भोजपुर और बलिया को जोड़ने वाले महुली पीपा पुल लगाने का कार्य प्रारंभ

भोजपुर और बलिया को जोड़ने वाले महुली पीपा पुल लगाने का कार्य प्रारंभ

आरा: भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखण्ड के महुली गंगा नदी के घाट से भोजपुर और सारण जिलों को जोड़ने वाले पीपा पुल को फिर से लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।पीपा पुल को लगाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाइयां पूरी कर ली गई है और आगामी 15 नवम्बर से पीपा पुल को जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।बाढ़ को लेकर पीपा पुल को हर साल छः महीने के लिए खोल दिया जाता है और नवम्बर महीने में फिर से इसे लगाने का कार्य शुरू होता है।


एक बार फिर इस पीपा पुल को लगाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है।इस पुल को हटा दिए जाने के बाद भोजपुर और सारण जिलों को जोड़ने और लोगो के आवागमन का एकमात्र साधन नाव ही बचता है।गंगा नदी में बड़े स्तर पर जलवृद्धि के कारण नाव से आवागमन खतरे को निमंत्रण देता है।बड़हरा प्रखण्ड से जुड़े काफी संख्या में लोगो का आना जाना इस पीपा पुल के सहारे ही होता है।शादी,विवाह,सुख,दुख और नाते रिश्तेदारों के यहां आने जाने और व्यावसायिक एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से यह पुल काफी महत्व रखता है।यह पुल बड़हरा प्रखण्ड के गंगा उस पार बसे खवासपुर पंचायत को तो जोड़ता ही है साथ ही बिहार और उतरप्रदेश जैसे दो राज्यो को भी सीधे तौर पर जोड़ता है।भोजपुर से यूपी के बलिया जैसे जिले काफी नजदीक हो जाते हैं और महुली स्थित पीपा पुल के सहारे महज कुछ ही घण्टे में लोग यूपी के बलिया तक पहुंच जाते हैं।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता राम विलास यादव ने मंगलवार को बताया कि भोजपुर और सारण की बड़ी आबादी के आवागमन को ध्यान में रखते हुए 15 नवम्बर से पीपा पुल को लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा और 15 दिसंबर तक पीपा पुल को पूरी तरह तैयार कर इसे नागरिकों के आवागमन के लिए पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा।इस पुल के चालू होने के बाद बड़हरा के सरैंया, सिन्हा,मौजमपुर,महुली सहित दर्जनों गांवों के लोगो के साथ ही यूपी के बलिया,रानीगंज,बैरिया,सिताबदियारा सहित कई गांवों के लोगो को आवागमन का लाभ मिलेगा।महुली पीपा पुल को लगाने की खबर सुन भोजपुर और बलिया के लोगो मे खुशी की लहर है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें