नए साल के पहले दिन सूबे में 22 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

नए साल के पहले दिन सूबे में 22 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

Patna: साल 2020 के पहले ही दिन बिहार सरकार ने IPS अफसरों के तबादले किए हैं. अमित कुमार को बिहार का नया ADG लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. वही उपेंद्र शर्मा को पटना का SSP बनाया गया है.

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सुशील एम. खोपड़े को ADG अभियान, पंकज कुमार दराद को ADG रेल, अमृतराज को IG मद्यनिषेध बनाया गया है.. विकास वैभव को एसटीएफ का DIG, राकेश राठी को मगध क्षेत्र के IG का पदभार मिला है. वही पी. कन्नन को DIG शाहाबाद का पदभार दिया गया है. पटना की एसएसपी रहीं गरिमा मलिक को अब CID में DIG बनाया गया है.

गौरव मंगला को वैशाली का पुलिस अधीक्षक, जगन्नाथ रेड्डी को पटना रेल के पुलिस अधीक्षक रेल बनाया गया है. सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. जबकि अभिनव कुमार को सीवान का पुलिस अधीक्षकबनाया गया है. वहीं लिपि सिंह को मुंगेर की SP का पदभार मिला है. अशोक मिश्रा को पटना पश्चिमी का सिटी SP बनाया गया हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें