दरभंगा: महिला एसआई ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

दरभंगा: महिला एसआई ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

पटना/दरभंगा: बिहार में दरभंगा शहर के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु एसआई लक्ष्मी कुमारी ने गुरुवार रात 12 से 2 बजे के बीच अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली सिर में मारी गई है।

घटना श्यामा माई मंदिर परिसर स्थित पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए क्वार्टर में हुई है। इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय मिली जब मृतका लक्ष्मी कुमारी की साथी और प्रशिक्षु एसआई ड्यूटी समाप्त होने पर अपने क्वार्टर पर गई। कमरा अंदर से बंद था।

दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब लक्ष्मी ने कमरा नहीं खोला तो उसने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी। इसके बाद थाना पुलिस ने वहां जाकर कमरा खोला तो जमीन पर प्रशिक्षु एसआई लाश पड़ी हुई थी। दाहिने हाथ में सर्विस रिवॉल्वर थी। वह अविवाहित थी। शादी के लिए बातचीत चल रही थी।

जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई। साथियों ने बताया कि हाल ही में उन्होंने स्कूटी ली थी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें