अमनौर: 80 के दशक की फ़िल्म लैला मजनूं का यह गाना ‘हुस्न हाजिर है मोहब्बत की सज़ा पाने को कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवानें को’ लगभग सबों की ज़ुबान पर रहता है. लेकिन इस गाने की कहानी मंगलवार को चरितार्थ रूप से देखने को मिली जहाँ बार बार एक लड़की अपने प्रेमी को दुनियावालों के जुल्म से बचा रही थी लेकिन घर वाले एक के बाद एक करके दोनों को पीट रहे थे और अंत मे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के सामने भी प्रेमिका अपने प्रेमी को बचाने और साथ जीने मरने की कसम खा रही थी लेकिन कमबख्त घरवालों को यह गवारा ना था. आखिरकार पुलिस ने बीच बचाव किया और मामला थाने में है.

यह पूरी घटना अमनौर के लच्छी कैतुका गांव की है.जहाँ विगत रात्रि एक युवक अपनी प्रेमिका के घर मे घुस गया और बातचीत करने लगा.कमरें में लड़का लड़की की बात सुन लड़की के घरवालों ने धावा बोल दिया और कमरें के अंदर प्रवेश कर गए जहाँ अपनी बेटी के साथ लड़के को देख कर चकित रह गए. हल्ला कर घरवालों ने चोर चोर कह कर उसकी पिटाई कर दी. साथ मे लड़की को भी पिट दिया.पिटाई के कारण लड़का खून से लथपत हो गया.लोगों ने पुलिस को चोर के पकड़े जाने की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की स्थिति देख उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा.इसी बीच लड़की भी भागकर अस्पताल पहुंची जहां लड़की ने युवक का पक्ष लेते हुए सभी के सामने ही युवक को अपना प्रेमी बताया.पुलिस के समक्ष ही लड़की ने रात की बात बताते हुए सभी के सामने अपने प्रेमी के साथ जीने मरने की कसम खाने लगी.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है. चोर कहकर युवक को पुलिस के हवाले किया गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन अभी तक दोनों पक्ष से कोई लिखित शिकायत नही की गई है.

लड़का और लड़की स्कूल के समय से ही एक दूसरे को जानते है.वही लड़की की शादी भी दूसरी जगह तय है.

0Shares

अमनौर: रात का फायदा उठाकर चोरों ने विद्यालय में चोरी कर डाली और हजारों के सामानों पर हाथ फेर दिया.घटना अमनौर के उच्च विद्यालय की है जहां से विगत रात्रि इंटर कक्ष से कंप्यूटर की चोरी की गई.

चोरी की सूचना अहले सुबह मिली जब विद्यालय प्राचार्य ने स्कूल आते वक्त विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष का दरवाजा खुला देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी.जिसपर एस आई अरविन्द सिंह ने पहुँच मामले की तहकीकात की.

प्राचार्य सुधा कुमारी ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह विद्यालय आई तो देखा कि इंटर कक्ष का दरवाजा खुला है. सामने आने पर पाया कि दरवाजा का किल्ली कटा हुआ है. अंदर से एक यू पी एस, एक मॉनिटर, दो बैटरी समेत दस हजार रुपया का सामान चोरी होने की बात कही.

अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत करने की बात बताई.

इसके पूर्व भी विद्यालय से तीन चार पंखा भी चोरी हुई थी.

0Shares

अमनौर: शीतलपुर सिवान मुख्य मार्ग पर खोड़ी पाकर गोबिंद डीह के समीप रविवार को तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने एक वृद्ध महिला टक्कर मार दी.जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी.वही बाइक चालक पास के दीवार से जा टकराया.जिंसके कारण वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

मृतक महिला मोती राम की पत्नी 65 वर्षीय नागेश्वरी देवी बताई जाती है. जो घर के बगल के दुकान से बिस्किट खरीदकर अपने घर लौट रही थी. इसी बीच सोन्हो की तरफ से आ रही बाइक ने वृद्ध महिला को पीछे से जबर्दस्त ठोकर मार दी. जिंसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

वही बाइक चालक भी पास के रखे ईट से जा टकराया जिंसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष उदय कुमार मौके पर पहुंच जानकारी ली.साथ ही घायल बाइक चालक को उठाकर पुलिस वाहन से स्थानीय पी एच सी में भर्ती कराया.

जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर रेफर कर दिया.

घायल चालक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला भटपारानी टेडवा निवासी हामिद के पुत्र 28 वर्षीय इरफ़ान बताया जाता है.जो ईद के त्यौहार को लेकर घर लौट रहा था.

 

ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.बीडीओ अमनौर वैभव कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया बुझाया.उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा.

0Shares

अमनौर: ईद को लेकर अमनौर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने की.

बैठक में ईद को लेकर शांति सौहार्द व प्रेम पूर्वक मानने का अपील किया. साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रामक अफवाह में नही आएं अगर किसी के द्वारा अफवाह उड़ाई जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ वैभव कुमार, एसआई अरविन्द सिंह, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मिथलेश राय, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, शैलेश शर्मा, लाल महमद, शालाउदीन, मनन सिंह, काशगर, मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

अमनौर (नीरज कुमार शर्मा): गोसी अमनौर आर ई ओ पथ की हालात बिलकुल जर्जर हो गई है. इस पथ पर पूरे वर्ष जल जमाव रहने के कारण राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

अमनौर प्रखंड के सबसे बड़ी व घनी आबादी वाला यह गाँव आज भी सड़क जैसी सुविधाओं से वंचित है.अमनौर कल्याण व अमनौर धर्मपुर जाफर जैसे दो पंचायत के लोग इस गांव में रहते है.

धर्मपुर जाफ़र पंचायत अतिपिछड़ी जाति सुरक्षित है जबकि अमनौर कल्याण सामान्य पंचायत है.बावजूद इसके 25 वर्षो से न राज्य सरकार और ना ही विभाग  का ध्यान जाता है. थोड़ी वर्षा होने पर सड़क तीन किलो मीटर तक तालाब की तरह पानी भर जाता है.

सड़को पर जलजमाव के कारण अपने आप को टापू पर रहने वाले लोग की समझते है.गांव में हर समय महामारी का डर बना रहता हैं. वही गांव के दर्जनों लोग कई बिमारियों का शिकार हो चुके है.

सबसे बड़ी बात यह है कि मुजफ्फरपुर एवं छपरा जिला के यह सम्पर्क पथ है. इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों बड़ी व छोटी वाहन पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, मढौरा आदि स्थानों से आती जाती है.

लेकिन विभाग इस पथ को बनाने की दिशा में मूकदर्शक बना हुआ है.


सारण और मुजफ्फरपुर के पास बसें गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि समाचार के माध्यम से स्थानीय विधायक व सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन उनकी कानो तक जू तक नही रेगी.

0Shares

अमनौर: मैट्रिक परीक्षा में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने अपना परचम लहराया है.

स्थानीय पैगा बाजार निवासी राय साहब उच्च बिद्यालय पैगा की छात्रा शिक्षक आनंद कुमार सिंह की पुत्री नेहा दर्शनी ने 418 नम्बर प्रप्त कर माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया है.

नेहा दर्शनी की मां अपनी पुत्री की सफलता पर कहती है कि जो उनके बेटे ने नही किया वह उनकी बेटी ने कर दिखाया है.

वही अमनौर हरनारायण निवासी शिक्षिका रानी कुमारी के द्वितीय पुत्र अंकित कुमार ने 401 अंक प्राप्त किया है. अंकित उच्च विद्यालय का छात्र है. 401 नम्बर यानि 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंकित स्कूल टॉपर है.

पुत्र के इस सफलता पर पिता पंकज कुमार मिश्रा, दादी अवकाश प्राप्त शिक्षिका मालती देवी काफी हर्षित है.

उन्होंने कहा कि अंकित काफी लगन व मेहनत से पढाई करता है. राज्यस्तरीय साइंस क्विज प्रतियोगिता में उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. वह इंजीनियर बनना चाहता है.

0Shares

अमनौर: इंटर परीक्षा के तीनों संकायों में फेल एवं कम अंक हासिल करने वाले छात्रों का रिजल्ट के तीसरे दिन गुस्सा फूट पड़ा.

गुरुवार को छात्रों ने अमनौर के मुख्य चौक पर टायर जलाकर आगजनी की साथ ही सरकार के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान अमनौर बाजार के सभी मुख्य मार्ग में कई घण्टो तक महाजाम लगा रहा. यहाँ तक की शादी के बाद लौट रहे दूल्हे की कई गाड़ियां भी जाम में फसी रही.

तपती गर्मी से परेशान दुल्हन को दूल्हे द्वारा पंखा डुलाते नज़र आये.प्रदर्शन कर रहे छात्र धीरज कुमार राय, छोटू कुमार, रवि कुमार, विशाल कुमार, आलोक कुमार, रमन कुमार, अंकित कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार, बिपिन कुमार, अयाज अहमद, अभय कुमार, सुमन कुमार, समेत दर्जनों छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में सही रूप से लिखने के बावजूद कॉपी मूल्यांकन ठीक ढंग से नही होने के कारण हमलोग इसके शिकार बन गए. जिससे कई छात्र फेल तो कई छात्रों को कम अंक मिला है.

छात्रों की मांग थी कि पुनः कॉपी का मूल्यांकन कराया जाय. सभी छात्र शिक्षा मंत्री, मुर्दा बाद, मुख्यमंत्री मुर्दा बाद का नारे लगा रहे थे.

अमनौर थाना अध्यक्ष उदय कुमार पहुँच छात्रों को समझाया बुझाया. जल रहे टायर पर पानी डलवाया व तपती गर्मी में आगजनी नही करने की सलाह दी. तब जाकर छात्र चौक से हटे. पुलिस को जाम छुड़ाने में घण्टो समय लगा.

0Shares

अमनौर: वामपंथी के वरिष्ठ नेता व कर्पूरी विकाश सेवा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष बबन राय बागेश उर्फ़ कविजी की मृत्यु मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गई.
कर्पूरी विकास सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कर्पूरी मंच के निकट एक शोक सभा आयोजित किया.जिसकी अध्यक्षता लाल मोहमद ने किया.

सभी सदस्यों द्वारा इनके आकस्मिक मृत्यु पर दुख संवेदना व्यक्त  किया. उनका कहना था कि कवि जी गरीबो की आवाज थे. जो कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलकर हमेशा गरीबो के हक़ हुकुम के लिए लड़ते रहते थे. भ्रष्टाचार के विरुद्ध व गरीबो के उत्थान को लेकर कई कहानियां व कविताओ की रचना किया करते थे.उनकी मृत्यु से आम लोगो में शोक की लहर है.

उनके आत्मा की शांति को लेकर अंत में दो मिनट का मौन धारण किया गया.उक्त अवसर पर नीरज कुमार शर्मा, बिरला प्रसाद, राज कुमार सूड़ी, बिनोद प्रसाद कुशवाहा, मनीष कुमार सिंह, पंकज मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह, संदीप कुमार महाशेठ मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

अमनौर: थाना क्षेत्र के मही नदी के समीप बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पीछे गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की ख़बर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी देखते ही देखते शव को देखने के लिए सैकड़ो लोग वहां पहुंच गए.

इसी भीड़ में मृतक की चाची अपने बेटी का इलाज करने छपरा जा रही थी शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी. शव की पहचान अमनौर कल्याण के पुरैना निवासी टीमल सिंह के पुत्र मन्नू कुमार के रूप मे की गई है. घटना को लेकर परिजनों के अनुसार मृतक जयपुर में स्टील प्लान्ट में मजदूरी करता था. दो दिन पूर्व वहा से घर के लिए चला था लेकिन घर नही पहुँचा था. घर नही आने के कारण उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच उन्हें शव मिलने की सूचना मिली.

वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक विगत शुक्रवार को लगभग दस बजे बस के द्वारा उतरा जो नशे के शिकार था. वह पागल की तरह हरकत कर रहा था. वह अपना नाम पुरैना बता रहा था. स्थानीय लोगों ने उसके ऊपर पानी डालकर नशा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उसका नशा नही उतरा. जिसके बाद उसका शव लोगों ने देखा.

0Shares

अमनौर: छतीसगढ़ के सुकमा व कश्मीर में शहीद जवानों की सहादत पर कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
स्थानीय प्रखंड के दर्जनों शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी व छात्रों ने शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. कैंडिल मार्च के दौरान भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा, वीर जवानों का नाम रहेगा जैसे नारे लगाये गए.

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से प्रियरंजन सिंह युवराज, पंकज मिश्रा, प्रभात सिंह, सुरेश सिंह, मनन सिंह, आदि शामिल थे.

0Shares

अमनौर: गर्मी के दिनों में अग्निकांड जैसी घटनाओं में कमी नही आ रही है. अमनौर प्रखंड के चैनपुर गाँव के निवासी रामजनम राय के घर में आग लग गयी जिसमे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

घटना उस समय की है जब रामजन्म राय की पत्नी घर में खाना बना रही थीं उसी वक़्त चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. इस अगलगी में घर के सामन, बर्तन, कपड़े, 10 हज़ार रूपये नगद व खाद्यान्न सामग्री भी जलकर राख हो गये.आग की चपेट में आने से एक भैंस भी झुलस गयी.

आग की लपटों से आस पास के घरों में भी आग लग गयी. लेकिन इन घरों को कुछ खास  नुकसान नही हुआ. आस-पड़ोस के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

अब बिटिया की कैसे होगी शादी:
अग्निपीड़ित रामजन्म राय की पुत्री की बारात 26 मई को आने वाली थी जिसके लिए परिजनों ने जेवर व नगद रूपए  बचा के रखे थे लेकिन इस अगलगी में नगद रूपये और जेवर दोनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. अब इन्हें अपनी पुत्री  की शादी की चिंता सता रही है

0Shares

अमनौर: मारुती गाड़ी से सवार होकर चार व्यक्ति जनता बाजार से पूर्णिया शादी समारोह में जा रहे थे. तेज रफ़्तार में होने के कारण स्थानीय एचआर कॉलेज के निकट शनिवार को बाईपास रोड से पटना जा रही ट्रक में जा टकराई. जिससे मारुती कार क्षति ग्रस्त हो गई.

सभी सवार व्यक्ति बाल बाल बच्चे, जबकि ड्राईवर घायल हो गया. जिसका उपचार पीएचसी में हुआ. घायल ड्राइवर जनता बाजार के चाँदपूरा निवासी नाजबुल अंसारी बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर की आवाज सुन सैकड़ो लोग जुट गए. कुछ देर के लिए अमनौर सोन्हो मुख्य मार्ग बंद रहा. एसआई अरुण शर्मा मौके पर पहुँच गाड़ी को कब्जे में लेकर यातायात सामान्य किया.

0Shares