पटना, 6 जून (हि.स.)। उमस और गर्मी के बीच राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह माैसम ने करवट ली। सुबह खिली धूप के बाद काले बादल छा गए और थाेड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी।

सुबह 10 बजे के बाद लगभग आधे घंटे के लिए झमाझम बारिश हुई। हालांकि, कुछ समय बाद ही धूप निकल गयी, जिससे दोबारा उमस और गर्मी का एहसास हाेने लगा।
इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि यह अलर्ट अगले कुछ घंटों तक प्रभावी रहेगा और खासकर उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं।

पटना, गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, भागलपुर, और पूर्णिया समेत लगभग एक दर्जन जिलों में वज्रपात(आकाशीय बिजली) गिरने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से खुले स्थानों, खेतों, पेड़ों के नीचे या ऊंची इमारतों के पास नहीं रुकने की सलाह दी है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जनता से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम न करें और अपने मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें।






