सिवान: नगर थाना क्षेत्र के विशेश्वरपुरम में रविवार की देर रात 11:00 बजे मेडिकल की एक छात्रा ने युवक से बात करते हुए फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका की पहचान छपरा के श्रीनंदन पथ निवासी सवालिया प्रसाद सिंह की पुत्री निवेदिता भारद्वाज (26 वर्ष) के रूप में हुई है.
इस मामले में मृतका के पिता ने नगर थाने में आवेदन देकर एक सीनियर छात्र पर जबर्दस्ती शादी करने की नीयत से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, चर्चा है कि युवती एक सीनियर छात्र से शादी करना चाहती थी. छात्र भी शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन युवती के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे.
बताया जाता है कि युवती ने परिवार वालों के दबाव की वजह से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतका के पिता ने बताया कि निवेदिता सीवान के दयानंद आयुर्वेदिक महाविद्यालय की छात्रा थी. वह नगर थाना क्षेत्र के विशेश्वरपुरम में सुरेंद्र कुमार सिंह के मकान में किराये पर रहती थी.





