भागलपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में मंगलवार को आग लगने से एक मुर्गी फॉर्म जल कर राख हो गयी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मुर्गी फॉर्म के मालिक शंकर भगत ने फॉर्म के बगल के गेहूं के खेत में पुआल जला रहा था, तभी एक चिन्गारी मुर्गी फॉर्म पर जा गिरा और देखते-देखते हीं आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे फॉर्म के अंदर लगभग 3600 मुर्गी, 40 पैकेट मुर्गी का चारा सहित सभी समान जल कर राख हो गया।

ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने की कोशिश की गई और जगदीशपुर पुलिस को सूचना दिया। जगदीशपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की छोटी अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब एक घंटे के बाद अग्निशमन की बड़ी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
