सीवान में टूटा गंडक नदी का बांध, कई घरों में घुसा पानी

सीवान में टूटा गंडक नदी का बांध, कई घरों में घुसा पानी

पटना, 15 जून (हि.स.)। बिहार के सीवान जिले में लकड़ी नबीगंज प्रखण्ड के खवासपुर गांव में गंडक नदी का बांध गुरुवार दोपहर टूट गया। बांध के टूटने से गांव के कई घरों में बांध का पानी घुस गया है। पूरे इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। लगातार पानी के धार से मिट्टी का कटाव हो रहा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग का राहत कार्य जारी है। गंडक विभाग के एसडीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर टूटे हुए बांध का जायजा लिया है।

बताया जाता है कि पानी का दबाव बढ़ने से बांध टूट गया है और पानी का बहाव तेजी से गांव की ओर होने लगा है। गांव में पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। एसडीओ को अंदेशा है कि किसी असामाजिक तत्व ने जान-बूझकर नहर के बांध को काट दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि नहर के बांध को चूहे ने काट दिया है। बताया जा रहा कि अगर विभाग की ओर से जल्द ही इस बांध की मरम्मत नहीं कराई तो कई और गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं और फसल बर्बाद हो सकती है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें