Chhapra/Ara: छपरा-आरा पुल समेत छपरा और आरा में बालू के ट्रकों से लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू की है. गुरुवार को पुल निर्माण निगम लिमिटेड के सीएमडी जितेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोइलवर में सारण और शाहाबाद प्रमंडल के डीआईजी, डीएम और एसपी के साथ बैठक हुई.
बैठक में जाम की समस्या से निपटने के उपायों पर चर्चा की गयी. सरण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि छपरा-आरा पुल पर वाहनों को खड़ी अवस्था में ना रखने का निर्णय लिया गया. इससे पुल को क्षति पहुंचती है. वही आरा-छपरा पुल के दोनों ओर दो चेक पोस्ट बनाये जायेंगे ताकि पुल पर ट्रकों को खड़े होने से रोका जा सके. वही छपरा शहर में ट्रकों के लिए वन वे की व्यवस्था की जाएगी ताकि जाम ना लगे.
इसके साथ ही सड़कों के निर्माण में तेजी लाने पर भी चर्चा की गयी ताकि उससे जाम की समस्या उत्पन्न ना हो और वाहनों को आने जाने में सुगमता हो.
File Photo







