गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया ITBP कैंप का उद्घाटन

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया ITBP कैंप का उद्घाटन

Chhapra: गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को छपरा पहुंचे. गृहमंत्री में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छठी वाहिनी के जलालपुर स्थित मुख्यालय का उद्घाटन किया.

गृह मंत्री के साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक सीएन गुप्ता और विधान पार्षद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बताते चले कि गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर दो हज़ार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. वही डीएसपी स्तर के छह पदाधिकारी को सुरक्षा में लगाये गए थे. कार्यक्रम स्थल से पहले ड्राप गेट का निर्माण कराया गया था. साथ ही जगह जगह सुरक्षा जांच भी की गई. सभा में पहुँचने वाले आमलोगों के लिए अलग से गेट बनाया गया था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें