना काल में एमपीएलएडीएस के तहत दर्जनों एम्बुलेंस यहां क्यू खड़ी है. यह जांच का विषय है. इस मामले में सिविल सर्जन पर मुकदमा चलने की बात कही थी. इधर पंचायत एम्बुलेंस संचालन समिति के लोगों ने बताया कि एमपीएलएडीएस के तहत एम्बुलेंस संचालन के लिए उप विकास आयुक्त, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण सहित नौ सदस्यी कमिटी का गठन किया गया है. जो विभिन्न पंचायतों में एग्रीमेंट के आधार पर एम्बुलेंस का संचालन किया जाता है.A valid URL was not provided.

0Shares

अमनौर: प्रखण्ड के तरवार पंचायत के केवाड़ी कला गांव में एक युवक की मौत विधुत स्पर्श घात हो गई. घटना का विधुत का तार टूट कर गिरा होना बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 18 वर्षीय जमील अहमद पिता सुल्तान अहमद पुत्र बताया जाता है. वह मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर लौट रहा था तभी बिजली के टूटे तार के चपेट आ गया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गई. मृतक तीन भाईयों में माजिल था वह पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी कर परिवार के लिए जीवको पारजन करता था. विगत इण्टर परीक्षा में भी शामिल हुआ था. परिवार को भविष्य में उससे बड़ी आशा थी जो बुझ गई. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस एस आई विजय यादव ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.

 

0Shares

दिल्ली: आम बजट 2021-22 पर प्रतिक्रिया देते हुए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रथम महिला वित्त मंत्री का दूसरा बजट निश्चय ही आत्मनिर्भर भारत बनाने, देशी उद्योगपतियों और व्यवसायियों को बढ़ावा देने, किसानों की आय दुगनी करने और नये स्टार्ट अप को बल देने वाला बजट है. सबका साथ, सबका विकास के साथ सबके विश्वास पर यह आम बजट खरा उतरता है. प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देता मोदी 2.0 का 34,83,236 करोड़ का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह न्यू इंडिया का एक शानदार बजट है जिसमें हर वर्ग के लोगों का विकास होगा. आम बजट के छः पिलर स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास और न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन आत्मनिर्भर भारत को मजबूति प्रदान करते है.

रुडी ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान दिया है. हेल्थ सेक्टर के बजट में लगभग 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां यह बजट 94 हजार करोड़ रूपये था वहीं अब यह 2.23 लाख करोड़ हो गया है. कोरोना वैक्सिनेशन के लिए भी 35 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वाहनों के सहज, सुगम और सुरक्षित यातायात पर भी ध्यान दिया गया है. सड़क निर्माण और सार्वजनिक परिवहन पर भी इस बार 1.18 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है और अगले वर्ष देश में 8500 किलोमीटर सड़क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

सांसद ने बताया कि इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है. अर्बन जल-जीवन मिशन पर 2.87 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सरकार ने जल-जीवन मिशन के तहत 2.86 करोड़ घरों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

रुडी ने कहा कि मिशन पोषण 2.0 लॉन्च किया जाएगा. कृषि के क्षेत्र में बजट में किये गये प्रावधानों पर बात करते हुए सांसद रुडी ने कहा कि मोदी सरकार सदैव किसानों के हित की बात करती रही है. सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का है जिसके लिए सार्थक प्रयास हो रहा है. किसानों के लिए ही कृषि मंडियों को बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कृषि अवसंचरना कोष उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई है साथ ही 2021-22 में कृषि ऋण के लक्ष्य को भी बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये किया गया.

उन्होंने कहा कि हर मौसम की फसल के लिए सरकार अन्नदाताओं को भुगतान करती रही है. इन सभी प्रावधानों से नये कृषि कानून को और बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए इस बजट में बुजुर्गों का भी ध्यान रखा गया है और आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर 75 वर्ष या उससे अधिक के बुजुर्गों को आइटीआर से छूट दी गई है और आमजन का ध्यान रखते हुए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

0Shares

अमनौर : ग्राहक बनकर आई दो महिला उच्चको ने आभूषण दुकान से करीब दो लाख के सोने के गहनो से भरा डब्बा लेकर फरार हो गयी. घटना बुधवार की संध्या की है. अमनौर एच आर कॉलेज के निकट माँ भवानी ज्वेलर्स बर्तन भंडार दुकान में ग्राहक बनकर दो महिलाओं ने पहले पायल लेने की बात दुकानदार से कहते हुए पायल देखने लगी, फिर सोने के गहने दिखाने को बोली, इसी प्रकार दुकानदार को उलझाए रखी, तभी तीसरा ग्राहक इंट्री ली और गहने का मोल करने लगे तीसरे ग्राहक में दुकानदार को उलझे देख गहना के डब्बा लेकर महिलाएं नौ दो ग्यारह हो गई.

दुकानदार दुकान से निकलकर चारो तरफ दोनो महिलाओं को खोजबीन करने लगा लेकिन महिलाएं कही नजर नही आई.

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम पहुँच मामले का संज्ञान लिया. दुकान के ऊपर सीएसपी बैंक होने के कारण बैंक का सीसीटीवी खंगाला गया. तो दोनों महिलाओं की तस्वीर सामने आयी.

अमनौर हरनारायण निवासी पीड़ित दुकानदार पवन कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि डब्बे में 15 से बीस थान सोने के कान की बाली झुमका टॉप था. जिसका अनुमानित दाम दो से ढाई लाख रुपया बताया गया है.

0Shares

Chhapra: बाढ़ की त्रासदी झेल चुके पीड़ितों का गुस्सा फूटा तो उन्होंने पदाधिकारी को ही चप्पल जड़ दिया. मामला जिले के अमनौर प्रखंड का है जहां बाढ़ राहत अनुदान राशि के लिए महिलाओं ने अंचलाधिकारी को चप्पल से पीट दिया.

घटना को लेकर स्थानीय पीड़ितों का कहना है कि प्रखंड के कोरिया पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरूषों ने बाढ़ राहत अनुदान राशि के लिए सोमवार को अमनौर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान अमनौर सीओ इसी रास्ते से होकर गुजर रहे थे. महिलाओं ने अमनौर थाने के पास घेर लिया और उसके बाद चप्पल और थप्पड़ बरसाने लगीं. कुछ ने तो डंडे भी चलाये है. हालांकि अमनौर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर सीओ को बचाया और उन्हें अंचल कार्यालय ले गये. बताया जा रहा है कि बीच-बचाव में अमनौर थानाध्यक्ष को भी चोटें आयी है.

बाढ़ राहत अनुदान राशि नहीं मिलने पर लोगों में आक्रोश इतना ज्यादा था कि सीओ को खदेड़ते हुए अंचल कार्यालय पहुंच गये. वहां घंटों हंगामा किया गया.

पीड़ितों का कहना था कि बाढ़ के दौरान उनके घर का समान बर्बाद हो गया. बाढ़ राहत के लिए उन लोगों से आवेदन भी जमा लिया गया, लेकिन पैसा नहीं दिया गया पैसा भुगतान करने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. पीड़ितों का आरोप है कि बाढ़ राहत अनुदान राशि 6 हजार रूपये देने के लिए 2 हजार रूपये सरकारी बाबूओं द्वारा वसूल की जा रही है. जो लोग नहीं दे रहे है, उनको बाढ़ राहत राशि का भुगतान नही किया जा रहा है. इसी गुस्से में आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे सीओ पर हाथ उठा दिया. करीब 2 घंटे तक प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा और नारेबाजी होती रही.

0Shares

Chhapra: सिवान शीतलपुर स्टेट हाइवे 73 पर अमनौर के खोड़ीपाकर खड़ग गांव के समीप अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गड्ढे में जमे बाढ़ के पानी में पलट गई.

कार में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल सिवान के बसंतपुर निवासी रवि कुमार बताया गया है. जिसको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल रवि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया.

बुधवार की दोपहर घटी इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सिवान मलमलिया से पटना जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी चली गई. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अमनौर विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 6 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 8 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियों का ऑब्जर्वर पंकज कुमार पाल ने जायजा लिया. ऑब्जर्वर ने अमनौर प्रखंड मुख्यालय सह मतदान केंद्र का जायजा लिया.

ऑब्जर्वर पंकज कुमार पाल शनिवार को अपने टीम के साथ मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से मतदान के दिन कोविड19 के तहत चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में डस्टबिन, ग्लॉबस, सैनेटाइजर सहित अन्य व्यवस्था किये जाने की बात कही. उन्होंने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अन्य कई दिशानिर्देश दिया.

मालूम हो कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-3 का चुनाव 22 अक्टूबर को होना है. अमनौर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय कक्ष को मतदान केंद्र संख्या- 15 बनाया गया है. जहां 121 शिक्षक मतदाताओं में महिला 19 तथा पुरुष 102 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.  उक्त मौके पर मुख्य रूप से अमनौर सीओ सुशील कुमार, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, बीआरपी अनंतदेव हरिवंशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

 

0Shares