लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने की महाआरती

लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने की महाआरती

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए बुधवार को पटना साहिब विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं ने छोटी पटनदेवी शक्तिपीठ मन्दिर में महाआरती का आयोजन किया। महाआरती में राहुल यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महाआरती करते हुए कार्यकर्ताओं ने माता छोटी पटनदेवी से लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। राजद के महानगर सचिव राहुल यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू जी जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आकर बिहार वासियों की सेवा करे, इसी मनोकामना के साथ आज हम छोटी पटनदेवी आये है।

उल्लेखनीय है कि अपने घर में सीढ़ियों से गिर गये थे। इससे उनके दाये कंधा और कमर में चोट आयी है। लालू प्रसाद तीन दिन से आईसीयू में भर्ती हैं। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिसके बाद आज उन्हें एयर एंबुलेंस की सहायता से दिल्ली एम्स रेफर किया जा रहा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें