Patna: सूबे की राजधानी पटना में रविवार सुबह करीब रिटायर्ड आइजी की बेटी ने म्यूजियम के सामने स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी.
मृतक की सोमवार को किशनगंज के डीएम से शादी तय थी. जिसके लिए तिलक की रस्म हो चुकी थी. लड़की का नाम डॉक्टर स्निग्धा है. जो सेवानिवृत्त आइजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी थीं. सेवानिवृत्त आइजी पटेल नगर के स्नेह लेन में रहते हैं.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि डॉक्टर स्निग्धा रविवार की सुबह ही ड्राइवर के साथ उदयगिरी अपार्टमेंट आई थीं.
घटना की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौक़े पर पहुंचे अपार्टमेंट की छत से डॉक्टर स्निग्धा का मोबाइल, कुर्सी और स्टूल बरामद की गई है.
इस घटना को लेकर पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि घटना में कई एंगल से जांच की जा रही है. साथ ही एफएसएल की टीम को जांच के लिए लगाया गया है.
शादी से एक दिन पहले पहले आत्महत्या की बात पर मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है.