पटना के जज सहरसा में सड़क दुर्घटना के शिकार, अन्य तीन की मौत
Patna: पटना सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल हो गए हैं जबकि उनके पिता 65 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह, चाचा 60 वर्षीय नारद प्रसाद सिंह और चचेरे भाई 45 वर्षीय सचिन कुमार सिंह की मौत हो गई है. हादसा सहरसा में हुआ. जज का परिवार एक शादी समारोह से जुड़े शगुन-फलदान में गया था, उसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. पुलिस के अनुसार यह हादसा रविवार रात को हुआ.
जज का परिवार मधेपुरा जिले के शहजादपुर से फलदान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा था. शगुन के बाद वे लोग अपनी कार से सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास जज की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी.
हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि जज प्रफुल्ल सिंह सहित उनके कुछ अन्य संबधी घायल हो गए.
दर्दनाक हादसा सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास ये घटना घटी है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जज सहित अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.