बिहार के गया में पितृपक्ष मेला 28 से, पिंडदानियों को टेंट सीटी में मिलेंगी सभी सुविधाएं

बिहार के गया में पितृपक्ष मेला 28 से, पिंडदानियों को टेंट सीटी में मिलेंगी सभी सुविधाएं

पटना/गया (बिहार), 27 सितम्बर (हि.स.)। पितरों को मोक्ष देने वाली भूमि गया में 28 सितम्बर यानी गुरुवार से पितृपक्ष मेला शुरू होगा, जो आगामी 14 अक्टूबर तक चलेगा। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने आने वाले पिंडदानियों के लिए आकर्षक, सुंदर और मनमोहक टेंट सिटी का निर्माण कराया है। टेंट सिटी में आवासन, चिकित्सा, लॉकर, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। सिर्फ शुद्ध और स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन अल्प शुल्क में मिलेंगे।

जिला प्रशासन के मुताबिक एक साथ 25 सौ पिंडदानियों के ठहरने की व्यवस्था टेंट सिटी में हुई है। टेंट सिटी में कोई पिंडदानी आकर विश्राम कर सकते हैं। उनके लिए यहां उत्तम व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की सोच है कि गया आने वाले पिंडदानी हर स्तर के होते हैं। कई बार देखा गया है कि होटल व धर्मशाला में पिंडदानियों को जगह नहीं मिलने के कारण सड़क पर सो जाते थे लेकिन टेंट सिटी बनने के बाद ऐसा नहीं होगा। यहां पर्याप्त बेड की व्यवस्था की गई है। इससे पिंडदानी सड़क किनारे विश्राम नहीं करेंगे। जिला प्रशासन ने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि गांधी मैदान में आवासन के लिए बनाए गए टेंट सिटी का उपयोग अवश्य करें।

मिलेंगी ये सुविधाएं

– आवासन की व्यवस्था।
– समान रखने के लिए लाकर की व्यवस्था।
– मे आइ हेल्प यू काउंटर की व्यवस्था।
– सुरक्षा के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी गार्ड एवं सीसीटीवी की व्यवस्था।
– शुद्ध पेयजल की व्यवस्था।
– पर्याप्त चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था।
– टेंट सीटी में यात्रियों के गंगाजल।
– डीलक्स शौचालय की व्यवस्था।
– 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति।
– टेंट सिटी के अंदर जीविका एवं सुधा डेयरी के जरिए बिना शुल्क के शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था।
– प्रत्येक दिन शाम में मेलावधि में भजन-कीर्तन के साथ रामलीला।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें