नालंदा जिले में पावापुरी महोत्सव का डीएम ने किया शुभारंभ
नालंदा: जिले के पावापुरी में आज रविवार को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नालन्दा द्वारा पावापुरी महोत्सव 2025 का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर को निर्वाण (मोक्ष देहावसान) पावापुरी में 527 ईसा पूर्व में कार्तिक मास की कृष्णपक्ष की अमावस्या को हुआ था।
पिछले 2,550 वर्षों से भगवान महावीर का यह महोत्सव जैन धर्मावलम्वियों द्वारा मनाया जाता रहा है। जैन समाज उनके मोक्ष दिवस को दीपावली के अवसर पर धूमधाम से मनाते है।भगवान महावीर के 2551वें निर्वाण दिवस के रूप में दिनांक 19/10/2025 को अमावस्या तिथि को इस वर्ष मनाया जा रहा है।
भगवान महावीर जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर थे। भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पहले (ईसा से 599 वर्ष पूर्व), वैशाली गणराज्य के कुण्डग्राम में वज्जि संघ के ज्ञातृक कुल के प्रधान परिवार में हुआ था। कुण्डग्राम भी नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के कुण्डलवन ग्राम में अवस्थित है। तीस वर्ष की आयु में महावीर ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और संन्यास धारण कर लोककल्याण के पथ पर निकल गये थे। और72 वर्ष की आयु में उन्हें पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। इस दौरान महावीर स्वामी के कई अनुयायी बने जिसमें उस समय के प्रमुख राजा बिम्बिसार, कुणिक और चटक भी शामिल थे।
जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्मदिन को महावीर जयंती तथा उनके मोक्ष दिवस को दीपावली के रूप में धूम धाम से मनाया जाता है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चुनाव महापर्व बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में ज्यादा से ज्यादा मतदाता घर से बाहर निकल कर मतदान दिवस 6 नवंबर 2025 को अपना मतदान अवश्य करें ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.