तेज प्रताप यादव फिर चर्चा में, राघोपुर के बाढ़ पीड़ितों की मदद कर बने सुर्खियों का हिस्सा

तेज प्रताप यादव फिर चर्चा में, राघोपुर के बाढ़ पीड़ितों की मदद कर बने सुर्खियों का हिस्सा

Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह है अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से आए बाढ़ पीड़ितों की मदद करना।

जरूरतमंद की सेवा ही सच्चे भगवान की सेवा है: तेज प्रताप

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने आवास पर पहुंचे लोगों को खुद हाथ से खाना परोसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात राघोपुर से कुछ महिला और पुरुष बाढ़ से प्रभावित होकर उनके आवास के बाहर सुरक्षा कक्ष में आकर बैठ गए थे। जानकारी मिलते ही वे तुरंत गेट पर पहुंचे और सबका हालचाल लिया।

तेज प्रताप के मुताबिक, उन्होंने उन सभी को अपने आवास के अंदर बुलाया और उनके लिए खाने-पीने से लेकर ठहरने की व्यवस्था की। साथ ही कुछ आर्थिक मदद भी दी। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “गरीब और जरूरतमंद की सेवा ही सच्चे भगवान की सेवा है।”

बहन रोहिणी आचार्य ने भी साझा किया वीडियो 

इस वीडियो को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी साझा किया है। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में तेज प्रताप को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि तेज प्रताप का खास ध्यान अब राघोपुर विधानसभा पर है।

दरअसल, दो दिन पहले भी तेज प्रताप का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वे राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटते नजर आए थे। इस दौरान वे एक परिवार के घर पहुंचे, दरवाजे पर रखी खटिया पर बैठे, वहीं पानी से चेहरा धोया और फिर अंदर जाकर पीड़ित परिवार से बातचीत की।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें