नालंदा जिले में राजगीर पैसेंजर मेमू ट्रेन से अबैध शराब बरामद तीन तस्कर गिरफतार
नालंदा: जिले में राजगीर रेलवे स्टेशन में रविवार की सुबह राजगीर रेल थाना पुलिस ने अबैध शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को शराब के साथ हिरासत में लेकर मंडल कारा बिहारशरीफ भेज दिया है।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिली कि राजगीर पैसेंजर मेमू ट्रेन से शराब खेप लाई जा रही है। जिसके बाद राजगीर रेल थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई।
ट्रेन से तीन महिला समेत पांच लोग बड़े-बड़े कार्टन लेकर राजगीर रेलवे स्टेशन के पलेटफार्म पर उतरें।टीम ने कार्टन की तलाशी ली। कार्टन में चूड़ी और खिलौनों के नीचे अंग्रेजी शराब की खेप छिपी थी। टीम ने शराब जब्त करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि बोगी संख्या 258458 से धंधेबाज खेप लाए थे।कार्टन से कुल 102.375 लीटर अंग्रजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार धंधेबाजों में नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र निवासी गौरव कुमार, बड़गांव निवासी लवली देवी, पचवाड़ा निवासी लालो देवी, उषा देवी और रामप्रवेश कुमार शामिल हैं।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना पर शराब बरामद हुई हैं।
छापेमारी उत्पाद थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के नेतृत्व में की गई है। टीम में दारोगा श्वेता सिन्हा, प्रियंका कुमारी, आरक्षी अमरेश कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव में छापेमारी कर 29.975 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए, धंधेबाज महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। एक धंधेबाज विक्रम कुमार फरार होने में सफल रहा। शराब बरामद होने के बाद आरोपित के घर के कमरे को सील कर दिया गया है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.