सारण: शराब से मौत की जांच के लिए राजद ने पांच सदस्यीय जांच दल का किया गठन

सारण: शराब से मौत की जांच के लिए राजद ने पांच सदस्यीय जांच दल का किया गठन

Chhapra: सारण जिले के अमनौर प्रखंड के जगदीशपुर, महेश छपरा और तारा अमनौर और मढ़ौरा प्रखंड के कनपुरा गांव में लगभग 16 लोगों की संभावित रूप से जहरीली शराब पीकर हुई मौत की घटना के तथ्यों की जांच के लिए बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है.

पार्टी के प्रधान महासचिव अलोक कुमार मेहता ने पत्र जारी किया गया है. जिसमे गठित जांच दल में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक जितेंद्र राय, शशि भूषण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिपाही लाल महतो और प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव को सदस्य बनाया गया है.

जिला में पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी को जांच कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए गए है.

पार्टी की तरफ से गठित की गई यह जांच दल 5 दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय में अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें