Tej Pratap Yadav ने किया बड़ा खुलासा, कहा– पांच जयचंदों में से एक बिहार छोड़ भागने वाला है

Tej Pratap Yadav ने किया बड़ा खुलासा, कहा– पांच जयचंदों में से एक बिहार छोड़ भागने वाला है

Bihar politics: बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच आरजेडी से अलग-थलग पड़ने के बाद भी तेज प्रताप यादव अपनी सक्रियता और बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले समर्थकों को जोड़ने की कवायद में जुटे लालू यादव के बड़े बेटे ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक और धमाकेदार पोस्ट कर विरोधियों पर सीधा निशाना साधा है।

पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। वह अपने पूरे परिवार समेत पटना जंक्शन से रवाना होने की तैयारी कर चुका है। तेज प्रताप ने सवाल उठाया कि जब चुनावी जंग का समय आया तो मैदान छोड़कर भागना आखिर क्या दर्शाता है, इसका जवाब जनता और मीडिया ही तय करेगी।

धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप ने पोस्ट में और भी चेतावनी दी। उन्होंने लिखा कि कोई भी जयचंद उनकी नजरों से बच नहीं सकता। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा, क्योंकि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।

उन्होंने मीडिया को भी अलर्ट रहने की सलाह दी और कहा कि यह जयचंद पटना जंक्शन के अलावा पटना एयरपोर्ट या बस स्टैंड से भी राज्य से बाहर निकल सकता है।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि पार्टी से उनकी विदाई के पीछे कुछ जयचंदो की ही भूमिका रही है। अब एक बार फिर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे ही नेताओं पर प्रहार किया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें