केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा में एडी कोवेरियंस टावर स्थापित करेगा इसरो

केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा में एडी कोवेरियंस टावर स्थापित करेगा इसरो

समस्तीपुर, 27 जून (हि.स.)। भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) से जुड़ा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा में एक उच्च-रिज़ॉल्यूशन एडी कोवेरियंस (ईसी) टावर स्थापित करेगा।

इस पहल का उद्देश्य कृषि और जलवायु अध्ययन के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले फ्लक्स डेटासेट उत्पन्न करना और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है, जो चल रहे और भविष्य के अंतरिक्ष-आधारित कृषि मिशनों का समर्थन करेगा।

इसका उद्देश्य कार्बन और जल प्रवाह निगरानी करना है। यह कार्बन और जल प्रवाह की निगरानी में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोगी अनुसंधान को मजबूत करेगा। फसल उत्पादकता का अनुमान लगाने और भूमि-वायुमंडल अंतःक्रिया अध्ययन के लिए डेटा उत्पन्न करेगा।

ईसी टावर से उत्पन्न डेटा का कई उपयोग है। यह ग्रॉस प्राथमिक उत्पादकता (जीपीपी) और शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता (एनपीपी) विश्लेषण का काम करेगा। जीपीपी और एनपीपी के विश्लेषण के लिए उच्च आवृत्ति और सटीक डेटा देगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें