प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों का हुआ सम्मान
arariya: फारबिसगंज के मटियारी स्थित शैक्षणिक संस्थान पाठशाला में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सह द्वितीय शिक्षक समान समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद एवं मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संगठन से जुड़े वक्ताओं ने संगठन को मजबूत और सरकार की ओर से जारी होने वाले गाइडलाइन को फॉलो करते रहने की वकालत की।
कार्यक्रम में संगठन से जुड़े प्रखंड के प्रतिनिधि समेत शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।छह सौ शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ 138 विद्यालय के प्रधानाचार्य को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला स्कूल के निदेशक पिंटू गोयल ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।