Patna: बिहार के राजगीर में निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण प्रसिद्द अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि अल्प समय में फ़िल्म जगत में बिहार का नाम रोशन करने वाले सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण किया जाए.
उन्होंने अपने लगन और कठिन परिश्रम से अल्प समय में ही देश के फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ बिहार का नाम पूरे देश में रोशन किया है. उनके नाम पर फिल्म सिटी का नामकरण होने से उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा कला एवं अभिनय के क्षेत्र में युवाओं को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.






