छपरा से बलिया रूट की कई ट्रेन 17 से 25 दिसंबर तक रद्द, कई के मार्ग बदले

छपरा से बलिया रूट की कई ट्रेन 17 से 25 दिसंबर तक रद्द, कई के मार्ग बदले

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के छपरा-बलिया रेल खण्ड पर चलने वाले कई ट्रेन को निरस्त करते हुए कई ट्रेनों के परिचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि छपरा बलिया रेलखंड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में गौतमस्थान स्टेशन पर प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य कराये जाने के कारण 17 से 25 दिसम्बर 2021 तक निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– छपरा से 18 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– दिल्ली से 19 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– छपरा से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– सीवान से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन

– जयनगर से 17, 19 एवं 24 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

– अमृतसर से 17, 19, 22 एवं 24 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

– नई दिल्ली से 16 एवं 18 से 23 दिसम्बर 2021 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

– दरभंगा से 18 एवं 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

– अहमदाबाद से 22 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

– गोंडिया से 21 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

– डा अम्बेडकरनगर जं0 से 23 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 19305 डा अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे पर गाड़ियों का नियंत्रण

– 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 17 एवं 19 दिसम्बर 2021 को 50 मिनट एवं 21 दिसम्बर 2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

– 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 17 दिसम्बर,2021 को 30 मिनट, 22 दिसम्बर को 45 मिनट एवं 24 दिसम्बर,2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

– 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 18 दिसम्बर 2021 को 25 मिनट एवं 20 दिसम्बर 2021 को 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

– 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 25 दिसम्बर,2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– सूरत से 15 से 24 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट की जायेगी एवं यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

– छपरा से 17 से 25 दिसम्बर 2021 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस बलिया से चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.

– सियालदह से 16 से 24 दिसम्बर 2021 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी. यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.

– बलिया से 17 से 25 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा स्टेषन से चलाई जायेगी. यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

रि-शिड्यूलिंग

– आजमगढ़ से 21 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़़ से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

– छपरा़ से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें