पटना/किशनगंज: उतर बिहार के सीमांचल किशनगंज, पूर्णिया, अररिया सहित कटिहार में सुबह 7.55 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके की तीव्रता कम रही. इसी तरह के आसपास की तीव्रता किशनगंज जिला में भी महसूस हुयी. किन्तु यहा कोई नुकसान की खबर नही है.
भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर राज्य असम में था. जिसकी तीव्रता 6.4 थी.
इसे भी पढ़ें: असमः 6.4 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की आशंका