सारण एमएलसी चुनाव में लालू प्रसाद यादव को मिले सिर्फ 7 मत

सारण एमएलसी चुनाव में लालू प्रसाद यादव को मिले सिर्फ 7 मत

Chhapra: सारण स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना संपन्न हो चुकी है. मतगणना के उपरांत प्रथम वरीयता के मत से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है उन्हें 2819 मत मिले हैं. वही इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शामिल लालू प्रसाद यादव को 7 मत ही प्राप्त हुए हैं.

विधान परिषद् चुनाव: ई० सच्चिदानंद राय जीते, राजद दूसरे और भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर

MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत

गुरुवार को सुबह से ही मतगणना स्थल सारण प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बने ब्रजगृह के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी थी. दोपहर करीब 2:00 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट होने लगी जिलाधिकारी राजेश मीणा ने विजय प्रत्याशी की जानकारी दी.

साथ ही साथ मतगणना के उपरांत प्राप्त मतों की सूची भी जारी की गई. जिसमें विजय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय को 2819, राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन 1982 को भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को 254, कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 एवं लालू प्रसाद यादव को 7 मत प्राप्त हुए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें