जदयू ने लखीसराय में अमित शाह की जनसभा को विफल करार दिया

जदयू ने लखीसराय में अमित शाह की जनसभा को विफल करार दिया

पटना, 29 जून (हि.स.)। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को विफल करार दिया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बावजूद भी अमित शाह की जनसभा का फ्लाॅप होना भाजपा के प्रति बिहार की जनता में व्याप्त आक्रोश का ताजा सबूत है।

प्रदेश अध्यक्ष ने आज यहां कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के तमाम बडे़ नेताओं ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। विगत कई महीनों से लखीसराय समेत बिहार की जनता को बरगलाकर भीड़ जुटाने की योजना पर भाजपा के लोग कार्य कर रहे थे लेकिन इनका प्रयास औंधे मुंह गिर गया। इससे साफ संकेत मिलता है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर भाजपा का खाता खुलना नामुमकिन है।

कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह घबराहट में भाषाई सन्तुलन खो चुके हैं और अपने संबोधन में मुख्यमंत्री का अपमान किया जो सीधे तौर पर पूरे बिहार का अपमान है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जनसभा में एक बार फिर जुमलों का बौछार करने का काम किया है। राज्य सरकार की योजनाओं को भी केंद्र का नाम देकर दुष्प्रचार करने का काम किया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें