पटना के जानीपुर दोहरे हत्याकांड का खुलाशा, एकतरफा प्यार में आशिक ने भाई-बहन की हत्या कर जलाया

पटना के जानीपुर दोहरे हत्याकांड का खुलाशा, एकतरफा प्यार में आशिक ने भाई-बहन की हत्या कर जलाया

पटना के जानीपुर दोहरे हत्याकांड का खुलाशा, एकतरफा प्यार में आशिक ने भाई-बहन की हत्या कर जलाया

पटना:  पटना जिला अन्तर्गत जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31 जुलाई को दो बच्चों की हत्या कर उन्हें जलाने के मामले को पटना पुलिस ने उद्धभेदन कर लिया है। सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया था।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार शाम पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31 जुलाई को मिले दो बच्चों के शव मामले का 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया गया है। एसआईटी टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है। प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई इस जघन्य हत्याकाण्ड में संलिप्त दो (02) अभियुक्तों शुभम कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा कि फॉरेंसिक जांच और शवों के पोस्टमार्टम के साथ ही गहन पूछताछ के बाद अभियुक्तों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। घटनास्थल से किरासन तेल की खाली बोतल और 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जलन व प्रतिशोध की भावना से आरोपित प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि शुभम ने एक दुकान से बोतल में केरोसिन तेल खरीदा और सीधे मृतक के घर की ओर गया। जब वह वहां पहुंचा, उस वक्त लड़की का भाई सो रहा था, जबकि लड़की जाग रही थी। शुभम ने पहले भाई को ईंट से कुचलकर मार डाला और फिर लड़की की भी निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी और घर का दरवाजा बंद कर दोनो आरोपित वहां से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इसी आक्रोश में शुभम ने रौशन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शुभम की सोच थी कि अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी। जिस दुकान से किरासन तेल खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी का घर घटनास्थल से करीब 3-4 किलोमीटर की दूरी पर है और वह पिछले एक हफ्ते से हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस अब चार्जशीट की तैयारी में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि घटना 31 जुलाई की है। भाई-बहन की हत्या के बाद शव को बेड पर रखकर जला दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। मृतकों की पहचान 14 वर्षीया अंजलि और 12 वर्षीय अंशु के रूप में हुई है। दोनों भाई बहन स्कूल से आने के बाद घर में थे।

मृतक बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने बताया था कि दोपहर 12 से डेढ़ बजे के बीच की यह घटना है। किसी ने दोनों को जलाकर मार डाला है। बच्चों की मां एम्स में सिक्योरिटी गार्ड है और पिता चुनाव आयोग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी की थी और जमकर हंगामा मचाया था। इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। घटना चौबीस घंटे बाद पटना पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है।

—————

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें