अमनौर: निर्वाचन का कार्य बेहतर रूप से सम्पादित करने को लेकर प्रखंड के समुदायक भवन में शुक्रवार को सभी बी एल ओ का एक दिवसीय प्रक्षिक्षण का आयोजन किया गया.

प्रशिक्षण स्वयं अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने दिया. उन्होंने प्रशिक्षण में निर्वाचन सम्बंधित कई रोचक जानकारियां दी. साथ ही कहा कि 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी भारतीय नागरिक मतदाता बनने के अधिकारी है.

एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान रखा गया है. विशेष अभियान दिवस 8 जुलाई व 22 जुलाई को रखा गया है.

सभी बीएलओ अपने अपने बूथ पर रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे. सभी को फार्म उपलब्ध करा दी गई बूथ पर अनुपस्थित पाए जाने पर करवाई की बात कही.

उक्त अवसर पर बीसीओ सुदीशत राम, विश्वकर्मा शर्मा, सुनील राम, हरेश्वर सिंह, प्रभात सिंह, नरेंद्र शर्मा, रिजवान, मनोरंजन सिंह, समेत सैकड़ो बीएलओ शामिल थे.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित समुदाय भवन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कचहरी का उद्घाटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार ने फीता काटकर किया.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था, ग्राम पंचायत राज लागु होने से उन्हें पाँच परमेश्वर के आधार पर लोगो को सही न्याय, ग्राम पंचायत में ही मिल सकती है. निशिचित रूप से अब लोगो को ग्राम पंचायत न्यायालय के माध्यम से न्याय मिल रही है, इसे और सशक्त और मजबूत बनाया जायेगा.

कार्यक्रम के पश्चात इनके स्थानांतरण होने से धरहरा पंचायत के सरपंच उषा कुमारी समेत दर्जनों सरपंच मिलकर फूल माला व बुके प्रदान कर उनका भव्य विदाई अतिथियों का स्वागत किया.

सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि अंत में संगठन का विस्तार किया गया है जिसमें बबलू सिंह को जिला उपाध्यक्ष, संतोष राय को सचिव, शत्रोहन सिंह को उप सचिव, मनोज प्रसाद को महा सचिव, केदार ठाकुर कोषाध्यक्ष बनाया गया.

उन्होंने बताया कि कार्यकारणी में पांच सदस्यों को रखा गया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभुनाथ सिंह ने की. उक्त अवसर पर नितेश कुमार सिंह, बिनोद प्रसाद, कमला सिंह, प्रभुनाथ सिंह, उपेंद्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी समेत दर्जनों सरपंच सामिल थे.

0Shares

अमनौर: अमनौर पुलिस ने दो युवक को शराब के साथ रंगे हाथ धर दबोचा हैं.पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने देशी शराब बरामद किया.पुलिस पकड़े गए युवको से पूछताछ में जुटी है.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सोमवार की देर संध्या गस्ती में पुलिस ने दो युवक को संदेह के आधार पर पीछा किया. जिससे पुलिस बल ने धर दबोचा.युवकों के पास से 80 ml के शराब बरामद किये गए है.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान इल्यास मिया व तोहिद मिया के रूप में की गई है जो अमनौर हरनारायण निवासी दर्जी टोला निवासी है.

0Shares

अमनौर: स्थानीय परशुराम पुर गाँव में बिजली का टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहे तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.विद्युत चोरी मामले में अमनौर जे ई अमित मौर्ज ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह, राजू कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह के द्वारा बिजली काटे जाने के बावजूद टोका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के कटसा गांव में सोमवार की संध्या वर्षा के दौरान वज्रपात से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई.जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए. मृतक लगन सिंह का पुत्र अनूप कुमार बताया जाता है.

वर्षा के दौरान अपने खेत में हो रही धान की रोपनी के लिए खेतो में गया हुआ था. अचानक तेज़ गर्जन हुई. क्षण भर में युवक खेत में गिर पड़ा. खेत में काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर झुलस गए.

स्थानीय ग्रामीण आनन फानन में गरखा पी एच सी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दी.जबकि झुलसे हुए मजदूरों का उपचार जारी है.

0Shares

अमनौर: सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के पहले ही कुछ दिनों पूर्व निर्माण हुई पुलिया ट्रक के गुजरने से ध्वस्त हो गयी.वह तो संयोग अच्छा था कि ट्रक पलटने के पूर्व ही चालक और खलासी कूद गए. पुलिया का सड़क बनने के पूर्व धंस जाना इसमें मिलावटी और निर्माण में गुणवत्ता की पोल खोल रहा है.

प्रखण्ड के हरि जी उच्च विद्यालय, अपहर के निकट व दिघवारा-अमनौर स्टेट हाइवे 104 से सटे निर्माणधीन ग्रामीण संपर्क पथ पर सोमवार की सुबह मेटल लदी ट्रक गुजर रही थी. इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर नवनिर्मीत साइफन के पास धंस गयी.

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्थानीय विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा के सौजन्य से यह सड़क बनाया जा रहा है. सड़क का कार्य अभी काफी अधूरा है. लेकिन इस सड़क पर बनी पुलिया सड़क निर्माण के पूर्व ही धवस्त हो गई.

उधर इस घटना पर ग्रामीणो ने कंसट्रक्सन कंपनी पर भी आरोप लगाया की यदि कंपनी द्वारा यहाँ मजबूत साइफन या छोटा पूल बनाया गया होता तो शायद यह दुर्घटना न होती.

यह घटना सिर्फ कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में लगाये जा रहे घटिया सामग्री का परिणाम है. अभी शुरुआत में ही इस रोड का यह हाल है तो आगे तो ईश्वर ही जाने क्या होगा.यह वास्तव में जाँच का विषय है.

0Shares

अमनौर: अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के लगभग एक दर्जन जन वितरण प्रणाली दुकान की जाँच एमओ सह बीडीओ वैभव कुमार ने किया.

बीडीओ ने कटसा पंचायत के तीन तथा परसा पंचायत के दुकानों की जाँच की. एक दर्जन दुकानों की जाँच से आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मचा गया.

बीडीओ वैभव कुमार ने कहा कि कटसा पंचायत में लाल मुनि देवी, टैग में पैक्स की दुकान, चंद्रिका राय की दुकान का निरीक्षण किया. जिसमे काफी अनियमितता पाई गई है. दुकान के पास सुचना पट्ट नही मिले, नही लाभुकों की सूचि पारदर्शक दिखी.स्टॉक व वितरण पंजी का अधतन भी नही मिला.

उठाव के बाद भी हफ्ते भर में अधूरा वितरण दिखाया गया था जबकि परसा पंचायत में कल्पना राय, बिधान राय, रामचन्द्र राय, टुन्नी लाल मांझी की दुकानें बंद पाई गई है.

उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा तथा उपभक्ताओ की शिकायत पर कड़ी से कड़ी करवाई करने की बात कही. साथ ही जहाँ अधूरा वितरण हुआ है.उन्हें निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर वितरण कर सूचित किया जाय. अन्यथा करवाई करने की बात कही.

इधर इसके पूर्व अपहर, कोरेया, रासुलपुर, हुस्सेपुर की दुकानों की जाँच की गई है.जिसमे काफी अनियमितता पाई जाने की बात कही.उन्होंने कहा कि जाँच का कार्य निरंतर चलता रहेगा.

0Shares

अमनौर: अमनौर -परसा मुख्य मार्ग स्थित सोन्हो चौक के पास विगत रात्रि अनियंत्रित होने के कारण दो वाहन एक ही समय में  दो गुमटी दुकानों में जा घुसे.

जिससे दोनों दुकान चूर चूर हो गई. यह संयोग था कि उस समय गुमटी में कोई दुकानदार नही था.अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.एक वाहन इनोवा, तो दूसरा नई सूमो गाड़ी है.

इनोवा सिवान से पटना की तरफ जा रही थी. वर्षा होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही बेलोरो गाड़ी आमने सामने हुए. एक दूसरे के बचाव में दोनों एक पान की गुमटी में जा घुसे जबकी दूसरा मोबाइल व् विडियो रिकॉर्डिंग की दुकान में जा घुसा.

दुर्घटना में दोनों दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वाहन में सवार चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए.वर्षा होने के कारण स्थानीय लोग कई घण्टे बाद पहुँचे. घायलो का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया.

रात्रि में ही गस्ती के दौरान परसा पुलिस पहुँच.घटना की तहकीकात की.

इधर सुबह खबर मिलने पर मोबाइल दुकानदार सूरज साह व पान दुकानदार गणेश साह ,अपने दुकान को देखने गए तो दुकान की हालात देख मूर्छित हो गए.दोनों की जीविका का साधन एकमात्र दुकान ही थी.

उन्होंने बताया कि गाड़ी से हुए क्षतिग्रस्त दुकान में लाखों रुपये की नुकसान हुआ है.

0Shares

अमनौर: मढौरा एस डी ओ ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय एवं अंचल मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्मियों का अनुपस्थिति पंजी भी खगला. इसके साथ RTPS कार्यालय व स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अस्पताल का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

निरीक्षण के पश्चात मढौरा एस डी ओ संजय कुमार राय ने कहा कि निरीक्षण में प्रखंड कार्यालय से एक कर्मी अनुपस्थित पाया गया. वही अस्पताल में डॉक्टर मौजूद पाए गये. उन्होंने सभी कर्मी से अपील किया कि सभी समय के साथ कार्यालय पहुँचे तथा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही नही बरते. अन्यथा पकड़े जाने पर बख्शा नही जायेगा. उधर निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मचा है.

0Shares

अमनौर: सातवें वेतन के निर्णय के आलोक में राज्य कर्मचारी महासंघ गोप गुट के आह्वान पर शुक्रवार से प्रखंड व अंचल कर्मी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर है. हड़ताल का नेतृत्व संघ के सचिव सुदीश राम ने किया.

हड़ताल में आरटीपीएस, कर्मी, अंचल कर्मी, प्रखंड कर्मी मुख्य रूप से शामिल थे. कर्मी सियाराम सिंह, मो क्लामुदिन, वेद प्रकाश, राजीव कुमार सिंह, चन्देश्वर मांझी, पप्पू कुमार माँझी, चन्दन कुमार, समेत दर्जनों कर्मचारी का कहना है कि हमारी 13 सूत्री माँग है.

जिसमे मुख्य रूप से एक जनवरी से कर्मचारियो को सातवा पे का आर्थिक लाभ देने, संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने, ठेका प्रथा बंद किये जाने की माँग है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पूरा नही करती है तो हमलोग पूर्ण रूप से हड़ताल करने को मजबूर होंगे.

इधर किसान सलाहकार का भी दूसरे दिन हड़ताल जारी रहा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरा नही करती हमलोग पूर्ण रुप से हड़ताल पर जाएंगे.

0Shares

अमनौर: प्रदेश अनुबंध नियोजित सेवा कर्मी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रखंड किसान सलाहकार दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए.

गुरुवार को अध्यक्ष अशोक कुमार राय के नेतृत्व में प्रखंड किसान सलाहकार के बैनर तले ई किसान भवन में ताला मारकर दो दिवसीय हड़ताल पर सभी कर्मी चले गए.

गुरुवार को कृषि पदाधिकारी रविंद्र बैठा जैसे ही कार्यालय का ताला खोलकर कार्य सम्पादित करने पहुँचे तभी कार्य बाधित कर कार्यालय में किसान सलाहकार ने ताला जड़ दिया तथा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

किसान सलाहकार भोला नाथ शरण, राकेश कुमार सिंह, पूनम कुमारी, अभिमन्यु कुमार राम, अजित कुमार का कहना है कि सरकार के कृषि सम्बंधित हर कार्य को निष्ठां पूर्वक करते है.फिर भी हमें हर सुविधाओं से वंचित किया जाता है. कम मानदेय पर कार्य करते है.

अगर हमारी 13 सूत्री मांगों को सरकार पूरा नही करती तो हमलोग अनिश्चित हड़ताल पर जाने को विवश है.

0Shares

अमनौर: अपनी बेटी के ससुराल विवाद निपटाने जाना लड़की पक्ष के लोगों को महँगा पड़ गया. विवाद को सुलझाने की बजाय लड़का पक्ष की तरफ से लड़की वालों की जमकर पिटाई कर दी गयी.जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया वही कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

घायलों में लड़की पक्ष से लड़की के पिता मढौरा निवासी चन्देश्वर महतो, भाई रमेश महतो, सोनू कुमार, धरहरा मठिया निवासी मंटू कुमार शामिल है.

वही दूसरे पक्ष से रसूलपुर निवासी सुरेंद्र महतो शामिल है.

लड़की के पिता चन्देश्वर महतो का आरोप है कि उनकी पुत्री अंजू का शादी 2015 में रसूलपुर राहीपुर गाछी गांव के  निक्का महतो के पुत्र जवाहर महतो के साथ हुई थी.उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने मारपीट कर भाग दिया.

जिसकी पंचायती को लेकर विवाद सुलझाने को लेकर निजी टेंम्पू कर चार महिला समेत सात लोग लड़की के मामा के घर धरहरा से बेटी के ससुराल पहुंचे.

जैसे ही घर के पास पहुँचकर गाड़ी से उतरने ही वाले थे कि पीछे से लाठी डंटे से दर्जनों लोग आकर मारने पीटने लगे.जिससे कुछ समय के लिए कोहराम मच गया.
समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नही आया था.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है.जाँच के बाद ही कार्यवाई की जाएगी.

0Shares