Chhapra: त्योहारों से पहले शहर के दरोगा राह चौक स्थित ए टू जेड जेड सुपर मार्केट में अभी से महाबचत ऑफर के साथ लकी ड्रॉ आफर शुरू कर दिया गया है.15 अगस्त रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दौरान विभिन्न सामानों की खरीदारी करने पर लोगों को विशेष ऑफर के साथ साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी दिया जाएगा. फ्री होम
डिलीवरी के लिये काल करें 8505885051 पर काल करें.






मैनेजर ने बताया कि 11 से 15 अगस्त तक 5 दिन महाबचत ऑफर चलेगा. जिसमें प्रत्येक खरीदारी पर लोगों को लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा. साथ ही साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी उन्हें दिया जाएगा. इसके तहत लोगों को एयर बैग, इंडक्शन चूल्हा, स्मार्टफोन, स्पीकर समेत कई उपहार दिए जाएंगे.
मैनेजर ने बताया कि प्रत्येक वस्तु की खरीदारी पर काफी ज्यादा छूट दी जा रही है. खाने-पीने से लेकर मार्केट में पांच हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स मौजूद है. जिसमें लोग खरीदारी का मजा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि छपरा का ए टू जेड सुपर मार्केट किस महीने में पूरे जिले में मशहूर हो गया है हर रोज यहां बड़ी संख्या में लो खरीदारी करने पहुंच रहे हैं लोगों को या मार्केट काफी पसंद आ रहा है.

यह भी देखे

जीएसटी की नई दरें प्रभावी, सभी को बड़ी राहत

जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू, साबुन, पाउडर, कॉफी, डायपर, बिस्कुट, घी और तेल होंगे सस्ते

भारत सरकार की पहल: GST की दरों में कटौती से मिलेगी राहत

GST Slabs: GST के दो स्लैब 5 और 18 फीसदी को मंजूरी, 22 सितंबर से प्रभावी, रोजमर्रा के सामान होंगे सस्ते: वित्त मंत्री

भारत पर ट्रंप का अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू, 5.4 लाख करोड़ रुपये के निर्यात पर पड़ेगा असर
0Shares