नवादा: नवादा जिले के राजौली थाने के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को यात्री बस से 12 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी झारखंड राज्य के रांची से बिहार के नवादा आ रही वसुंधरा यात्री बस को जांच के लिए रोका गया जांच के क्रम में 2 यात्री के पास से 12 किलो गांजा बरामद किया गया।
गांजा के साथ गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के लखीसराय जिले के बाराटांड गांव के कौशल कुमार और शिवनंदन कुमार शामिल है। इन दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी पूछताछ की गई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।