महिला रोजगार योजना का शुभारंभ, 7 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, मिलेंगे 10 हजार रूपये

महिला रोजगार योजना का शुभारंभ, 7 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, मिलेंगे 10 हजार रूपये

Patna: बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत 7 सितंबर को की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन योजना की गाइडलाइन जारी करेंगे और उसी वक्त से आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

शहरी इलाकों की महिलाओं के लिए सरकार ने खास इंतजाम किया है। इसके लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जहां ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। वहीं, गांव की महिलाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है, ताकि हर महिला तक योजना का लाभ आसानी से पहुंच सके।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

हर परिवार से एक महिला को रोजगार की राह पर आगे बढ़ाना। सरकार का कहना है कि जब घर की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, तो परिवार और समाज दोनों तरक्की करेंगे। योजना के तहत इस महीने ही पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

यही नहीं, रोजगार से जुड़ने वाली महिलाओं को आगे चलकर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी मिल सकती है। छह महीने बाद सरकार इसकी प्रगति की समीक्षा करेगी।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें