Chhapra: संस्था लायंस क्लब का वार्षिक जिला 322 ई अधिवेशन इस बार लायंस क्लब छपरा सारण के तत्वावधान में शहर के राजेन्द्र सरोवर के समीप सामुदायिक भवन में 17 मार्च एवं 18 मार्च 2018 को आयोजित किया जाएगा. जिसमे जिला (बिहार एवं झारखंड) के लायंस इस अधिवेशन में शिरकत करेंगे.
लायंस क्लब छपरा और सारण के लिए गर्व की बात यह है कि शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक एवं उपजिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय पूरे जिला 322 ई (18-19)के लिए जिलापाल निर्वाचित होंगे.
यह जानकारी अधिवेशन के मीडिया चेयरपर्सन और लायंस क्लब छपरा सारण सदस्य लायन गणेश पाठक ने दी.