बिहार: कई जिलों में आंधी-पानी आने की आशंका, जानिए

बिहार: कई जिलों में आंधी-पानी आने की आशंका, जानिए

पटना: प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को आंधी-पानी के साथ बादल के गरजने का अनुमान जारी किया गया है. इधर दक्षिणी और मध्य बिहार में अभी से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा बह रही है. इसलिए, रात में कम गर्मी महसूस की जा रही है. पूरे प्रदेश में दिन का तापमान करीब दो से तीन डिग्री अधिक है. आइएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जुमई में बरसात के साथ आंधी-पानी आने की अधिक संभावना है.

सतह पर पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और इससे ऊपर आसमान में पछिया हवा चल रही है. इसकी वजह से आंधी-पानी की संभावनाएं बन रही हैं. आंधी-पानी की वजह से खासतौर पर आम के मंजर झड़ सकते हैं. फिलहाल, पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब बना हुआ है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें