Bihar Politics: बिहार में गुरुवार को एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को भागलपुर की चुनावी सभा में गाली देने के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया। बंद का असर प्रदेश के सभी जिलों में दिखा, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया और दुकानों को बंद करवाया। जिले के समेत कई जगहों पर इसका व्यापक असर देखने को मिला।
गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। यह बिहार है: लालू यादव
इसी बीच इस बंद को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है, जिसने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए विवाद को गुजराती बनाम बिहारी एंगल देने की कोशिश की।
लालू यादव ने पोस्ट में लिखा – क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। यह बिहार है।”
उन्होंने आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा – बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं। उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं। क्या यह उचित है?”
लालू यादव के इस तीखे हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां एनडीए कार्यकर्ता बंद को सफल बताने में जुटे हैं, वहीं विपक्ष इसे जनता का ध्यान भटकाने की राजनीति करार दे रहा है।