गोपालगंज: सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 2 दिनों पहले स्टेशन रोड में पश्चिमी चंपारण के एक व्यक्ति रंजीत कुमार को चाकू मारकर लूटने का प्रयास किया गया था इस मामले में पीड़ित रंजीत कुमार के द्वारा एक नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस पर अनुसंधान करते हुए नगर थाना के इंस्पेक्टर ललन कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार ,मनकेश्वर महतो ,राजेश राय, विकास कुमार, अनिल कुमार के द्वारा मात्र 2 दिनों के अंदर ही इस कांड में संलिप्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।
यह दोनों आरोपी नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले निशू कुमार और एरिसन कुमार बताए जा रहे हैं यह लोग राजेंद्र नगर में ही डेरा लेकर रहते थे हालांकि एरिसन कुमार कुचायकोट के बंगाल खांड का निवासी है ।इन दोनों आरोपियों की अन्य अपराधिक इतिहासो के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है फिलहाल पूछताछ के बाद इन दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इन आरोपियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब पीड़ित अपने एक साथी को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस आ रहा था । तभी रात्रि में इन लोगों ने पीड़ित के पैर में चाकू मार दिया और लूटने का प्रयास किया हालांकि पीड़ित के शोर मचाने पर यह दोनों भाग गए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया और पूछताछ में पीड़ित व्यक्ति ने एक आरोपी को पहचानने की बात बताई जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए इस घटना का उद्भेदन किया गया।