Patna: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन हो गया है. नरेंद्र सिंह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने सोमवार की सुबह पटना के निजी अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है.
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमीत कुमार सिंह बिहार सरकार में मंत्री हैं. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक जिले जमुई में भी शोक की लहर दौड़ गई.
नरेंद्र सिंह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और काफी दिनों से पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे.
उनके निधन के बाद नेताओं ने गहरी शोक-संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र सिंह के निधन पर गहरी संवेदना जताई है. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं उनके निधन से मर्माहत हूं. उन्होंने मेरे साथ मंत्रिमंडल में सहयोगी के तौर पर काम किया था. नरेंद्र सिंह के निधन के बाद नीतीश कुमार ने उनके पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री सुमीत कुमार सिंह से भी फोन पर बात की. नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.