Patna: नई सरकार बनते ही सबसे अधिक सुर्खियों में मेवालाल चौधरी ही रहे. गुरूवार को शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के दो घंटे बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर निशाना साधना शरू कर दिया है. वहीं राजद नेता अरूण यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश सरकार होली तक नहीं चल पायेगी.
राजद नेता अरूण यादव ने कहा कि विपक्ष के दबाव में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को बर्खास्त करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार होली नहीं माना पायेगी. उन्होंने मेवालाल के बहाने सीएम नीतीश की भी आलोचना की. बता दें कि गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद मेवालाल ने त्याग पत्र दिया है और सीएम की अनुशंसा पर राज्यपाल फागू चौहान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.