Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा सभी जिलाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए 13 जुलाई को अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करते हुए नियोजन इकाई को अनुशासनात्मक कार्यवाइ करने की मांग की है.
डीएम को भेजे गए पत्र में के के पाठक ने कहा है कि 13 जुलाई को आपके जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति का जायजा लिया जाना आवश्यक है. ऐसे में जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर, प्रखड स्तर तक पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति करते हुए विद्यालयों में शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जाए.
अगर कोई शिक्षक अनुपस्थित है तो उसे निलंबित करते हुए नियोजन इकाई को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाए. साथ ही भड़काने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.